मनोरंजन की दुनिया में रविवार के दिन काफी कुछ हुआ. आशीष विद्यार्थी अभी भी अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने बताया कि पहली पत्नी से तलाक पर उनके बेटे अर्थ का रिएक्शन कैसा था. दूसरी तरफ शाहिद कपूर ने बताया कि पत्नी मीरा राजपूत संग शादी से पहले उनके घर में 2 चम्मच और एक प्लेट थे. बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी खबरों को पढ़ें हमारे फिल्म रैप में.
कटरीना की इस आदत से चिढ़ते हैं पति विक्की, बोले- मैं बचना चाहता हूं
आजतक से बातचीत में विक्की कौशल से पूछा गया कि कटरीना की कौन-सी बात हटके है और किस आदत से वो बचके रहना चाहते हैं? इसपर एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक बड़ी बात का खुलासा किया.
'2 चम्मच- 1 प्लेट', शादी से पहले इस हाल में रहते थे शाहिद, बीवी ने बदली जिंदगी
मीरा राजपूत से शादी करने के बाद शाहिद की जिंदगी काफी बदल गई है. एक्टर कई मौकों पर इस बारे में बात कर चुके हैं.
57 साल के एक्टर ने की दूसरी शादी, बताया पहली पत्नी से तलाक पर कैसा था बेटे का रिएक्शन?
कुछ दिनों पहले बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर आशीष विद्यार्थी ने 57 साल की उम्र में दूसरी शादी की है. अब उन्होंने नए इंटरव्यू में बताया कि पहली बीवी से तलाक के बारे में उन्होंने बेटे अर्थ को कैसे बताया था. साथ ही बेटे का रिएक्शन क्या था.
700 ऑडिशन दिए, उम्र बनी मुसीबत, हीरो बनने के लिए एक्टर ने बेले पापड़
अंकुर वर्मा ने हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा की वेब सीरीज दहाड़ से अपना OTT डेब्यू किया है. अंकुर के रोल और एक्टिंग को काफी सराहना भी मिली.
Nithin Gopi Died: मशहूर कन्नड़ एक्टर की हार्ट अटैक से मौत, 39 की उम्र में ली अंतिम सांस
कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से एक दिल दुखाने वाली खबर सामने आई है. कन्नड़ सिनेमा के फेमस एक्टर नितिन गोपी का निधन हो गया है. शुक्रवार (2 जून) की सुबह हार्ट अटैक आने से 39 साल के एक्टर की जान चली गई. नितिन के अचानक निधन से उनकी फैमिली को गहरा सदमा लगा है. फैंस भी उन्हें भारी मन और नम आंखों से याद कर रहे हैं.