scorecardresearch
 

Film Wrap: करण जौहर ने तख्त पर लगाया ब्रेक, अक्षय कुमार संग जैसलमेर में शिखर धवन

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट जगत में क्या रहा खास.

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट जगत में क्या रहा खास. बॉलीवुड फिल्म निर्देशक करण जौहर पिछले कुछ समय से अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म तख्त को लेकर सुर्खियों में थे. इसे बहुत बड़े पैमाने पर रिलीज किए जाने की जाने की खबरें थीं. भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन और बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने राजस्थान के जैसलमेर में एक-दूसरे से मुलाकात की. इस मुलाकात के पलों को श‍िखर धवन ने कैमरे में कैद कर सोशल मीड‍िया पर पोस्ट किया है.

Advertisement

करण जौहर ने तख्त पर लगाया ब्रेक, एक साथ नजर आने वाली थीं करीना-आलिया-जाह्नवी

बॉलीवुड फिल्म निर्देशक करण जौहर पिछले कुछ समय से अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म तख्त को लेकर सुर्खियों में थे. इसे बहुत बड़े पैमाने पर रिलीज किए जाने की जाने की खबरें थीं. मगर अब तख्त को लेकर जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं वो अच्छी नहीं हैं. करण जौहर ने इस फिल्म पर काम रोक दिया है. उन्होंने कई सारे की वजह से ये निर्णय लिया है.

अक्षय कुमार संग जैसलमेर में शिखर धवन, फैंस बोले- गब्बर संग बच्चन पांडे की मुलाकात

भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन और बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने राजस्थान के जैसलमेर में एक-दूसरे से मुलाकात की. इस मुलाकात के पलों को श‍िखर धवन ने कैमरे में कैद कर सोशल मीड‍िया पर पोस्ट किया है. अब श‍िखर धवन और अक्षय कुमार की यह सेल्फी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

कंगना रनौत ने भाई-बहन को गिफ्ट किए 4 फ्लैट, कीमत इतने करोड़

कंगना रनौत इन दिनों सोशल मीड‍िया पर अपने व‍िवादों को लेकर खूब सुर्ख‍ियों में हैं. सोशल मीड‍िया पर अपनी सक्र‍ियता के अलावा  वे अपनी फिल्म की शूट‍िंग भी कर रही हैं. इन सभी के बीच कंगना ने अपने पर‍िवार वालों को एक बड़ा सरप्राइज दिया है. उन्होंने अपनी बहन रंगोली चंदेल, भाई अक्षत और दो अन्य कज‍िन्स को फ्लैट गिफ्ट किया है. 

नेहा कक्कड़ ने पूछा, व्याह के बाद आया है मेरे चेहरे पर निखार? पति ने किया कमेंट

सिंगर नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती हैं. वे अपना हर पल फैंस के साथ साझा करती हैं. हाल ही में नेहा ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो इंडियन आइडल के सेट की हैं. तस्वीरों में नेहा काफी प्यारी लग रही हैं.

जॉन विक से इंस्पायर्ड है नई सीरीज में अली फजल का लुक, ये होगा टाइटल!

बॉलीवुड एक्टर अली फजल अमेजन प्राइम वीडियो की अपनी वेब सीरीज मिर्जापुर के जरिए काफी लोकप्रिय हो चुके हैं. इस सीरीज ने उन्हें इतना फेम दिलाया है जितना शायद ही उन्हें अपनी अब तक की किसी भी फिल्म से मिला होगा. मिर्जापुर के दोनों ही सीजन सुपरहिट रहे थे और इन्हें फैन्स से दमदार रिस्पॉन्स मिला.

Advertisement

शिल्पा शेट्टी ने बहन शमिता शेट्टी के लिए रखी बर्थडे पार्टी, शेयर की तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी के बर्थडे पर उनकी बहन शिल्पा शेट्टी ने पार्टी रखी थी, जहां शमिता को केक काटते हुए देखा गया. वीडियो में आप देख सकते हैं पार्टी में मौजूद सभी लोग शमिता को एक विश मांगने के लिए कह रहे हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

 

Advertisement
Advertisement