scorecardresearch
 

Film Wrap: कब कर रहे हैं आलिया-रणबीर शादी? उमर रियाज पर भड़के सलमान खान

फिल्म रैप के जरिए जानिए शनिवार के दिन फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

Advertisement
X
आलिया भट्ट-रणबीर कपूर
आलिया भट्ट-रणबीर कपूर

फिल्म रैप के जरिए जानिए शनिवार के दिन फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. खबर थी कि दोनों इस साल शादी करने वाले हैं, जो कि बाद में अगले साल अप्रैल तक टाल दिए जाने की खबर आई. इसके अलावा उमर रियाज को घर के सबसे इरिटेटिंग सदस्य का नाम बताना है. उमर प्रतीक सहजपाल का नाम लेते हैं. 

Advertisement

BB15 Weekend Ka Vaar:  प्रतीक सहजपाल पर बरसे Salman Khan, '...तुम भीख मांगते शो से बाहर जाने के लिए'
कलर्स के सोशल मीडिया पेज पर शो का प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान ने प्रतीक सहजपाल को खूब खरी खोटी सुनाई. सलमान ने प्रतीक को फटकार लगाते हुए कहा- प्रतीक मैं वो लाइन कभी क्रॉस नहीं करता. इसका क्या मतलब था जो तुम राजीव को बोल रहे थे.

इन्टिमेट सीन को लेकर अनकम्फर्टेबल महसूस करते हैं आयुष शर्मा, कही ये बात
हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने एक नया रोमांटिक ट्रैक रिलीज किया है, जिसका नाम है 'होने लगा'. इस ट्रैक में आयुष शर्मा और महिमा मकवाना के बीच सिजलिंग केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. इस म्यूजिक वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. 

कब होगी आलिया-रणबीर की शादी, क्या है एक्ट्रेस का फोन स्क्रीन सेवर? यहां मिलेगा जवाब
आल‍िया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की तारीख जानने के लिए फैंस काफी उतावले हैं. खबर थी कि दोनों इस साल शादी करने वाले हैं, जो कि बाद में अगले साल अप्रैल तक टाल दिए जाने की खबर आई. अब आल‍िया ने अपने सोशल मीड‍िया फैंस के लिए यूट्यूब पर अपना एक वीड‍ियो शेयर किया है. इस वीड‍ियो में उन्होंने कई दिलचस्प सवालों के जवाब दिए, साथ ही शादी की डेट पर भी अपना जवाब दिया है. 

Advertisement

सायंतनी घोष रचाने जा रहीं बॉयफ्रेंड संग शादी, 5 दिसंबर को लेंगी सात फेरे
'तेरा यार हूं मैं' में अहम भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस सायंतनी घोष 5 दिसंबर को बॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी संग सात फेरे लेने जा रही हैं. दोनों ही एक्ट्रेस के होमटाउन कोलकाता में शादी रचाएंगे. 

BB15 Weekend Ka Vaar: Umar Riaz पर भड़के Salman Khan, बोले- मेरा एग्रेशन देखना चाहोगे?
सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ घरवालों को एक टास्क देते हैं. उमसें उमर रियाज को घर के सबसे इरिटेटिंग सदस्य का नाम बताना है. उमर प्रतीक सहजपाल का नाम लेते हैं. उमर कहते हैं कि प्रतीक की खुद की कोई पहचान नहीं है शो में.

बेहद आलीशान है विक्की कौशल का घर, देखें Inside PHOTOS
आज कल हर ओर कटरीना और विक्की की शादी का शोर है. हो भी क्यों न? आखिरकार विक्की बॉलीवुड के सबसे एलिजबल बैचलर जो हैं. खैर, शादी पर बातें आगे होती रहेंगी, लेकिन उससे पहले हम आपको विक्की कौशल के खूबसूरत आशियाने की झलक दिखाते हैं. 

आने वाले दिनों में इन 5 पॉपुलर सीरियल्स में आने वाले हैं बड़े Twist
आने वाले दिनों में दर्शक अनुपमा में कई बड़े ट्विस्ट देखने वाले हैं. एक तरफ जहां अनुपमा और अनुज अपनी दोस्ती में एक कदम आगे बढ़ते दिखेंगे. वहीं अनुपमा की सास चाहेगी कि अनुपमा और अनुज शादी के बंधन में बंध जायेंगे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement