scorecardresearch
 

Film Wrap: बाथटब में Hina Khan का फोटोशूट, अभिषेक की Bob Biswas का ट्रेलर आउट

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की ग्लैमर गर्ल हिना खान सोशल मीडिया पर अपने नए-नए आउटफिट्स और अंदाज से फैंस को इंप्रेस करती रहती हैं. वे आए दिन नए आउटफिट में फोटो शेयर करती हैं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं. वहीं अभिषेक बच्चन की अगली फिल्म Bob Biswas का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

Advertisement
X
हिना खान
हिना खान

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की ग्लैमर गर्ल हिना खान सोशल मीडिया पर अपने नए-नए आउटफिट्स और अंदाज से फैंस को इंप्रेस करती रहती हैं. वे आए दिन नए आउटफिट में फोटो शेयर करती हैं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं. वहीं अभिषेक बच्चन की अगली फिल्म Bob Biswas का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 

Advertisement

बाथटब में Hina Khan का फोटोशूट, स्टनिंग लुक्स पर फिदा हुए फैंस

एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की ग्लैमर गर्ल हिना खान सोशल मीडिया पर अपने नए-नए आउटफिट्स और अंदाज से फैंस को इंप्रेस करती रहती हैं. वे आए दिन नए आउटफिट में फोटो शेयर करती हैं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं.

Bob Biswas Trailer: किलर के रोल में तबाही मचाने आ रहे अभिषेक बच्चन

Bob Biswas Trailer: 2012 में आई विद्या बालन स्टारर फिल्म 'कहानी' में लोगों ने 'बॉब बिस्वास' के कैरेक्टर को खूब पसंद किया था. यही वजह है कि मेकर्स ने उस कैरेक्टर पर पूरी मूवी बना डाली. अब देखते हैं कि दर्शक अभिषेक बच्चन की फिल्म को कितना प्यार देते हैं.

Sapna Choudhary: अमेरिका से आए दोस्त को सपना चौधरी ने कर दिया चित्त, फैन बोला- जाटनी का हाथ 

Advertisement

Sapna Choudhary instagram: रील में सपना अपने दोस्त का परिचर करवाते हुए बोलती हैं 'यह मेरा दोस्त है जो अमेरिका से आया है' इसके बाद सपना एक हाथ उसके सीने पर मारतीं हैं. जिसके बाद उनका दोस्त पीछे गिर जाता है. 

Salman Khan का एक्शन मोड: अंतिम से 'कोई तो आएगा' गाने का टीजर रिलीज!

दो साल के गैप के बाद सलमान खान की फिल्म रिलीज होगी और प्रशंसक फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. 'अंतिम', जिसमें सलमान एक नए लुक और व्यक्तित्व के साथ नजर आएंगे जो प्रशंसकों और दर्शकों के बीच हिट रहा है और इसने सलमान के करेक्टर के प्रति दर्शकों को अधिक जिज्ञासु कर दिया है.

Evelyn Sharma ने दिया बेटी को जन्म, पैदा होते ही न्यूबॉर्न ने किया इंस्टाग्राम डेब्यू

अपनी पोस्ट में एवलिन ने बेटी के नाम का खुलासा किया है. खास बात ये है कि पैदा होते ही एवलिन की बेटी का इंस्टा डेब्यू भी हो गया है. एवलिन ने बेटी के नाम का इंस्टा पेज बनाया है. पहले पोस्ट में बेटी की बैक लुक में तस्वीर शेयर की गई है. ये अकाउंट एवलिन मैनेज करती हैं. एवलिन की बेटी के इंस्टा पर 177 फॉलोअर्स भी हो गए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement