scorecardresearch
 

Film Wrap: अरबाज खान के परिवार ने मनाया नई दुल्हन का बर्थडे, रिलीज हुई 'मैं अटल हूं'

मनोरंजन की दुनिया में शुक्रवार का दिन रोमांच भरा था. इस दिन अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान सुर्खियों में बने रहे. पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मैं अटल हूं' भी इसी दिन रिलीज हुई. एक्ट्रेस नयनतारा और अक्षरा सिंह भी अपने वीडियो के चलते चर्चा में आईं. बॉलीवुड, टेलीविजन, साउथ सिनेमा संग मनोरंजन की बड़ी खबरों के लिए पढ़ें फिल्म रैप.

Advertisement
X
अरबाज खान, शूरा खान, पंकज त्रिपाठी
अरबाज खान, शूरा खान, पंकज त्रिपाठी

मनोरंजन की दुनिया में शुक्रवार का दिन रोमांच भरा था. इस दिन अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान सुर्खियों में बने रहे. शूरा ने अरबाज के परिवार संग अपना 31वां जन्मदिन मनाया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाईं. वहीं पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मैं अटल हूं' भी इसी दिन रिलीज हुई. एक्ट्रेस नयनतारा और अक्षरा सिंह भी अपने वीडियो के चलते चर्चा में आईं. बॉलीवुड, टेलीविजन, साउथ सिनेमा संग मनोरंजन की बड़ी खबरों के लिए पढ़ें फिल्म रैप.

Advertisement

31 की हुईं शूरा, खान परिवार ने धूमधाम से मनाया बर्थडे, सलमान ने स्वैग में ली एंट्री

18 जनवरी को अरबाज खान की दूसरी वाइफ शूरा खान 31 साल की हो गईं. खान परिवार ने धूमधाम से नई बहू के बर्थडे का जश्न मनाया. इस मौके पर अरबाज और शूरा एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले नजर आए. 

Main Atal Hoon Review: बढ़िया कहानी के बावजूद असरदार नहीं है पंकज त्रिपाठी की 'मैं अटल हूं'

पंकज त्रिपाठी, डायरेक्टर रवि जाधव के साथ मिलकर अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक लेकर आए हैं. बड़े पर्दे पर आज रिलीज हुई इस फिल्म का नाम है- 'मैं अटल हूं'. ये फिल्म भारत के 10वें प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी की जिंदगी के अलग-अलग और अहम पहलुओं को दर्शाती है. कैसी है फिल्म जानने के लिए पढ़ें रिव्यू.

Advertisement


TV के 'राम' ने खींचे छोटे भाई के कान, 'लक्ष्मण' ने मांगी माफी, मजेदार है Video

देशभर के लोग इस ऐतिहासिक पल का गवाह के लिए तैयार हैं. रामायण शो के राम (अरुण गोविल), सीता (दीपिका चिखलिया) और लक्ष्मण (सुनील लहरी) भी अयोध्या पहुंचकर राम भक्ती में रमे दिख रहे हैं. 

Annapoorani Film Controversy: 'जय श्रीराम' से शुरू नयनतारा का माफीनामा, बोलीं- अनजाने में आप लोगों की भावनाएं हुईं आहत

नयनतारा की फिल्म 'अन्नपूर्णी' पर हाल ही में काफी विवाद हुआ. इस विवाद के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से इस फिल्म को हटा लिया गया. अब नयनतारा ने इस पूरे विवाद के लिए, सोशल मीडिया पर नोट लिखते हुए माफी मांगी है. उन्होंने एक नोट लिखकर अपना पक्ष रखा है. 

Akshara Singh ने माना Pawan Singh की पत्नी से हुई थी बात, 3 महीने की प्रेग्नेंसी के आरोप का दिया जवाब

अक्षरा सिंह पर पवन सिंह की पत्नी ने आरोप लगाया था कि एक्टर के शादीशुदा होने के बावजूद वो उनके साथ रिश्ते में थीं. इतना ही नहीं, अक्षरा, पवन के बच्चे की मां भी बनने वाली थीं. लेकिन उन्होंने पवन का बच्चा गिरा दिया और उसे दुनिया में नहीं आने दिया. इसका जवाब अब अक्षरा ने दिया है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement