फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत रविवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने बताया कि उन्होंने कैंसर से कैसे लड़ाई की और मात दी. इसके अलावा साउथ इंडस्ट्री से एक चिंताजनक खबर सुनने में आई है. बाहुबली फेम कटप्पा उर्फ सत्यराज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वे हॉस्पिटल में एडमिट हैं.
कोरोना से बिगड़ी 'बाहुबली के कटप्पा' Sathyaraj की हालत, अस्पताल में हुए एडमिट
अब तक सिनेमाजगत के कई बड़े-बड़े स्टार्स कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं. अब इस लिस्ट में बाहुबली फेम कटप्पा का नाम भी शामिल हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिन पहले तक सत्यराज शूटिंग में काफी बिजी चल रहे थे. इस दौरान ही उन्हें कोरोना पॉजिटिव होने जानकारी मिली.
ब्लैक ब्रा-मिनी स्कर्ट में Urfi Javed का बोल्ड लुक, यूजर्स बोले- एटीट्यूड में फायर है
नया दिन और नया लुक...जी हां, अपने बोल्ड अंदाज और अतरंगी लुक्स के लिए चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद कभी भी फैंस को निराश नहीं करती हैं. उर्फी हर रोज ही अपने सिजलिंग फोटोज और वीडियोज से इंटरनेट का टेंपरेचर हाई रखती हैं. अब एक बार फिर उर्फी ने अपने नए फोटोज से फैंस को संडे ट्रीट दे दी है.
Sanjay Dutt ने कैंसर से कैसे की लड़ाई? इन दो चाजों की मदद से दी मात
फैमिली और फ्रेंड्स के सपोर्ट से संजय दत्त ने कैंसर को मात दी. हाल ही में एक्टर ने कैंसर से अपनी जंग के बारे में बताया और शेयर किया कि आखिर किस तरह से उन्होंने इस खतरनाक बीमारी को मात दी.
नई बिकिनी फोटो में Disha Patani ने फ्लॉन्ट की टोंड बॉडी, Tiger Shroff ने दिया ये रिएक्शन
इस फोटो में दिशा पाटनी को पानी में खड़े देखा जा सकता है. दिशा पाटनी ने पिंक कलर की बिकिनी पहनी हुई है. उनके बाल गीले हैं. कैप्शन में दिशा ने स्विमिंग करते हुए इमोजी को शेयर किया है. उनका यह फोटो फैंस के साथ-साथ सेलेब्स को भी खूब पसंद आ रहा है.
तलाक के बाद कितनी बदल गई Aamir Ali-Sanjeeda Shaikh की जिंदगी, टूटे रिश्ते पर कपल ने क्या कहा?
आमिर अली और संजीदा शेख दोनों ही टीवी के पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं, जिन्हें लोगों ने हमेशा ढेर सारा प्यार दिया है. कई सालों तक एक-दूसरे को समझने के बाद दोनों ने 2012 में शादी कर ली. किसे पता था कि जो कपल हमेशा हंसते-खिलखिलाते दिखते थे. वो एक दिन अलग हो जायेंगे.