फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत मंगलवाल के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर फैंस का जमावड़ा लगा और सभी शाहरुख की एक झलक पाने को बेकरार नजर आए. वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस 15 में कंटेस्टेंट्स के बीच घमाशान देखने को मिल रहा है. उमर रियाज और सिंबा के बीच बहसबाजी बहुत आगे बढ़ गई है.
Nia Sharma-Prince Narula में तीखी बहस, एक्ट्रेस ने चिल्लाकर कहा- तुम गलत सोचते हो
फ्लिपकार्ट का शो लेडीज वर्सेज जैंटलमैन का सेकंड सीजन धमाल मचा रहा है. इस शो को जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख होस्ट करते हैं. ओपिनियन बेस्ड पोल गेम शो में टीवी स्टार्स अपने विचार रखते हैं. इस दौरान उनके बीच गहमागहमी का भी माहौल देखने को मिलता है. शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें प्रिंस नरूला निया शर्मा के बीच तीखी बहसबाजी देखने को मिली.
जेल से बाहर आ चुके Aryan Khan के लिए रखा जाएगा लाइफ कोच, मेंटल हेल्थ को लेकर पेरेंट्स अवेयर
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जेल से छूट गए हैं और मौजूदा समय में मन्नत में हैं. आर्यन की फैमिली उन्हें लेकर काफी चिंतित है. खासकर आर्यन खान की मेंटल हेल्थ को लेकर. गौरी खान ये इनश्योर करना चाहती हैं कि जेल के बुरे एक्सपीरियंस का गलत असर आर्यन के दिमाग में ना पड़ जाए. इसलिए उन्होंने आर्यन के लिए लाइफ कोच रखने का फैसला किया है.
दिवाली के मौके पर इस साल अक्षय कुमार, कटरीना कैफ और रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' रिलीज हो रही है. इसके साथ ही साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'अन्नाथी' और अंग्रेजी फिल्म 'इटर्नल्स' भी रिलीज हो रही है.
Bigg Boss 15: उमर रियाज को बुलाया 'आतंकवादी', सपोर्ट में उतरे भाई आसिम और हिमांशी खुराना
हाल ही में आमतौर पर अपनी शांत छवि के लिए मशहूर सिंबा नागपाल ने सारी हदें पार कर दी हैं. उन्होंने शो में अपने साथी कंटेस्टेंट्स उमर रियाज को पूल में धक्का दे दिया. यही नहीं उन्होंने इस दौरान उमर को आतंकवादी भी कह दिया है. ऐसे में माहौल गर्म होता नजर आ रहा है. उमर के सपोर्ट में फिलहाल उनके भाई आसिम रियाज आ गए हैं.
Ex बॉयफ्रेंड का जिक्र करते हुए रो पड़ीं Devoleena Bhattacharjee, याद आए बुरे दिन
फ्लिपकार्ट के शो लेडीज वर्सेज जैंटलमैन सीजन 2 में देवीलीना भट्टाचार्जी अपने एक्स बॉयफ्रेंड की बात करते हुए भावुक हो गईं. देवोलीना का ये वीडियो फैंस के बीच वायरल हो रहा है. देवोलीना को रोते हुए देख उनके साथ पैनल में मौजूद जैस्मिन भसीन उन्हें दिलासा देती हैं.