फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत रविवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. नये साल की शुरुआत के साथ एआर रहमान की बेटी खातिजा ने सगाई कर ली है. वहीं अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा की धुआंधार कमाई जारी है.
Rahman की बेटी Khatija ने की सगाई, जानिये कौन है उनका पार्टनर
म्यूजिक इंडस्ट्री के किंग एआर रहमान की बेटी खातिजा एक बार फिर चर्चा में हैं. इधर 2022 का आगाज हुआ और उधर खातिजा ने फैंस से गुड न्यूज शेयर की है. असल में बात ऐसी है कि एआर रहमान की बेटी खातिजा की सगाई हो गई है. ये बात उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये फैंस से शेयर की है. सगाई की तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने अपने होने वाले शौहर से दुनिया को रूबरू करवाया है.
Pushpa Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की Pushpa की धुंआधार कमाई, किया 300 करोड़ का कलेक्शन
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा लगातार अच्छी कमाई कर रही है. 17 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ की कमाई पूरी कर ली है. फिल्म को तेलगु के अलावा हिंदी, मलयालम, कन्नण भाषाओं में रिलीज किया गया था. जिसमें हिंदी वर्जन में भी फिल्म की अच्छी खासी कमाई हो रही है. हिंदी वर्जन में पुष्पा 75 करोड़ तक का आंकड़ा पार करने वाली है.
जब Sunny Leone से पत्रकार ने किया था बुरा व्यवहार, एक्ट्रेस बोलीं- दुख हुआ किसी ने उसे रोका नहीं
स्टार्स की जिंदगी जितनी आसान लगती है उतनी होती नहीं. फेम मिलने के साथ-साथ सेलेब्रिटीज की जिंदगी में कई चुनौतियां भी आती हैं, जिनका सामना उन्हें करना पड़ता है. ऐसी ही एक मुश्किल सनी लियोनी के सामने कुछ सालों पहली आई थी. ये बात 2016 की है जब सनी लियोनी एक इंटरव्यू के लिए गई थीं. इसके दौरान इंटरव्यूर ने सनी बुरा व्यवहार किया था, जिसके बाद वह इंटरव्यू बीच में छोड़कर चली चली जाना चाहती थीं. अब सनी लियोनी ने इस बारे में बात की है.
Vicky Kaushal पर गाड़ी नंबर चुराने का लगाया इल्जाम, एक्टर के खिलाफ शख्स ने दर्ज की शिकायत
विक्की कौशल और सारा अली खान अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. विक्की और सारा इन दिनों मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हैं. कुछ दिनों पहले फिल्म की शूटिंग करते हुए विक्की और सारा की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इस फोटो में विक्की और सारा के अलग लुक को देखा गया था. अब इस फोटो की वजह से विक्की कौशल मुश्किल में फंस गए हैं.
Varun Dhawan ने पैर छूकर लिया पापा डेविड धवन का आशीर्वाद, ऐसे किया साल 2022 का आगाज
एक्टर वरुण धवन अपने फैमिली के बहुत क्लोज हैं. उन्होंने कई मौकों पर अपने पिता डेविड धवन संग अपनी बॉन्डिंग का जिक्र किया है. अब नए साल की शुरुआत भी एक्टर ने पापा डेविड धवन का आशीर्वाद लेकर की है. उन्होंने अपने पापा के साथ हैप्पी फोटोज शेयर कर फैंस को नए साल की बधाइयां दी हैं.