scorecardresearch
 

Film Wrap: नितिन देसाई की मौत से सदमे में बॉलीवुड, अक्षय कुमार ने टाला OMG 2 का ट्रेलर

फिल्म रैप में देखें बुधवार के दिन फिल्मी दुनिया में क्या हुआ खास. इंडस्ट्री सेे बुरी खबर सुनने को मिली. आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई अपने कमरे में मृत पाए गए. बॉलीवुड के मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने पैसों की तंगी के कारण खुदकुशी कर ली है. उन्होंने देवदास, लगान, जोधा अकबर और हम दिल दे चुके सनम जैसी मशहूर फिल्मों का सेट डिजाइन किया था.

Advertisement
X
फिल्म रैप: नितिन देसाई, अक्षय कुमार
फिल्म रैप: नितिन देसाई, अक्षय कुमार

हिंदी सिनेमा से एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है. बॉलीवुड के मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने सुसाइड कर लिया है. नितिन ने बुधवार की सुबह आत्महत्या कर ली. उनकी मौत की खबर सामने आते ही हर कोई हैरान है. सिनेमा जगत में सन्नाटा पसर गया है. नितिन देसाई के सुसाइड की खबर से बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को गहरा सदमा लगा है. उनकी मौत पर दुख जताते हुए अक्षय ने अपनी फिल्म के ट्रेलर रिलीज को टाल दिया है. बुधवार को उनकी फिल्म ओएमजी 2 का ट्रेलर जारी किया जाने वाला था, लेकिन नितिन को श्रद्धांजलि देते हुए, अक्षय ने ये फैसला लिया है. फिल्म रैप में देखें बुधवार के दिन फिल्मी दुनिया में क्या हुआ खास. 

Advertisement

Jailer Trailer Release: धुआंधार अंदाज, रजनीकांत ने लूटी महफ‍िल, होश उड़ाने आ गए थलाइवा

साउथ के मेगास्टार रजनीकांत का जादू एक बार फिर फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. एक्टर की नई फिल्म जेलर का ट्रेलर रिलीज हो गया है. एक्टर फिर से पुलिसवाले के रोल में छा जाने को तैयार हैं. वहीं, जनता उनके अंदाज की दीवानी हुई जा रही है. फिल्म में रजनीकांत के साथ राम्या कृष्णन हैं, इस जोड़ी को भी खूब प्यार मिल रहा है.

Nitin Desai Suicide: कमरा लॉक था, रस्सी पर लटके हुए थे नितिन देसाई... बॉडीगार्ड ने खोले सुसाइड स्पॉट के कई राज
 
Nitin Desai Suicide: हिंदी सिनेमा से एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है. बॉलीवुड के मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने सुसाइड कर लिया है. नितिन ने बुधवार की सुबह आत्महत्या कर ली. उनकी मौत की खबर सामने आते ही हर कोई हैरान है. सिनेमा जगत में सन्नाटा पसर गया है. 

Advertisement

नितिन देसाई की मौत से सदमे में इंडस्ट्री, अक्षय कुमार ने टाल दिया OMG 2 की ट्रेलर रिलीज

नितिन देसाई की मौत ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को शॉक में डाल दिया है. नितिन ने बुधवार की सुबह आत्महत्या कर ली. उनकी मौत की खबर से सिनेमा जगत में सन्नाटा पसर गया है. वहीं बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार पर भी उनकी मौत का गहरा असर पड़ा है. आज ही उनकी फिल्म ओएमजी 2 का ट्रेलर रिलीज होने वाला था, जिसे उन्होंने टाल दिया है. 

BB OTT 2: आलिया हुईं इंप्रेस, TV की बहू ने किया सपोर्ट, फिनाले में इतिहास रचेंगे एल्विश यादव?
सिस्टम... सिस्टम... सिस्टम... आप किस सिस्टम पर काम रहे हैं. वो तो हम नहीं बता सकते. पर हां आजकल बिग बॉस के घर में किसका सिस्टम चल रहा वो बच्चा-बच्चा जानता है. इतना पढ़ने के बाद एल्विश यादव के अलावा किसी और का नाम सोचना भी गुनाह है. सही बोला ना? इस बार बात एल्विश की हो रही है. इसलिए कोई भी बात अधूरी छोड़कर नहीं जाएंगे. चलो फिर शुरू करते हैं कहानी... 
 

180 करोड़ के कर्ज में डूबे थे आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई, सामने आई सुसाइड की इनसाइड स्टोरी
अपनी कला से हिंदी फिल्मों के सेट पर चार चांद लगाने वाले मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई ने सुसाइड करके हर किसी को हैरान कर दिया है. उन्होंने बुधवार की सुबह फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. नितिन देसाई ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सेट्स डिजाइन किए थे. उनकी मौत ने फैंस और सेलेब्स की आंखों को नम कर दिया. नितिन की मौत को लेकर अब एक बड़ी जानकारी सामने आई है. पता चला है कि नितिन पर करोड़ों का कर्ज था.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement