सोमवार का दिन एंटेरटेनमेंट की दुनिया के लिए रोमांच भरा रहा. सीरियल अनुपमा से अनुपमा और अनुज के रोमांस की वीडियो और फोटोज वायरल हुईं. वहीं तुनिशा शर्मा मामले में नए मोड़ आए. इस केस की सुनवाई में एक नए शख्स के नाम का खुलासा हुआ, जिससे एक्ट्रेस ने मौत से 15 मिनट पहले बात की थी. और क्या-क्या बॉलीवुड, टीवी, हॉलीवुड, साउथ और भोजपुरी सिनेमा में हुआ, जानें फिल्म रैप में.
3 फुट के अब्दू रोजिक को लेकर बड़ी खबर, फिनाले से पहले Bigg Boss 16 को कहेंगे अलविदा! फैंस शॉक्ड
बिग बॉस फैंस के लिए बुरी खबर है. सुनने में आया है सबके चहेते अब्दू रोजिक शो को अलविदा कहने वाले हैं. अब्दू के फैंस जरूर ये खबर सुनकर शॉक्ड हो गए होंगे. हालांकि इस न्यूज में कितनी सच्चाई है इसकी हम पुष्टि नहीं करते हैं. बिग बॉस फैनक्लब पर अब्दू के रियलिटी शो को गुडबाय कहने की खबर आग की तरह फैल रही है.
तुनिशा शर्मा के सुसाइड केस में आज मुंबई के कोर्ट में सुनवाई हुई. इस सुनवाई के दौरान एक्ट्रेस की जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ. कोर्ट में बताया गया कि शीजान खान से ब्रेकअप के बाद तुनिशा की जिंदगी में अली नाम का शख्स आया था. इस शख्स से ही तुनिशा ने अपनी जिंदगी के आखिरी 15 मिनट में अली से बात की थी. अली के साथ तुनिशा के दोस्ती की खबर उनकी मां को भी थी.
Anupamaa: पहली बार इंटीमेट हुए अनुपमा-अनुज, कपल ने किया पैशनेट Kiss, शो को TRP में मिलेगा फायदा?
मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा ट्रेंड कर रहा है. शो में प्यार की भरमार होती दिख रही है. जिस पल का फैंस को बेसब्री से इंतजार था, आखिरकार वो एपिसोड आ ही गया. अनुपमा और अनुज रोमांटिक हुए हैं. उनके बीच की दमदार केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है. अनुपमा और अनुज की रोमांटिक क्लिप्स और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
ये हैं मोहब्बतें सीरियल फेम रुहानिका धवन ने महज 15 साल की उम्र में करोड़ों का घर अपने नाम कर मिसाल कायम कर दी है. लेकिन छोटी सी उम्र में मिले इस फेम के साथ रूहानिका को सिर्फ बधाई संदेश ही नहीं बल्कि कई ताने भी मिले हैं. रुहानिका की मां पर कई तरह के आरोप लगाए गए, जिनमें एक है, चाइल्ड लेबर का. लेकिन एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया कि उन पर कोई दबाव नहीं था, ये उनकी मां की सूझबूझ का नतीजा था.
एक सितारा जो चमका फिर औंधे मुंह गिरा...गिरकर उठा और संभलने की कोशिश में फिर से उसने जीरो से शुरुआत की. सवाल ये है दोबारा करियर संवारने निकले इस शख्स को क्या कामयाबी हासिल हुई? यहां बात हो रही है इंडियन आइडल सीजन 13 के कंटेस्टेंट रहे विनीत सिंह की. बीते वीकेंड विनीत सिंह सिंगिंग रियलिटी शो से बाहर हो चुके हैं. वे शो की ट्रॉफी अपने नाम करने से चूके. टॉप 8 में जगह नहीं बना पाए.