फिल्म रैप के जरिए जानिए बुधवार के दिन फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. बॉलीवुड के कथित कपल एक्ट्रेस कटरीना कैफ और विक्की कौशल के सगाई करने की खबरें हैं. हालांकि, उनकी सगाई को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. इसके अलावा हाल ही में स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया पर खुद की तीन फोटोज शेयर कीं जो कोलाज में बनी थीं. इन फोटोज के जरिए उन्होंने मास्क पहनना कितना जरूरी है, इस पर ध्यान दिया.
राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद 'सुपर डांसर' के सेट पर नजर आईं शिल्पा शेट्टी, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर जो शिल्पा शेट्टी का वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक्ट्रेस चुपचाप वैनिटी वैन से उतरकर सेट की ओर जाती नजर आ रही हैं. वह पैपराजी को देखकर हाय भी करती हैं. इस दौरान शिल्पा शेट्टी ने हल्के नीले रंग पर रंग-बिरंगे फूल बने हुए साड़ी पहनी हुई है.
जूनियर एनटीआर ने खरीदी Lamborghini Urus Graphite Capsule, कीमत 3.16 करोड़
साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर ने लग्जरी कार खरीदी है. वो Lamborghini Urus Graphite Capsule खरीदने वाले पहले इंडियन बन गए हैं. ये गाड़ी देश में सोमवार को लॉन्च हुई है.
स्मृति ईरानी का ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके फैन्स, बोले- ओरिजनल स्मृतिबेन की वापसी
बता दें कि हाल ही में स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया पर खुद की तीन फोटोज शेयर कीं जो कोलाज में बनी थीं. इन फोटोज के जरिए उन्होंने मास्क पहनना कितना जरूरी है, इस पर ध्यान दिया. फोटो में स्मृति अपनी नोज पिन और ईयररिंग्स समेत कई चीजें फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. कैप्शन में स्मृति ईरानी ने लिखा कि मंडे मंत्र, ईयररिंग्स, नोज पिन पहनो या मत पहनो, मास्क अवश्य पहनो.
सलमान-करण के बाद अब Rekha की होगी बिग बॉस में एंट्री, मेकर्स देंगे ये बड़ी जिम्मेदारी?
इंडिया के सबसे बड़े और हिट रियलिटी शो बिग बॉस 15 से पहले इस बार नए अंदाज में बिग बॉस ओटीटी शुरू किया गया है. शो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पहले दिन से ही धमाल मचा रहा है. शो को हिट से सुपरहिट बनाने के लिए मेकर्स इस बार कई नई चीजें एड कर रहे हैं.
The Kapil Sharma Show में नजर आएंगे धर्मेंद्र-शत्रुघ्न, मस्ती के साथ होगा डांस परफॉर्मेंस
सुदेश लहरी ने फोटो शेयर कर खुशी जताई. वे लिखते हैं 'इनका आशीर्वाद मिल गया और क्या चाहिए.' तस्वीर में धर्मेंद्र-शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा सुदेश लहरी, चंदन प्रभाकर और कपिल शर्मा कैमरे पर स्माइलिंग पोज देते देखे जा सकते हैं.
अफगान पुलिस में काम करने वाली महिला डायरेक्टर, जिस पर तालिबान ने बरसाईं थीं गोलियां
तालिबान ने अफगानिस्तान की सत्ता हथिया ली है. अफगानिस्तान का हर शख्स इस वक्त तालिबान की दहशत से सहमा हुआ है. दुनिया के बाकी हिस्सों में भी अफगानिस्तान के लोगों की सुरक्षा के लिए दुआएं उठ रही है. अफगानिस्तान जो अरसे से तालिबान के साथ जंग लड़ रहा है, वहां की सड़कें कभी मुस्कुराते चेहरों से गुलजार रहती थीं. ऐसे ही खुशनुमा माहौल में अफगानिस्तान की पहली महिला फिल्म निर्देशक और निर्माता सबा सहर का जन्म हुआ था.
बहन रिया कपूर की शादी में इमोशनल हुईं सोनम कपूर, फोटोज वायरल
सोनम कपूर की बहन रिया कपूर 14 अगस्त को करण बूलानी संग सात जन्मों के बंधन में बंध गईं. रिया और करण की शादी परिवार वालों और दोस्तों के बीच संपन्न हुई. अब सोनम कपूर ने रिया के वेडिंग डे की तस्वीरें साझा की है. इनमें सोनम कपूर का गॉर्जियस ट्रेडिशनल लुक देखा जा सकता है.
कटरीना कैफ-विक्की कौशल ने कर ली सगाई? बॉलीवुड गलियारों में चर्चा
बॉलीवुड के कथित कपल एक्ट्रेस कटरीना कैफ और विक्की कौशल के सगाई करने की खबरें हैं. हालांकि, उनकी सगाई को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.