फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट खूब चर्चा में आया हुआ है. इसपर कॉन्ट्रोवर्सी भी हो रही है. इतना कम था कि कोरियोग्राफर आदिल ने समंदर किनारे बैठकर न्यूड शूट कराया. फोटोज के कैप्शन में आदिल ने खुलकर लिखा है कि वह रणवीर का सपोर्ट कर रहे हैं, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया है. इसके अलावा धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर को बॉबी देओल संग देखा गया है.
सड़क पर Uorfi Javed का हंगामा! पैपराजी से पूछा- गाड़ी के ऊपर चढ़ जाऊं? ट्रोल्स बोले- ज्यादा पी ली है
वायरल वीडियो में उर्फी जावेद काफी एक्साइटेड और खुश नजर आईं. बस उर्फी की यही ओवर एक्साइटमेंट कई लोगों को खटक रही है. ट्रोल्स का कहना है कि उर्फी जावेद ने ड्रिंक कर रखी है तभी वो ऐसे बिहेव कर रही हैं. यूजर उर्फी की आवाज का भी मजाक बना रहे हैं.
याद हैं 'हम पांच' शो में दीवार में लटकी रहने वाली रजनी? कम उम्र में हुई थी मौत
'रजनी' का रियल नाम प्रिया तेंदुलकर था. 70-80 के दशक में इन्होंने बड़े पर्दे पर कदम रखा था. श्याम बेनेगल की फिल्म 'अंकुर' में यह नजर आई थीं. इसके बाद कूब मराठी फिल्में कीं और सिल्वर स्क्रीन की दुनिया का हिस्सा बनीं. हालांकि, करीब 10 साल तक इन्हें संघर्ष करना पड़ा. बाद में 1995 में 'हम पांच' से इन्हें पॉपुलैरिटी मिली.
समंदर किनारे कोरियोग्राफर Aadil Khan ने दिये न्यूड पोज, Ranveer Singh को किया सपोर्ट
इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई फोटोज में डांस दीवाने का हिस्सा रहे कोरियोग्राफर आदिल समुद्र किनारे न्यूड बैठे दिख रहे हैं. फोटोज में आदिल को समुद्र की लहरों संग मस्ती करते हुए भी देखा जा सकता है. कोरियोग्राफर के चेहरे की हंसी बता रही है कि वो खुद की लेकर काफी कॉन्फिडेंस हैं.
Indian Matchmaking 2 Trailer: शादी कराने फिर लौटीं सीमा आंटी, यूजर्स बोले- मीम्स ही मीम्स होंगे
एक बार फिर सीमा आंटी इस शो में अपने क्लाइंट्स की रिश्ते और हमसफर ढूंढने में मदद करेंगी. शो के ट्रेलर में आप बहुत से पुराने और कई नए चेहरों को देखेंगे. 'इंडियन मैचमेकिंग 2' का ट्रेलर आने के बाद से सोशल मीडिया पर धूम मच गई है. यूजर्स इस शो के आने और इसपर मीम्स बनने का इंतजार अभी से करने लगे हैं.
दुनिया का सबसे बड़ा अजगर संभावना सेठ ने गले में डाला, फिर अचानक उसने घुमाया सिर...
यह वीडियो 29 जुलाई को ही संभावना सेठ ने शेयर किया है. अबतक इसपर 80 हजार से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वीडियो में संभावना सेठ थाईलैंड से अपनी जर्नी दिखाती हैं. इसमें संभावना सेठ बताती हैं कि जिस दिन वह थाईलैंड आईं, उस दिन रात में उन्हें काफी उल्टी हुई. तबीयत खराब रही. ऐसे में पूरा दिन वह केवल आराम ही करती रहीं.
Where is Dipika Kakar Ibrahim: क्या ससुराल सिमर की दीपिका ने छोड़ दी TV इंडस्ट्री? आजकल कहां हैं बिजी?
टीवी शो 'ससुराल सिमर का' से लाइमलाइट में आईं दीपिका कक्कड़ इब्राहिम तो आपको याद ही होंगी. एक्ट्रेस का ध्यान आ गया तो जहन में ये सवाल भी आ रहा होगा कब दीपिका टीवी स्क्रीन पर नजर आएंगी? इसका जवाब तो दीपिका ही बेहतर दे पाएंगी. लंबे समय से दीपिका स्क्रीन पर नहीं दिखी हैं, इसलिए उनके टीवी इंडस्ट्री छोड़ने की अटकलें आती रहती हैं.
धर्मेंद्र की पहली पत्नी की तस्वीर आई सामने, सेट पर बेटे से मिलने पहुंचीं
फोटो में देखा जा सकता है कि बॉबी देओल ने पिंक कलर की पगड़ी बांधी हुई है. पठानी सफेद कुर्ता-पायजामा पहना हुआ है. पास ही में मां प्रकाश कौर बैठी हैं. पहली फोटो में तो प्रकाश कौर कैमरे के सामने मुस्कुराती दिख रही हैं. वहीं, दूसरी फोटो में दोनों कुछ बात करते नजर आ रहे हैं.
सड़क पर Uorfi Javed का हंगामा! पैपराजी से पूछा- गाड़ी के ऊपर चढ़ जाऊं? ट्रोल्स बोले- ज्यादा पी ली है
वायरल वीडियो में उर्फी जावेद काफी एक्साइटेड और खुश नजर आईं. बस उर्फी की यही ओवर एक्साइटमेंट कई लोगों को खटक रही है. ट्रोल्स का कहना है कि उर्फी जावेद ने ड्रिंक कर रखी है तभी वो ऐसे बिहेव कर रही हैं. यूजर उर्फी की आवाज का भी मजाक बना रहे हैं.
Bigg Boss House Inside Photos Leak: अंदर से कैसा दिखेगा बिग बॉस हाउस, सीजन 16 में क्या होगा नया? घर की इनसाइड तस्वीरें लीक
बिग बॉस 16 को ऑनएयर होने में अभी वक्त है तब तक के लिए आप बीबी हाउस की इनसाइड तस्वीरें देखकर ही खुश हो जाइए. सोशल मीडिया पर बीबी हाउस की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें घर के इंटीरियर में ब्लू कलर सबसे ज्यादा हाईलाइटेड है.
'तारक मेहता'... को झेलना पड़ा रिजेक्शन, 6 साल के इंतजार के बाद कैसे बना टीवी का सुपरहिट शो?
बड़े-बुजुर्ग कहते हैं कि हार के बाद मिली सफलता का स्वाद चखने का मजा ही कुछ और होता है. कुछ ऐसी ही कहानी असित मोदी की भी है. असित मोदी को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के लिये 6 साल का इंतजार करना पड़ा, लेकिन जब ये शो आया तो पॉपुलैरिटी के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले.