फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. नए साल पर सेलेब्स ने फैंस को विश किया. इसके अलावा कोरोना के संकट को देखते हुए मेकर्स ने RRR की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया.
Jersey के बाद RRR पोस्टपोन, ओमिक्रॉन बना संकट, मेकर्स बोले- कोई चॉइस नहीं बची
RRR की रिलीज डेट टलने से फैंस निराश जरूर हुए होंगे. लेकिन अब जब मेकर्स के पास कोई ऑप्शन ही नहीं बचा तो क्या करें? इससे पहले राजामौली ने ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श से कहा था कि उनकी फिल्म तय समय पर रिलीज होगी. मूवी पहले से लेट हो चुकी है इसलिए अब वो मूवी की रिलीज को टालने के फेवर में नहीं हैं.
नए साल पर Urfi Javed का सिंपल लुक, इस बार फैशन ने नहीं कैप्शन ने किया हैरान
साल 2021 में हर तरफ उर्फी जावेद का जलवा देखने को मिला. साल 2021 में उन्होंने जो पॉपुलैरिटी हासिल की वैसी शायद उन्हें कभी ना मिली हो. उन्हें बिगबॉस ओटीटी जैसा बड़ा प्लेटफॉर्म मिला.
बोल्ड आउटफिट में न्यू ईयर सेलिब्रेट करती दिखीं Sakshi Chopra, यूजर्स बोले- इसे ठंड नहीं लगती?
रामानंद सागर की परपोती साक्षी चोपड़ा अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं. साक्षी इंस्टाग्राम पर काफी फेमस हैं. साथ ही उनके बोल्ड लुक्स कभी-कभी मुंबई की सड़कों पर भी देखने को मिल जाते हैं.
Malaika Arora ने Arjun Kapoor संग सेलिब्रेट किया नया साल? वीडियो देख उठे सवाल
बॉलीवुड के कई सारे एक्टर्स पिछले 2 हफ्तों में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अर्जुन कपूर को भी कोरोना हो गया है और वे क्वारनटीन में हैं. मगर हाल ही में जब मलाइका अरोड़ा ने एक नया वीडियो शेयर कर फैंस को विश किया तो फैंस पूछने लगे कि क्या मलाइका अर्जुन के साथ हैं?
Pooja Banerjee के लिए मुश्किल रहा प्रेग्नेंसी का फर्स्ट ट्राइमेस्टर, बयां किया दर्द
कुछ ही महीनों में दोनों पैरेंटहुड पीरियड एन्जॉय करते नजर आएंगे. मार्च के महीने में पूजा बेबी को जन्म देंगी. हाल ही में एक इंटरव्यू में पूजा बनर्जी ने बताया कि प्रेग्नेंसी के शुरुआती तीन महीने उनके लिए कितने मुश्किलों भरे निकले.