scorecardresearch
 

Film Wrap: राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर सोमी अली ने किया रिएक्ट, नहीं होंगी नेहा 'इंडियन आइडल 12' फिनाले का हिस्सा

फिल्म रैप के जरिए जानिए बुधवार के दिन फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

Advertisement
X
राज कुंद्रा
राज कुंद्रा

फिल्म रैप के जरिए जानिए बुधवार के दिन फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. हाल ही में एक्ट्रेस सोमी अली ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसके अलावा इंडियन आइडल 12 में भी नेहा ने जज की कुर्सी संभाली. हालांकि, वो बीच शो से ही गायब हो गईं. नेहा कक्कड़ इंडियन आइडल 12 में अब दिखाई नहीं देंगी और न ही वो फिनाले एपिसोड में शामिल होंगी. 

Advertisement

कहां हैं 'तुम तो ठहरे परदेसी' गाने वाले अल्ताफ राजा? सिंंगर बोले- ये सुनकर लगता है बुरा
'तुम तो ठहरे परदेसी'.. आज भी लोगों की जुबान पर है. इस गाने ने अल्ताफ राजा को रातो रात स्टार बना दिया था. लोगों के बीच इसकी पॉपुलैरिटी देखते ही अल्ताफ को बॉलीवुड में एंट्री दिलवाई थी. मुंबई के मोहम्मद अली इलाके में रह रहे अल्ताफ से जब aajtak.in ने संपर्क किया, तो उन्होंने अपना हाल ए दिल बयां किया. इस दौरान अल्ताफ यह भी जिक्र करना नहीं भूले कि वे आज भी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं लेकिन लोग जब उनके गुम हो जाने की बात करते हैं, तो यह सुनकर उन्हें दुख होता है. 

आदित्य को रियलिटी शो से मिले करोड़ों के ऑफर, फिर क्यों छोड़ रहे होस्टिंग
आद‍ित्य नारायण ने बतौर शो होस्ट जितनी पॉपुलैरिटी हास‍िल की है, वो उनके अब तक के अन्य प्रोफेशनल कर‍ियर में देखने को नहीं मिला है. वे इस वक्त इंड‍ियन आइडल 12 को होस्ट कर रहे हैं. लेक‍िन आद‍ित्य 2022 से टीवी शो की होस्ट‍िंग से रिटायरमेंट लेने वाले हैं. उन्होंने हाल ही में इसकी अनाउंसमेंट की है. अब उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में टीवी शो होस्ट‍िंग क्व‍िट करने के पीछे वजह बताई है.  

Advertisement

राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर बोलीं सोमी अली, पोर्न इंडस्ट्री प्रोफेशन है, कोई जबरदस्ती नहीं होती
हाल ही में एक्ट्रेस सोमी अली ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि जो लोग पॉर्न को अपना प्रोफेशन चुनते हैं, उन्हें जज नहीं करना चाहिए. किसी के साथ इसमें जबरदस्ती नहीं की जाती है.

रणबीर कपूर की याद में आलिया भट्ट ने चुराई 'एक्टर की Cap'? क्यूट कैप्शन देख आप भी कहेंगे Awww
रणबीर कपूर की याद में आलिया भट्ट का नया पोस्ट आपको Awww... कहने पर मजबूर कर देगा और आपको यकीन हो जाएगा कि आलिया और रणबीर एक दूसरे से कितना प्यार करते हैं. 

Indian Idol 12: फिनाले एपिसोड में शामिल नहीं होंगी नेहा कक्कड़? सामने आई शो से गायब होने की वजह
टीवी का सबसे बड़ा सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है. फिनाले की डेट सामने आने के बाद फैंस कयास लगा रहे थे कि नेहा फिनाले एपिसोड में दिखाई दे सकती हैं. लेकिन अब इस बारे में एक नई अपडेट सामने आई है.

Pornography case: नए चेहरों को लॉन्च करना चाहते थे राज कुंद्रा, एक्ट्रेस श्रुति गेरा को दिया था ऑफर
श्रुति ने बताया कि 'मुझे बताया गया था कि श‍िल्पा शेट्टी जी और उनके पति राज कुंद्रा का यूके बेस्ट प्रोडक्शन हाउस आने वाला है. वे फ्रेश चेहरों की तलाश कर रहे हैं और इसल‍िए लोगों से मिल रहे हैं. 2018 में मेरे पास यह ऑफर आया था जब उन्होंने ये प्लेटफॉर्म शुरू भी नहीं किया था.'

Advertisement

Bigg Boss OTT: करण जौहर के शो होस्ट करने पर बोले आदित्य नारायण- मैं सलमान खान को मिस करूंगा
आदित्य नारायण से जब पूछा गया कि क्या वो बिग बॉस ओटीटी पर सलमान खान को मिस करेंगे तो उन्होंने कहा, "वो सलमान जी हैं भाई. सलमान जी को मिस नहीं करेंगे तो किसको करेंगे." 

 

Advertisement
Advertisement