scorecardresearch
 

Film Wrap: निखिल ने दिया नुसरत के आरोपों का जवाब, मिनीषा लांबा ने की तलाक पर बात

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत गुरुवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

Advertisement
X
निखिल जैन
निखिल जैन

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत गुरुवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. बता दें कि निखिल जैन ने नुसरत जहां के आरोपों का मुंहतोड़ जवाब देते हुए स्टेटमेंट जारी किया है. इसके अलावा मिनीषा ने शादी के 5 साल बाद पति से अलग होने का फैसला किया. एक्ट्रेस पूजा बेदी के कजिन रयान थाम से उन्होंने 2020 में तलाक लिया.

Advertisement

खतरों के खिलाड़ी 11: श्वेता तिवारी ने प्रेग्नेंट औरतों को दी सलाह, राहुल वैद्य ने वीडियो किया शेयर
वीडियो के अंत में राहुल वैद्य कहते हैं कि यह बेहद जरूरी जानकारी है और जनहित में जारी है. थैंक यू श्वेता तिवारी आपके इस जानकारी को देने के लिये. इससे बहुत सी महिलाओं को मदद मिलेगी, जिन्हें इस बारे में पता नहीं था. 

पिंक बिकिनी में कियारा आडवाणी ने पोस्ट किया वीडियो, हुआ वायरल
मुंबई में लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में कियारा आडवाणी को 'सनशाइन और टैन' याद आ रहा है. पिंक बिकिनी में कियारा अपनी टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. यह एक सेल्फी वीडियो है. आखिरी बार कियारा जिस प्रॉपर्टी पर रुकी थीं, उसकी भी एक्ट्रेस ने फैन्स को एक झलक दी है.

'पति-पत्नी की तरह साथ रहे, लेकिन शादी रजिस्टर कराने से नुसरत करती रहीं इनकार' निखिल ने किया खुलासा
निखिल ने लिखा, 'प्यार नहीं था, फिर भी मैंने नुसरत को शादी के लिए प्रपोज किया था जोकि उन्होंने खुशी-खुशी अपनाया था. हम तुर्की गए थे डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए. साल 2019 में हमने शादी की थी और कोलकाता में रिसेप्शन दिया था.'

Advertisement

इंटरनेट पर छाया मलाइका अरोड़ा का बिकिनी लुक, देखें PHOTOS
मलाइका अरोड़ा जानी-मानी एक्ट्रेस में से हैं. वे इंस्टाग्राम पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और अपने फैंस के लिए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. मलाइका ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है, जो अब वायरल हो रही है. 

तलाक पर बोलीं मिनीषा लांबा- रिश्ता जहरीला हो जाए तो उसे छोड़ देना ही बेहतर
मिनीषा लांबा ने कहा कि वेस्ट में सेल्फ लव का कॉन्सेप्ट ज्यादा स्ट्रॉन्ग है. इसका मतलब स्वार्थी होना नहीं है. तलाक आसान नहीं है लेकिन जब आपका रिश्ता जहरीला हो जाए तो उसे छोड़ देना ही बेहतर होता है.

पूर्व एडल्ट स्टार मिया खलीफा का न्यूड फोटोशूट, ग्लैमरस अदा के दीवाने हुए फैंस
मिया खलीफा अपनी इन्हीं ग्लैमरस अदाओं की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. वे फिटनेस फ्रीक भी हैं. इसलिए अपनी टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट करते हुए मिया खलीफा कई फोटोज शेयर करती हैं. मिया की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. 

शादी पर खुलासे के बाद बोलीं नुसरत जहां- 'मैं वो औरत नहीं जो मुंह बंद रखे...'
बुधवार को नुसरत जहां ने अपनी शादी का सच दुनिया के सामने रखते हुए ऐलान किया कि निखिल जैन संग शादी मान्य नहीं है. हालांकि उन्होंने यश दासगुप्ता संग अपने रिश्ते और प्रेग्नेंसी को लेकर कोई बात नहीं की. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement