फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. जहां एक तरफ राखी सावंत ने स्पाइडरमैन कॉस्ट्यूम पहनकर सभी को चौंका दिया. वहीं दूसरी तरफ इंडियन आइडल की रनरअप सयाली को शो के तुरंत बाद ब्रेक भी मिल गया.
BB OTT में एंट्री करेंगी राखी सावंत, स्पाइडरमैन कॉस्ट्यूम पहने सेट पर दिखीं
ड्रामा क्वीन राखी सावंत एंटरटेनमेंट क्वीन हैं. वे कहीं भी और किसी भी तरीके से लोगों को एंटरटेन कर सकती हैं. बिग बॉस सीजन 14 में अपने एंटरटेनमेंट से लोगों के दिलों में राज कर चुकीं राखी सावंत अब एक बार और बिग बॉस के मंच पर नजर आने वाली हैं.
'इंडियन आइडल 12' फाइनलिस्ट सायली कांबले को मिला ब्रेक, 'कोल्हापुर डायरीज' में आएंगी नजर
सायली इस ऑफर को पाने के बाद खुशी से फुली नहीं समा रही थीं. सायली कहती हैं, "इंडियन आइडल में हिस्सा लेते वक्त मैं चाहती थी कि लोग मेरी गायकी को पसंद करें, और फिल्म इंडस्ट्री में मेरे करियर की शुरुआत हो. मुझे ऐसा लगता है कि मैं काफी लकी हूं. यहां ग्रैंड फिनाले खत्म हुआ और दुसरे ही दिन जो राजन सर ने उनकी फिल्म 'कोल्हापुर डायरीज' में गाने का मौका दिया.
मेगास्टार अमिताभ बच्चन यूं ही नहीं शहंशाह कहे जाते हैं. सिनेमा की दुनिया के बेताज बादशाह अमिताभ का रुतबा दुनियाभर में था और आज भी कायम है. अफगानिस्तान में भी बिग बी के चाहने वालों की कमी नहीं रही. आवाम से लेकर अफगानिस्तान के राष्ट्रपति तक, अमिताभ के कायल थे. यही वजह थी कि अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी की फिल्म खुदा गवाह जंग के माहौल में भी अफगानिस्तान में फिल्म की शूटिंग कर सुरक्षित वापस लौट आई थी.
GF दिव्या को उदास देख वरुण ने बरसाया प्यार, रोमांटिक फोटो शेयर कर लिखा- हस्ती रहे तू हस्ती रहे
वरुण ने दिव्या संग अपनी रोमांटिक डेट की एक थ्रोबैक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. फोटो में दिव्या और वरुण एक दूसरे संग काफी खुश नजर आ रहे हैं. एक दूसरे के लिए दोनों का प्यार साफ दिखाई दे रहा है.
पाकिस्तानी झंडे संग एक्ट्रेस की तस्वीर, लोग करने लगे ब्रा के कलर पर बहस, मेहविश ने कहा- ये शर्मनाक
मेहविश हयात पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. मेहविश कई पाकिस्तानी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. उनकी एक्टिंग को पाकिस्तान में काफी सराहा जाता है. सोशल मीडिया पर भी मेहविश की बड़ी फैन फॉलोइंग हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 4.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं.