फिल्म रैप के जरिए जानिए मंगलवार के दिन फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत मनोरंजन जगत की दुनिया में क्या रहा खास. जहां एक तरफ बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम का ट्रेलर रिलीज हो गया वहीं दूसरी तरफ हनी सिंह एक बार फिर बड़ी कंट्रोवर्सी में फंसते नजर आ रहे हैं. उनकी वाइफ शालिनी ने उनपर डोमेस्टिक वॉयलेंस का आरोप लगाया है. हनी सिंह की मुश्किले आगे बढ़ सकती हैं.
BellBottom Trailer: सीक्रेट मिशन पर अक्षय कुमार, बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं BellBottom
बेल बॉटम को 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. अक्षय कुमार ने खुलासा किया है कि बेल बॉटम को 3डी फॉर्मेट भी रिलीज किया जाएगा. बेल बॉटम के लुक पोस्टर्स पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं. मूवी से अक्षय कुमार का लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
मुश्किल में फंसे सिंगर हनी सिंह, पत्नी शालिनी ने किया घरेलू हिंसा का केस
सिंगर और एक्टर यो यो हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दरअसल, उन्होंने सिंगर पर 'द प्रोटेक्शन ऑफ वुमन फ्रॉम डोमेस्टिक वॉयलेंस एक्ट' के तहत याचिका दी है. दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में यह दाखिल की गई है.
'शेरशाह' में सिद्धार्थ मल्होत्रा का ट्रांसफॉर्मेशन देखना रहा दिलचस्प, देखें BTS वीडियो
वीडियो में सिद्धार्थ मल्होत्रा और आने वाली फिल्म की पूरी टीम के रियल-टू-रील ट्रांसफॉर्मेशन की गहराई से जानकारी दी गई है. बत्रा परिवार का दौरा करना, इंटेंसिव आर्मी ट्रेनिंग, आकर्षक किस्से सुनना और कर्नल संजीव जामवाल से ट्रेनिंग लेना जो कैप्टन विक्रम बत्रा के साथ तैनात थे, सिद्धार्थ को प्रत्येक कैरेक्टर को चुनना था और उसका पालन करना था.
शिल्पा शेट्टी के स्टेटमेंट के बाद, बेटे वियान ने इंस्टाग्राम पर शेयर की पहली पोस्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने सोमवार के दिन सोशल मीडिया पर स्टेटमेंट जारी कर अपनी बात रखी थी. उनका कहना था कि वह मीडिया ट्रायल डिजर्व नहीं करती हैं. अब बेटे वियान ने सोशल मीडिया पर पिता राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद पहली पोस्ट शेयर की है.
बिग बॉस OTT होगा बोल्ड एंड बिंदास, कंटेस्टेंट नेहा भसीन की ये तस्वीरें हैं सबूत
बिग बॉस में हर साल कुछ फीमेल कंटेस्टेंट्स ऐसी आती हैं, जो शो में अपने बोल्ड अंदाज से ऑडियंस को क्लीन बोल्ड कर देती हैं. इस बार मोस्ट फेवरेट शो बिग बॉस ओटीटी में भी फैंस को ग्लैमर का जबरदस्त डोज मिलने वाला है, क्योंकि शो में फेमस सिंगर नेहा भसीन अपने बोल्ड लुक से जलवे बिखेरने के लिए तैयार हैं.