scorecardresearch
 

Film Wrap: दिलीप कुमार की आखिरी फोटो हुई वायरल, विक्की ने जब कटरीना को किया था प्रपोज

फिल्म रैप के जरिए जानिए गुरुवार के दिन फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

Advertisement
X
दिलीप कुमार
दिलीप कुमार

फिल्म रैप के जरिए जानिए गुरुवार के दिन फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. दिलीप कुमार का निधन उनकी पत्नी सायरा बानो को बड़ा झटका दे गया है. हमेशा साथ दिखने वाले दिलीप-सायरा की जोड़ी अब टूट गई है. पिछले दिनों सोशल मीडिया पर इस कथित कपल का एक वीडियो, तेजी से वायरल हो रहा है. जहां विक्की, कैट को शादी के लिए प्रपोज करते नजर आते हैं. 

Advertisement

जब ऐश्वर्या राय ने जमीन पर बैठकर खाया खाना, वायरल हुई थ्रोबैक तस्वीर
एमी जैक्सन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऐश्वर्या के फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'द क्वीन. हमेशा मेरी फेवरेट.' यह फोटो 1994 का है, जब ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड पेजेंट को जीतने के बाद एक इवेंट में हिस्सा लिया था. ऐसे में अपने ताज को सिर पर सजाए ऐश्वर्या राय जमीन पर बैठकर खाना खाती नजर आई थीं.

हिमांशी खुराना से फैन ने पूछा शादी पर सवाल, एक्ट्रेस ने कर दी बोलती बंद
हिमांशी खुराना के पर्सनल लाइफ की बात करें तो वे आसिम रियाज को डेट कर रही हैं. दोनों का अफेयर बिग बॉस हाउस में शुरू हुआ था. उनकी जोड़ी फैंस की फेवरेट है. दोनों साथ में कई म्यूजिक वीडियोज भी कर चुके हैं. हिमांशी से अक्सर उनकी आसिम संग शादी पर सवाल किया जाता है. 

Advertisement

दिलीप कुमार की आखिरी तस्वीर हुई वायरल, गले लगकर रोईं सायरा बानो
लेजेंडरी एक्टर दिलीप कुमार का निधन उनकी पत्नी सायरा बानो को बड़ा झटका दे गया है. उम्र की इस दहलीज पर अब सायरा बानो अकेली पड़ गई हैं. हमेशा साथ साथ दिखने वाले दिलीप -सायरा की जोड़ी अब टूट गई है. दिलीप कुमार का जाना सायरा के लिए उनके जीने की वजह का छिन जाना जैसा है. दिलीप कुमार के निधन के बाद से सायरा की भावुक कर देने वाली कई तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में सायरा का दर्द साफ झलकता है. दिलीप कुमार की ये आखिरी तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है, जहां अंतिम संस्कार से पहले सायरा दिलीप कुमार को गले से लगाए हुए रो रही हैं. 

टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म 'गणपत' को इस वजह से किया नोरा फतेही ने रिजेक्ट
बॉलीवुड इंडस्ट्री में नोरा फतेही तेजी के साथ सक्सेस की सीढ़ियां चढ़ रही हैं. क्या आप जानते हैं कि नोरा को टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म 'गणपत' के लिए भी अप्रोच किया था, लेकिन इन्होंने प्रोजेक्ट को रिजेक्ट कर दिया. 

दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन पर बिना मास्क दिखे शाहरुख खान, हुए ट्रोल
दिवगंत के आवास पर पहुंचते समय शाहरुख स्पॉट किए गए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई. सायरा बानो के बगल में बैठे शाहरुख खान सायरा को संभाल रहे थे. तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर की गईं. हालांकि, SRK को घर के अंदर धूप का चश्मा पहनने पर लोगों ने उनपर सवाल उठाए और उन्हें ट्रोल किया. 

Advertisement

जब सलमान के सामने विक्की कौशल ने कटरीना से कहा- मुझसे शादी करोगी?
पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां विक्की कौशल अपनी कथित गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ को शादी के लिए प्रपोज करते नजर आ रहे हैं. वहीं कैट के एक्स सलमान खान का रिएक्शन देखने लायक है. 

आर्थिक तंगी से जूझ रहीं शगुफ्ता अली की मदद के लिए आगे आए रोहित शेट्टी, बोलीं- खुशनसीब हूं
रिपोर्ट्स की मानें तो 'साराभाई वर्सेस साराभाई' एक्ट्रेस नीना गुप्ता, एक्टर सुमीत राघवान और 'सावधान इंडिया' के होस्त सुशांत सिंह इनकी मदद के लिए आगे आए हैं. अब खबरें आ रही हैं कि फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ने भी शगुफ्ता अली की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. 

 

Advertisement
Advertisement