scorecardresearch
 

Film Wrap: सैफ की वेब सीरीज तांडव पर बवाल, बिग बॉस में बढ़ीं घरवालों की मुश्किलें

फिल्म रैप के जरिए जानिए कि फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

Advertisement
X
सैफ अली खान
सैफ अली खान

फिल्म रैप के जरिए जानिए कि फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया की मल्टी-स्टारर वेब सीरीज तांडव को लेकर बड़ा बवाल छिड़ा हुआ है. वीकेंड का वार में सलमान खान ने बताया था कि बिग बॉस 14 में कंटेस्टेंट्स ने अब तक शो को बहुत हल्के में लिया था. अब उनके लिए यह भारी पड़ने वाला है. अब उनके लिए यह भारी पड़ने वाला है.

Advertisement

सैफ अली खान की सीरीज पर शहर-शहर 'तांडव', सूचना प्रसारण मंत्रालय ले सकता है एक्शन!

सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया की मल्टी-स्टारर वेब सीरीज तांडव को लेकर बड़ा बवाल छिड़ा हुआ है. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि OTT पर परोसे जा रहे आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय अलर्ट हो गया है. 

बिग बॉस ने किया घरवालों का जीना मुश्किल, राशन-कपड़े सब चला गया

वीकेंड का वार में सलमान खान ने बताया था कि बिग बॉस 14 में कंटेस्टेंट्स ने अब तक शो को बहुत हल्के में लिया था. अब उनके लिए यह भारी पड़ने वाला है. अब उनके लिए यह भारी पड़ने वाला है. शो का प्रोमो रिलीज किया गया है जिसमें बिग बॉस के घर से घरवालों का पूरा राशन ले ल‍िया गया है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

जब अपनी शादी में स्टेज से भाग गए थे कपिल शर्मा, मजेदार है किस्सा

द कपिल शर्मा शो में महमानों के आने का सिलसिला जारी है और हर हफ्ते कोई ना कोई मेहमान कपिल शर्मा के शो में दस्तक देता है. इस दौरान कपिल शर्मा सेलेब्स से उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े रोचक सवाल पूछते नजर आते हैं. हाल ही में हाल ही में शो में राज बब्बर और जया प्रदा ने शिरकत की.

चर्चा में दिशा पाटनी का आर्म वॉर्मर स्वेटर, 1200 रुपये में खरीद सकते हैं आप

एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपने फैशन सैंस से सुर्खियां बटोरती रहती हैं. उनकी बिकिनी फोटोज भी अक्सर वायरल होती हैं. सोमवार को एक्ट्रेस को स्पॉट किया गया. इस दौरान का उनका आउटफिट खबरों में बना हुआ है. दिशा पाटनी आर्म वॉर्मर स्वेटर पहने दिख रही हैं. आर्म वॉर्मर के साथ दिशा ने व्हाइट कलर का ऑफ शोल्डर टॉप और ब्लैक ट्राउजर कैरी किया है.

टीवी शो में जिया खान की बहन का खुलासा- साजिद खान ने कहा था टॉप उतारो...

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कुछ कलाकार रहे हैं जिनपर सेक्शुअल हैरासमेंट का आरोप लगा है. इसमें से एक नाम फिल्म डायरेक्टर साजिद खान का भी है. साजिद खान पर साल 2018 में इंडस्ट्री की कुछ महिलाओं द्वारा सेक्शुअल हैरासमेंट का आरोप लगाया गया था. अब एक बार फिर से उन पर सेक्शुअल हैरासमेंट का उन पर सेक्शुअल हैरासमेंट का आरोप लगा है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement