फिल्म रैप के जरिए जानिए शुक्रवार के दिन फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. ड्रग्स कनेक्श्न को लेकर एक्ट्रेस ने NCB ने कई सवाल किए. हालांकि ड्रग्स का सेवन करने से अनन्या ने साफ इनकार किया है. अब अनन्या से सोमवार को फिर से पूछताछ होगी. इसके अलावा रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दोनों ही जल्द अपनी टीम बनाते नजर आएंगे.
सुधा चंद्रन से मांगी CISF और केंद्र मिनिस्टर ने माफी, एयरपोर्ट पर हुई थी असुविधा
सुधा चंद्रन नेवीडियो पोस्ट कर एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी को दुरुस्त करने और व्यवस्था को बदलने की अपील की थी. साथ ही CISF की वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा, इसके बारे में भी जानकारी दी थी. अब सुधा चंद्रन के वीडियो पर CISF समेत केंद्र मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने माफी मांगी है.
कैमरे में कैद हुआ जाह्नवी कपूर का Oops मोमेंट्स, वायरल हुआ वीडियो
जाह्नवी की फैन फॉलोइंग भी आए दिन बढ़ती जा रही है. उनकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे ऊप्स मोमेंट्स की इम्बैरसिंग सिचुएशन में नजर आ रही हैं.
2 दिन में 6 घंटे की पूछताछ, अनन्या को सोमवार फिर NCB ने किया तलब
Ananya Panday NCB Questioning Updates: आर्यन खान संग अनन्या की ड्रग्स चैट को लेकर दूसरे दिन की पूछताछ खत्म हो गई है. एनसीबी ने अनन्या पांडे से 4 घंटे तक पूछताछ की. ड्रग्स कनेक्श्न को लेकर एक्ट्रेस ने NCB ने कई सवाल किए. हालांकि ड्रग्स का सेवन करने से अनन्या ने साफ इंकार किया है. अब अनन्या से सोमवार को फिर से पूछताछ होगी.
प्रोड्यूसर ने Urfi Javed पर डाला बोल्ड सीन देने का प्रेशर, सुसाइड करना चाहती थीं एक्ट्रेस
एक्ट्रेस उर्फी जावेद मौजूदा समय में अपने बोल्ड आउटफिट्स को लेकर सुर्खियों में हैं. कुछ समय पहले वे अपने एयरपोर्ट लुक की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई थीं और उन्होंने ट्रोल्स को जवाब भी दिया था. अब एक्ट्रेस ने हालिया इंटरव्यू के दौरान अपने साथ एक वेब सीरीज की शूटिंग के वक्त हुए दुर्व्यवहार के बारे में खुलासा किया है.
क्रिकेट की दुनिया में दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की एंट्री, जल्द खरीदेंगे IPL टीम
रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दोनों ही जल्द अपनी टीम बनाते नजर आएंगे. कहा जा रहा है कि टीम की बिडिंग की शुरुआत 25 अक्टूबर से होगी. दो सबसे बड़े बिडर्स को टीम के राइट्स मिलेंगे.
BB: क्या बाइसेक्सुअल हैं Ieshaan Sehgaal? Miesha Iyer ने पूछा सेक्सुअलिटी पर सवाल
बिग बॉस 15 में पहली लव स्टोरी ईशान सहगल और माइशा अय्यर की बनी. दोनों शो में अक्सर रोमांटिक होते नजर आते हैं. पर अब ऐसा लगता है कि ईशान और माइशा की लव स्टोरी के बीच पेंच फंस गया है. ईशान की सेक्सुअलिटी पर बात की जा रही है. माइशा को ईशान की सेक्सुअलिटी पर शक हो रहा है कि वे बाइसेक्सुअल तो नहीं.
Srishty Rode ने शेयर की Topless तस्वीरें, समंदर किनारे कर रहीं रिलैक्स
टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े गोवा में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. वे इस ट्रिप की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर लगातार शेयर कर रही हैं. सृष्टि रोड़े की कुछ ग्लैमरस तस्वीरों की चर्चा हो रही है. इनमें एक्ट्रेस टॉपलेस नजर आईं.