scorecardresearch
 

Film Wrap: वरुण धवन को फैन ने ऑफर किया मुफ्त सोना, बीएस रेड्डी ने जादू से किए लड़की के दो टुकड़े

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत गुरुवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. वीडियो में वरुण की फीमेल फैन उन्हें गोल्ड ज्वैलरी ऑफर करती हुई नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
वरुण धवन
वरुण धवन

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत गुरुवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. वीडियो में वरुण की फीमेल फैन उन्हें गोल्ड ज्वैलरी ऑफर करती हुई नजर आ रही हैं. इसके अलावा मैजिशियन बीएस रेड्डी ने शो में सबकी बोलती बंद कर रखी है. बीएस रेड्डी का ये जादुई करतब किसी के भी होश उड़ा दें.

Advertisement

ब्लू कटआउट मोनोकनी में Urvashi Rautela का सेक्सी लुक, सनग्लासेस लगाकर दिए पोज
उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की उन ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जिनके सुपर सिजलिंग लुक्स इंटरनेट पर छाए रहते हैं. उर्वशी की सिजलिंग फोटोज ने एक बार फिर फैंस को दीवाना बना दिया है. 

The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा से नहीं 'पिंकी बुआ' की कोई नाराजगी, Upasana Singh ने बताई शो छोड़ने की असली वजह
एक्ट्रेस ने कॉमेडी शो में साल 2013 से 2016 तकक काम किया. 'पिंकी बुआ' का किरदार इतना पॉपुलर हुआ कि दर्शक आज तक उन्हें इस कैरेक्टर से जानते-पहचानते हैं. अब हाल ही में एक लेटेस्ट इंटरव्यू में उपासना सिंह ने कपिल के शो को अलविदा कहने की असली वजह बताई. 

Varun Dhawan को फीमेल फैन ने दिया मुफ्त में सोना देने का ऑफर, सुनकर एक्टर बोले...
सोशल मीडिया पर वरुण धवन का एक वीडियो छाया हुआ है. वीडियो में वरुण की फीमेल फैन उन्हें गोल्ड ज्वैलरी ऑफर करती हुई नजर आ रही हैं. फीमेल फैन के गोल्ड ज्वैलरी ऑफर करने पर वरुण जिस तरह रिएक्शन देते हैं, उसकी हर जगह चर्चा हो रही है. 

Advertisement

धड़क के बाद बेधड़क! Karan Johar की अनाउंसमेंट के बाद बोली पब्लिक, फिल्म फ्लॉप है सर
बहुत वक्त से शनाया कपूर के बॉलीवुड डेब्यू की चर्चा हो रही थी. पर आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ नहीं कहा गया था. वहीं अब करण जौहर की अनाउंसमेंट के बाद क्लीयर हो गया है कि शनाया बॉलीवुड डेब्यू के लिये पूरी तरह रेडी हो चुकी हैं. 

प्रिंटेड साड़ी संग बैकलेस ब्लाउज में Urfi Javed ने बिखेरा जलवा, 'घायल' कर देगा दिलकश अंदाज
फैशन क्वीन उर्फी जावेद एक बार फिर अपना नया लुक लेकर आ गई हैं. उर्फी ने अपने नए लुक में नया वीडियो शेयर किया है, लेकिन इस बार उर्फी शॉर्ट या रिवीलिंग ड्रेस में नहीं बल्कि साड़ी में ही अपने जलवे बिखेर रही हैं. 

तूफान से पहले की आंधी की उम्मीद, 27 मार्च को लॉन्च होगा KGF चैप्टर 2 का दमदार ट्रेलर
फिल्म के फैन्स की उत्सुकता को और बढ़ाते हुए मेकर्स ने केजीएफ चैप्टर 2 के एक्शन से भरपूर ट्रेलर की लॉन्च डेट की घोषणा की है. मेकर्स ने ऐलान किया है कि जल्द ही केजीएफ चैप्टर 2 का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा. साथ ही सुपरस्टार यश का एक नया पोस्टर शेयर किया गया है.

IGT: लड़की के किए दो टुकड़े फिर..., बीएस रेड्डी का ये मैजिक शो देख चौंक जाएंगे
इंडियाज गॉट टैलेंट में अपने हुनर से कई कंटेस्टेंट्स ने दर्शकों को हैरान किया है. मैजिशियन बीएस रेड्डी ने शो में सबकी बोलती बंद कर रखी है. बीएस रेड्डी का ये जादुई करतब किसी के भी होश उड़ा दें. अगर आपने उनके मैजिक एक्ट के एपिसोड नहीं  देखें, तो बिना देर किए देख लें. 

Advertisement

Gangubai Kathiawadi BoxOffice Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर गंगूबाई काठियावाड़ी की मजबूत पकड़, 100cr पर नजर
गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज से पहले ही काफी चर्चा थी. अब जब मूवी रिलीज हो गई है तो बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. गंगूबाई काठियावाड़ी की नॉनस्टॉप कमाई जा रही है. फिल्म को अभी सिनेमाघरों में किसी बड़ी फिल्म से कॉम्पिटिशन नहीं मिल रहा है. फिल्म 100 करोड़ की तरफ तेजी से बढ़ रही है.

Kareena Kapoor Khan-Kajol: मिली दो बिछड़ी सहेलियां करीना-काजोल, फैमिली के इस पर्सनल मैटर पर हुई बात
करीना कपूर खान और काजोल का क्यूट रीयूनियन हुआ, जिसे पैपराजी ने अपने कैमरा में कैद किया है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में काजोल और करीना अपने बच्चों, पति सैफ अली खान और अजय देवगन और कोरोना वायरस के बारे में बात करती नजर आ रही हैं. 

 

Advertisement
Advertisement