फिल्म रैप के जरिए जानिए मंगलवार के दिन फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. बता दें कि अक्षय कुमार की मां की तबीयत ठीक नहीं है. वह आईसीयू में भर्ती हैं. इसके अलावा हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह 'बिग बॉस ओटीटी' से बाहर आई हैं, जिसके बाद उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. साथ ही मेकर्स पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.
KBC 13: फराह खान से अमिताभ की शिकायत, हमें क्यों नहीं खिलाई बिरयानी, जवाब सुनकर बोलती हुई बंद
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने दीपिका पादुकोण और फराह खान को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की. दरअसल, 'कौन बनेगा करोड़पति 13' में दोनों ही स्पेशल गेस्ट के रूप में आने वाले वीकेंड एपिसोड में नजर आने वाले हैं. सोशल मीडिया पर इस दौरान के कई प्रोमोज रिलीज किए गए हैं, जिसमें अमिताभ, दीपिका और फराह खान बातचीत करते नजर आ रहे हैं.
रानू मंडल की फिल्म पर इस एक्ट्रेस ने दी रजामंदी, कई एक्ट्रेस ने किया रिजेक्ट
रानू की सुरीली आवाज का जादू कुछ इस तरह छाया कि बड़े-बड़े दिग्गजों के साथ उन्हें गाने का मौका मिला. यहां तक की लता मंगेशकर से लोग उनकी तुलना तक करने लग गए. मगर पिछले कुछ समय से रानू मंडल एक बार फिर से गुमनामी की जिंदगी जीने को लेकर सुर्खियों में आई थीं. हाल ही में अब रानू को लेकर एक और अपडेट सामने आया है. उनपर बायोपिक फिल्म बनने जा रही है और इसमें एक्ट्रेस इशिका डे लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी.
Akshay Kumar mother health update: मां की तबीयत पर बोले अक्षय- दुआ करें, परिवार के लिए सबसे मुश्किल वक्त
बॉलीवुड एक्ट्रेस अक्षय कुमार की मां की तबीयत ठीक नहीं. उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है. कुछ समय पहले अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैन्स का शुक्रियाअदा करने के साथ बताया कि कैसे उनके परिवार के लिए यह मुश्किल समय चल रहा है. इसके साथ ही अक्षय कुमार ने कहा कि उनके लिए हरेक व्यक्ति की दुआ मायने रखती है.
Bharti Singh weight loss: भारती सिंह ने घटाया 15 किलो वजन, इस खास डाइट को किया फॉलो
सेलिब्रिटी कॉमेडियन भारती सिंह इस समय काफी खुश हैं. दरअसल, उन्होंने 15 किलो वजन जो घटा लिया है. पॉपुलर टेलीविजन पर्सनैलिटी भारती सिंह ने यह जानकारी 'द कपिल शर्मा शो' पर देकर सभी को गुदगुदाया है.
शमिता शेट्टी का शो में लास्ट तक रहना फिक्स है, अक्षरा ने लगाया बिग बॉस पर आरोप
भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह बिग बॉस ओटीटी से बाहर हो चुकी हैं. फिनाले से 2 हफ्ते पहले अक्षरा सिंह अपने कनेक्शन मिलिंद गाबा संग एलिमिनेट हो चुकी हैं. अक्षरा सिंह ने बिहार आज तक से खास बातचीत में बिग बॉस ओटीटी के अपने सफर के बारे में बताया.
सिद्धार्थ शुक्ला के लिए शहनाज गिल के भाई ने लिखा इमोशनल नोट, बोले- अब तेरी पूजा करूंगा
टीवी के जाने-माने एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है. परिवार, दोस्त, फैन्स और शहनाज गिल सभी का दिल टूटा है. कोई इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं कि सिद्धार्थ शुक्ला अब हमारे बीच नहीं रहे. शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा को भी यकीन नहीं हो रहा है. बता दें कि शहबाज भी सिद्धार्थ शुक्ला के साथ काफी मजबूत बॉन्ड रखते थे.
'ट्यूब टॉप पहनकर करना पड़ता है एडजस्ट', पोस्ट के साथ उर्फी जावेद का नया लुक
उर्फी जावेद भले ही बिग बॉस ओटीटी से एक हफ्ते में ही एलिमिनेट हो गईं, लेकिन शो से बाहर आने के बाद उन्होंने अपने लुक्स से सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है. एयरपोर्ट पर ब्रा फ्लॉन्ट करने के बाद से ही उर्फी लगातार अपने कपड़ों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. उर्फी के एक के बाद एक लुक्स वायरल हो रहे हैं.