फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर बेटियों, रेने और अलीशा के साथ फोटो शेयर कर बताया है कि वह बहुत खुश हैं. इसके अलावा ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद एक्ट्रेस की खिल्ली उड़ रही है. बचाव में एक्स बॉयफ्रेंड उतरे हैं.
जल्द स्क्रीन पर नजर आएंगी अमिताभ की नातिन नव्या, शाहरुख की बेटी ने की तारीफ
जल्द ही नव्या एक नए विज्ञापन में नजर आने वाली हैं. उन्होंने इस विज्ञापन की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस वीडियो में नव्या नवेली नंदा को एक लैपटॉप के सामने बैठे देखा जा सकता है.
न शादी, न सगाई, ललित मोदी संग रिश्ते पर Sushmita Sen ने 20 घंटे बाद तोड़ी चुप्पी
सुष्मिता सेन ने ललित मोदी के साथ अपने रिश्ते के सामने आने के बाद पहली पोस्ट शेयर कर दी है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर बेटियों, रेने और अलीशा के साथ फोटो शेयर कर बताया है कि वह बहुत खुश हैं. उन्होंने लिखा, 'मैं फिलहाल अपने हैप्पी प्लेस में हूं. मेरी शादी नहीं हुई है. कोई रिंग नहीं है. बस अपार प्यार है.'
उर्फी की टीशर्ट पर शर्टलेस रणवीर सिंह, लिखा- रणवीर के साथ कॉफी नहीं टी
करण ने रणवीर सिंह से पूछा कि किसी एक ऐसे सेलेब का नाम लें, जिसने आउटफिट को बहुत जल्दी रिपीट किया है. बिना समय लगाए रणवीर सिंह ने उर्फी जावेद का नाम लिया. साथ ही उन्होंने कहा कि उर्फी जावेद इंडस्ट्री की न्यू फैशन आयकन हैं.
सोनू सूद का जबरा फैन, 15 दिन तक चलाई साइकिल, मिलने पहुंचा मुंबई
सोनू सूद सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, रियल लाइफ में भी बहुत लोगों के हीरो हैं. वो जिस अथक जज्बे के साथ लोगों की मदद करते आ रहे हैं, उसके बाद उनके फैन्स की गिनती बहुत ज्यादा बढ़ गई है. अब एक फैन ने सोनू से मिलने के लिए जो किया है वो जानकर आप भी उसे सलाम करेंगे!
Rangbaaz Darr Ki Rajneeti Trailer: रंगबाज 3 के साथ रंगबाजी करने आ रहे हैं विनीत कुमार सिंह, जबरदस्त है ट्रेलर
जैसा कि वेब सीरीज 'रंगबाज - डर की राजनीति' का ट्रेलर आउट हो चुका है. दर्शक पहले से ही इस ड्रामा, राजनीति, भ्रष्टाचार, अपराध, सत्ता-खेल से भरे सीजन का अनुमान लगा सकते हैं. सबसे जरूरी बात यह है कि वे इस बात की उम्मीद कर सकते हैं कि विनीत कुमार सिंह एक बार फिर से इस शो में दमदार प्रदर्शन कर रहे है.
Sushmita Sen instagram post: सुष्मिता सेन की पोस्ट से गायब ललित मोदी, फैंस ने पूछा- कहां गए वो?
सुष्मिता सेन ने कहा कि यह आप में से किसी का भी बिजनेस नहीं है. मेरी लाइफ है, उसे उतना ही रहने दीजिए. इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने सपोर्टर्स को प्यार दिया है.
सुष्मिता के रोमांस का उड़ा मजाक, एक्स बॉयफ्रेंड बोले- हंस लो लेकिन...
ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते का ऐलान कर दिया है. पर अब तक इस पर सुष्मिता सेन का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. हालांकि, दोनों की तस्वीरें इनके मजबूत रिश्ते की गवाही जरूर दे गई.
दिल्ली के ऑटोरिक्शा पर KBC स्टाइल में मैसेज- हॉर्न बजाने से सड़क चौड़ी होती है क्या?
अमिताभ बच्चन का आइकॉनिक शो 'कौन बनेगा करोड़पति' 14वें सीजन के साथ लौटने के लिए तैयार है. मगर उससे पहले दिल्ली के एक ऑटोरिक्शा के पीछे, KBC स्टाइल में लिखा एक ऐड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों को ये क्रिएटिविटी बहुत पसंद आ रही है.
रस्सी से बनी ब्रा पहनकर Uorfi Javed ने किया डांस, यूजर्स बोले- मच्छर वाली अगरबत्ती लग रही है
उर्फी जावेद के कारनामों से दुनिया वाकिफ है. उर्फी जावेद कभी पुराने आउटफिट को नया टच दे देती हैं, तो कभी ब्लेड से बनी ड्रेस पहनकर सबको चौंका देती हैं. मतलब फैशन के मामले में जहां सबकी सोच खत्म होती है.