फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत गुरुवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. एक महीने के कड़े व्रत के बाद अजय देवगन सबरीमाला मंदिर दर्शन करने पहुंचे. वहीं 'बचपन का प्यार' फेम सहदेव दिर्दो की हालत पहले से बेहतर हो रही है. इसके लिये सहदेव दिर्दो ने हाथ जोड़ कर सभी का शुक्रिया भी अदा किया है.
Ajay Devgn Visits Kerala Sabarimala Temple: 1 महीने किया कड़ा व्रत, फिर सबरीमाला मंदिर दर्शन करने पहुंचे अजय देवगन
अजय देवगन इन दिनों भक्ति में लीन हैं. अजय कुछ दिनों पहले केरल के सबरीमाला मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे. ऐसे में उनकी कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. खबर है कि अजय देवगन ने अपनी नई फिल्म की शूटिंग के बीच मंदिर जाकर दर्शन किए हैं. मंदिर में दर्शन की कई फोटोज इंटरनेट पर वायरल हैं. इनमें अजय देवगन को ब्लैक आउटफिट में देखा जा सकता है.
Sahdev Dirdo recovering after accident: 'बचपन का प्यार' फेम सहदेव दिर्दो हो रहे रिकवर, हाथ जोड़कर किया शुक्रिया
बचपन का प्यार गाने को गाकर रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बने सहदेव दिर्दो का 28 दिसंबर को भयानक एक्सीडेंट हुआ था. चोटिल सहदेव की दर्दनाक तस्वीरों ने फैंस को उदास कर दिया था. खुशी की बात ये है कि सहदेव अब ठीक हो गए हैं. रिकवर होने के बाद सहदेव ने इंस्टा पर वीडियो शेयर कर फैंस और डॉक्टरों का शुक्रिया अदा किया है.
Archana Gautam dance videos: वायरल एक्ट्रेस अर्चना के डांस वीडियो, कांग्रेस ने दिया मेरठ से टिकट
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को कांग्रेस ने 125 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है. एक्ट्रेस अर्चना गौतम को भी प्रियंका गांधी ने अपनी महिला ब्रिगेड का हिस्सा बनाया है. अर्चना को कांग्रेस ने मेरठ के हस्तिनापुर से टिकट दिया है. 26 साल की अर्चना गौतम अपनी ग्लैमरस इमेज के लिए मशहूर हैं.
Khesari Lal Yadav को मिला बड़ा प्रोजेक्ट, Bhushan Kumar के साथ करेंगे काम
भूषण कुमार और खेसारीलाल यादव की ये तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल भी हो रही है. भूषण कुमार और खेसारीलाल यादव की इस तस्वीर के बाद जानकारों का कहना है कि यह भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए गर्व की बात है कि अब यहां के कलाकारों को टी-सीरीज जैसा प्लेटफार्म मिल रहा है. खेसारीलाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे प्रॉमिसिंग कलाकार हैं और इनके गाने देखते ही देखते मिलियन क्लब में शामिल हो जाते हैं.
Shoaib Ibrahim-Dipika Kakar का गाना Jiye Toh Jiye Kaise 2.0 आउट, दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री
टीवी के मोस्ट रोमांटिक कपल दीपिका कक्कड़ इब्राहिम और शोएब इब्राहिम का नया वीडियो 'जिए तो जिए कैसे 2.0' रिलीज हो गया है. फिल्म साजन में माधुरी दीक्षत, सलमान खान और संजय दत्त पर फिल्माया गए इस एपिक सॉन्ग को स्टेबिन बेन ने रीप्राइस किया है. जिए तो जिए कैसे के 2.0 वर्जन को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है.