scorecardresearch
 

Film Wrap: आर्यन खान की खारिज हुई बेल की अर्जी, काजोल हुईं इस वजह से ट्रोल

फिल्म रैप के जरिए जानिए बुधवार के दिन फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

Advertisement
X
आर्यन खान
आर्यन खान

फिल्म रैप के जरिए जानिए बुधवार के दिन फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. बता दें कि कोर्ट ने ड्रग्स केस में अपना फैसला सुनाते हुए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और अन्य दो आरोपी अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याच‍िका को भी खार‍िज कर दिया है. इसके अलावा जश्न मनाते हुए काजोल ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया. काजोल अपनी इस पोस्ट पर यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं.

Advertisement

Sidharth Shukla का आखिरी सॉन्ग 'Habit' हुआ रिलीज, गाने में इमोशनल दिखीं शहनाज गिल
शहनाज गिल अपने सोलो पार्ट में काफी इमोशनल नजर आ रही हैं. शहनाज की आंखों से आंसू छलक रहे हैं. सिद्धार्थ का यह आखिरी सॉन्ग न सिर्फ शहनाज की आंखें नम कर रहा है, बल्कि सिद्धार्थ शुक्ला के करोड़ों फैंस की आंखें भी इस गाने को देखकर एक्टर की याद में नम होने वाली हैं. 

Aryan Khan bail rejected: 'आर्यन के पास ड्रग्स नहीं मिलने पर जेल, भारती के पास मिली 86 ग्राम ड्रग्स फिर भी दी जमानत' 
कोर्ट ने ड्रग्स केस में अपना फैसला सुनाते हुए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और अन्य दो आरोपी अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याच‍िका को भी खार‍िज कर द‍िया है. बॉलीवुड इंडस्ट्री से लगातार शाहरुख खान को सपोर्ट मिल रहा है. आर्यन की बेल की अर्जी खारिज होने के बाद सोशल मीडिया पर सेलेब्स ट्वीट कर रहे हैं.

Advertisement

Drugs Case: आर्यन खान की जमानत याचिका बॉम्बे हाईकोर्ट में दाखिल, क्या मिलेगी बेल?
आर्यन खान की जमानत खार‍िज कर दी गई है. कोर्ट ने ड्रग्स केस में अपना फैसला सुनाते हुए शाहरुख खान के बेटे की जमानत याच‍िका को खार‍िज कर दिया है. अब आर्यन खान के वकील ने हाई कोर्ट में आर्यन की बेल की अर्जी दाख‍िल कर दी है. 

मालदीव वेकेशन पर बिपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर, पूल में एक दूसरे संग हुए रोमांटिक
बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु और एक्टर करण सिंह ग्रोवर इंडस्ट्री के रोमांटिक कपल्स में शुमार किए जाते हैं. करण और बिपाशा एक दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. इन दिनों यह खूबसूरत कपल मालदीव में एक दूसरे संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहा है.

काजोल ने मनाया DDLJ का जश्न, यूजर्स बोले- शर्म करो, शाहरुख खान परेशान है और तुम...
बॉलीवुड फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' आज ही के दिन 26 साल पहले रिलीज हुई थी. इस मौके का जश्न मनाते हुए काजोल ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया. काजोल अपनी इस पोस्ट पर यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं. नेटिजन्स उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं. 

Karwa Chauth 2021 रिया कपूर को नहीं करवा चौथ पर भरोसा, सालों से ये सेलेब रखते आ रहे हैं व्रत
हर साल सुहागिनों को करवा चौथ के त्योहार का इंतजार रहता है. इस साल 24 अक्टूबर 2021 यानी रव‍िवार को करवा चौथ का व्रत है. इस दिन सुहागिनों को पति की लंबी आयु के लिए व्रत तो रखना ही होता है, पर उन्हें नई दुल्हन की तरह श्रृंगार का भी मौका मिलता है. बॉलीवुड एक्ट्रेसेज भी करवा चौथ का त्योहार शानदार तरीके से मनाती हैं. श‍िल्पा शेट्टी से लेकर प्र‍ियंका चोपड़ा तक इस दिन को कैसे खास बनाती हैं ये तस्वीरों में देखा जा चुका है. 

Advertisement

Bigg Boss में नहीं जाएंगी करण कुंद्रा की Ex गर्लफ्रेंड Anusha Dandekar, खबरों को बताया बकवास
अनुषा ने इंस्टा स्टोरी पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा- ''एक बार फिर ये मेरी जिंदगी है, मेरा हैप्पी प्लेस. भगवान के लिए मेरे बारे में न्यूज आर्टिकल में ये बकवास लिखना बंद करें कि मैं बिग बॉस में ड्रामा क्रिएट करने जा रही हूं, जबकि मैं उसका हिस्सा भी नहीं हं. 

Afsana Khan के एग्रेशन पर मंगेतर साज का रिएक्शन, सलमान खान की तारीफ की
साज मानते हैं कि अफसाना में विनर क्वॉलिटी हैं. उन्हें अपनी इन खूबियों को आगे पुश करना होगा. साज मानते हैं कि शमिता शेट्टी और विशाल कोटियन अफसाना खान के पीछे पड़े हैं. वहीं सिम्बा नागपाल और जय भानुशाली अफसाना को आगे जाकर धोखा दे सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement