फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत गुरुवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका मेहता माता-पिता बन गए हैं. श्लोक ने आज यानी 10 दिसम्बर को बेटे को जन्म दिया. महामारी के कारण इस बार बॉलीवुड की फिल्में बड़े पर्दे पर धमाल नहीं मचा पाई, लेकिन OTT प्लेटफार्म से खूब नाम कमाया. गूगल ने 2020 में सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है.
मुकेश अंबानी बने दादा, बहू श्लोका मेहता ने बेटे को दिया जन्म
नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका मेहता माता-पिता बन गए हैं. श्लोक ने आज यानी 10 दिसम्बर को बेटे को जन्म दिया. बच्चे के आगमन से अंबानी परिवार बेहद खुश है.बता दें कि आकाश और श्लोका ने साल 2019 के मार्च में शादी की थी. बेटे के आगमन के लिए आकाश और श्लोका को बधाईयां मिल रही हैं.
शाहिद की शादी में आए थे 50 मेहमान, मीरा ने कहा- तब ये कोई नियम नहीं था
कोविड-19 के चलते देशभर में हुई तालाबंदी ने कई महीनों तक लोगों को अपने घरों में बंद रहने के लिए मजबूर कर दिया. जब लॉकडाउन खुला तो भी कोविड खत्म नहीं हुआ था, अतः लोगों को बिलकुल नए ढंग से जिंदगी जीने के लिए अभ्यस्त होना पड़ा. शादियों और फंक्शन्स में 50 से ज्यादा लोगों का नहीं होना, जीने के इस नए अंदाज का ही एक हिस्सा था.
अपनी बिकिनी फोटोज को वायरल होते देख फूटा 'सोनू' का गुस्सा, कहा ये
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू का किरदार निभा लोकप्रियता हासिल कर चुकीं निधि भानुशाली अपनी बोल्ड फोटोज की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस की बिकनी में कई फोटोज वायरल हो चुकी हैं.
बिग बॉस: सबसे बड़ा ट्विस्ट, फिनाले से दो महीने पहले फिर निक्की तंबोली की एंट्री!
बिग बॉस सीजन 14 में सीन पलटने की बात कही गई थी. अब अपनी उसी थीम के साथ न्याय करते हुए मेकर्स लगातार बड़े-बड़े ट्विस्ट ला रहे हैं. अब फिर नाटकीय मोड़ आने वाला है. बताया जा रहा है कि फिनाले से दो महीने पहले एक बार फिर निक्की तंबोली की घर में एंट्री हो सकती है. एक न्यूज पोर्टल की खबर के मुताबिक निक्की तंबोली इस समय फिल्मसिटी में ही रुकी हुई हैं.
सुशांत की 'दिल बेचारा' को गूगल पर किया गया सबसे ज्यादा सर्च, ये रही पूरी लिस्ट
महामारी के कारण इस बार बॉलीवुड की फिल्में बड़े पर्दे पर धमाल नहीं मचा पाई, लेकिन OTT प्लेटफार्म से खूब नाम कमाया. गूगल ने 2020 में सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है. इन फिल्मों के ट्रेलर से लेकर गाने तक लोगों को बेहद पसंद आया है. इन फिल्मों में सुशांत सिंह राजपूत की दिल बेचारा से लेकर दीपिका पादुकोण की छपाक तक शामिल हैं. देखें पूरी लिस्ट.