फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. सिंगर नेहा कक्कड़ को लेकर कहा गया था कि वे प्रेग्नेंट हैं और बहुत जल्द मां बनने वाली हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन का कोरोना टेस्ट आखिरकार निगेटिव आया है. कृति ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर देते हुए अपने फैन्स और डॉक्टर्स का शुक्रिया अदा किया है.
प्रेग्नेंट नहीं हैं नेहा कक्कड़, सामने आया बेबी बंप वाली फोटो का सच
सिंगर नेहा कक्कड़ को लेकर कहा गया था कि वे प्रेग्नेंट हैं और बहुत जल्द मां बनने वाली हैं. शुक्रवार को सोशल मीडिया पर नेहा की एक फोटो तेजी से वायरल हुई थी. फोटो में सिंगर का बेबी बंप साफ दिख रहा था.
कृति सेनन का कोरोना टेस्ट निगेटिव, फैन्स को दुआओं के लिए कहा शुक्रिया
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन का कोरोना टेस्ट आखिरकार निगेटिव आया है. कृति ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर देते हुए अपने फैन्स और डॉक्टर्स का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने ट्वीट किया, ''मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरा कोविड-19 टेस्ट आखिरकार निगेटिव आया है. बीएमसी के अधिकारियों, माननीय असिस्टेंट कमिश्नर मिस्टर विश्वास मोटे और मेरे डॉक्टर्स का शुक्रिया कि उन्होंने मेरी मदद की और मेरा ध्यान रखा. और आप सभी का भी शुक्रिया कि आपने मुझे ढेरों दुआएं और प्यार दिया.''
कश्मीर में हनीमून मना रहे आदित्य-श्वेता, शेयर की खूबसूरत Photos
सिंगर आदित्य नारायण शादी के बाद पत्नी श्वेता अग्रवाल के साथ हनीमून पर निकल चुके हैं. यह न्यूलीवेड कपल कश्मीर की खूबसूरत वादियों में अपना हनीमून एंजॉय कर रहे हैं. आदित्य ने श्रीनगर के डल झील से तस्वीरें शेयर कर अपनी खुशी फैंस के साथ साझा की है.
तुंबाड फेम सोहम शाह निभाएंगे लालू यादव का किरदार, बढ़ाया 12 किलो वजन
तुंबाड फेम एक्टर सोहम शाह बहुत जल्द एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं. ये नया अवतार और कोई नहीं बल्कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का होगा. रिपोर्ट्स हैं कि सोहम बहुत जल्द लालू यादव की जिंदगी पर आधारित वेब सीरीज ''महारानी'' में लालू यादव का कैरेक्टर प्ले करते दिखेंगे.
'इस देश में जो प्रधानमंत्री है, वही राजा है'...देखें सैफ की 'तांडव' का टीजर
सैफ अली खान स्टारर सीरीज तांडव का टीजर रिलीज हो गया है. ये वेब सीरीज अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी. इस पॉलिटिकल ड्रामा को अली अब्बास जफर ने क्रिएट किया है. हिमांशु मेहरा और अली अब्बास ने इसे प्रोड्यूस किया है. वेब सीरीज 15 जनवरी को प्रीमियर होगी.