फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत गुरुवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. ट्रोलर्स का कहना था कि सनी जब भी बच्चों के साथ आउटिंग पर निकलती हैं तो वो हमेशा अपने दोनों बेटों का हाथ पकड़े हुए नजर आती हैं. इसके अलावा आमिर अली ने कई बार इंटरव्यू में संजीदा की इस अच्छाई कर जिक्र भी किया था. सालों तक एक-दूसरे को समझने के बाद दोनों ने 2012 में शादी कर ली.
कपूर फैमिली की पहली एक्ट्रेस हैं Karishma Kapoor, बिना स्क्रीन टेस्ट के ही मिल गई थी फिल्म
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कपूर फैमिली से कई कलाकार निकले हैं, जिसमें से एक एक्ट्रेस करिश्मा कपूर भी हैं. लेकिन उनकी खास बात यह है कि वह कपूर फैमिली की पहली फीमेल एक्ट्रेस हैं, और वह अपने डेब्यू के वक्त काफी लकी रहीं क्योंकि उन्होंने बिना स्क्रीन टेस्ट दिए फिल्मी दुनिया में कदम रखा था.
डीप नेक प्रिंटेड ड्रेस में Shahrukh Khan की लाडली Suhana Khan ने दिया पोज, फोटोज हुईं वायरल
एक्टर शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान अपनी फोटोज के चलते खबरों में रहती हैं. सुहाना खान इंटरनेट सेंसेशन हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सुहाना की बड़ी फैन फॉलोइंग है. यही वजह है कि उनकी हर पोस्ट पर फैन्स की नजरें टिकी रहती हैं.
गोद ली हुई बेटी निशा का हाथ ना पकड़ने पर Sunny Leone ट्रोल, पति बोले- वो हमारे घर की प्रिंसेस
ट्रोलर्स का कहना था कि सनी जब भी बच्चों के साथ आउटिंग पर निकलती हैं तो वो हमेशा अपने दोनों बेटों का हाथ पकड़े हुए नजर आती हैं. सनी गोद ली हुई बेटी निशा का हाथ कभी नहीं पकड़ती हैं. ट्रोल्स ने यह भी कहा कि सनी ने निशा को सिर्फ पब्लिसिटी के लिए गोद लिया था.
Sharvari Wagh ने झेले कई रिजेक्शन्स, एक्ट्रेस बोलीं- कितनी बार घर जाकर रोई हूं
जबसे यह सैफ अली खान, रानी मुखर्जी और सिद्धांत चतुर्वेदी जैसी बड़ी स्टार कास्ट के साथ फिल्म 'बंटी और बबली 2' में नजर आई हैं, शरवरी वाघ का अपना बोलबाला नजर आता है. सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती हैं.
Sushmita Sen ब्रेकअप के बाद PAK सिंगर के गाने रिपीट मोड पर सुन रहीं, चिटचैट वायरल
बॉलीवुड डीवा सुष्मिता सेन को अपने गाने पर एंजॉय करते देखना दानयाल के लिए सपने जैसा था. सुष्मिता ने कैप्शन में दानयाल के गाने की तारीफ की. जिसके रिवर्ट ने दानयाल ने भी रिएक्ट किया. इंस्टा पर दानयाल और सुष्मिता सेन के बीच की चिटचैट वायरल हो रही है. वीडियो में सुष्मिता सेन और उनकी बेटी मास्क पहने मुंबई के सी लिंक पर लॉन्ग राइड का मजा ले रही हैं.
Aamir Ali-Sanjeeda Shaikh Divorced: टूट गई टीवी की पॉपुलर जोड़ी, आमिर-संजीदा के तलाक ने तोड़ा दिल
आमिर अली और संजीदा शेख की लव स्टोरी किसी फिल्म कहानी से कम नहीं थी. आमिर अली के स्ट्रगल के दिनों में संजीदा शेख पिलर बन कर उनके साथ खड़ी रहीं. आमिर अली ने कई बार इंटरव्यू में संजीदा की इस अच्छाई कर जिक्र भी किया था. सालों तक एक-दूसरे को समझने के बाद दोनों ने 2012 में शादी कर ली.
PM Modi की सिक्योरिटी में हुई चूक, अनुपम खेर हुए नाराज बोले- कायरता की निशानी
पीएम नरेंद्र मोदी की सिक्योरिटी में लापरवाही पर सोशल मीडिया गुस्साया हुआ है. आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने इस सिक्योरिटी ब्रीच को लेकर हैरानी जताई और इसकी निंदा की है. अनुपम खेर से लेकर परेश रावल तक ने इस बारे में ट्वीट किए हैं.
'मुझे कॉल करो, मैं सुभाष घई' कौन करता था नवाजुद्दीन को Fake मैसेज, जानकर होंगे हैरान
एक इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि करियर के शुरूआती दिनों में जब वह परेशान होते, तो खुद को अपने पेजर पर मैसेज किया करते थे. इसमें वह एक्टिंग करते कि उन्हें डायरेक्टर सुभाष घई से मैसेज आया है.
लंबे समय बाद साथ दिखे Shah Rukh Khan-Gauri Khan, मैरून आउटफिट में किया ट्विन, Video
शाहरुख और गौरी खान लंबे समय बाद एक ब्रांड के विज्ञापन में साथ नजर आ रहे हैं. इस विज्ञापन को गौरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में दोनों को मैरून आउटफिट में ट्विनिंग करते देखा जा सकता है. दोनों साथ में बैठकर टीवी देख रहे हैं और एन्जॉय कर रहे हैं.
Salman Khan के शो BB15 पर कोरोना का संकट, Devoleena समेत बाकियों का हुआ Covid टेस्ट!
बिग बॉस फैनक्लब पर ऐसा दावा है कि लंबे वक्त से बीमार चल रहीं देवोलीना भट्टाचार्जी का कोरोना टेस्ट हुआ है. मेकर्स ने देवोलीना के बाद बाकी घरवालों का भी RT-PCR टेस्ट कराया है. घरवालों की कोरोना रिपोर्ट का आना अभी बाकी है. अब इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो मालूम नहीं.