फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत गुरुवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. कटरीना के फैंस परेशान हो गए. उनको लगा एक्ट्रेस का इंस्टा अकाउंट हैक हो गया है. इंस्टाग्राम पर उर्फी जावेद ने एक स्टोरी शेयर की है. इस स्टोरी में उर्फी बताती हैं कि उन्होंने भारत में साइबर पुलिस दर्ज की गई शिकायतों पर मुश्किल से ही ध्यान देते हैं.
Kim Kardashian stomach tightening: जवान दिखने की ऐसी सनक, किम ने कराया दर्दभरा ट्रीटमेंट
किम को जवान दिखने के लिए किसी भी तरह के दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ता है. किम सुंदर दिखने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं. इससे पहले भी वो जवान दिखने के लिए पॉटी खाने की बात कबूल कर चुकी हैं.
Katrina Kaif का इंस्टा अकाउंट हुआ हैक! प्रोफाइल में दिखा ये नाम, शॉक हुए फैंस
कटरीना के फैंस परेशान हो गए. उनको लगा एक्ट्रेस का इंस्टा अकाउंट हैक हो गया है. लेकिन कुछ ही देर में वापस अकाउंट पर कटरीना का ही नाम बोल्ड लेटर्स में दिखने लगा. ट्विटर एक्ट्रेस के प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है.
200 करोड़ के आलीशान 'मन्नत' के मालिक होते सलमान खान, शाहरुख से पहले ऑफर हुई थी डील
मुंबई के आलीशान बंगलों में मन्नत की गिनती होती है. सलमान ने बताया कि शाहरुख खान से पहले उन्हें ये बंगला ऑफर हुआ था. लेकिन उन्होंने इसे खरीदने से मना कर दिया था. जानें किसकी बात मानकर सलमान ने ये बंगला नहीं खरीदा.
PETA ने क्यों लिखा रणवीर सिंह को लेटर- हमारे लिए करें न्यूड पोज
रणवीर सिंह के फोटोशूट को लेकर हर तरफ चर्चा है. किसी को ये शूट अश्लील लगा तो किसी ने रणवीर के शूट को पसंद करते हुए इसे एक्टर की बोल्ड च्वाइस बताया. लेकिन सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि अब PETA ने रणवीर से न्यूड शूट करने को कहा है.
'फरमानी नाज को नहीं समझाया तो बुरा हाल कर देंगे', Har Har Sambhu पर नहीं थमा विवाद, किसे मिलीं ऐसी धमकियां?
आशू बच्चन ने अपने चैनल पर नया व्लॉग शेयर कर उन्हें धमकी मिलने की बात कही है. शिराज और आशू बच्चन ने बताया कि बीते कुछ दिनों से उन्हें धमकियां मिल रही हैं. आशू बच्चन वो शख्स हैं जिन्होंने फरमानी का सिंगिंग वीडियो अपने चैनल पर शेयर कर उन्हें स्टार बनाया. हालांकि अब वे फरमानी संग काम नहीं करते हैं.
Uorfi Javed को मिल रहीं रेप की धमकी, साइबर सेल में की शिकायत, नहीं मिली मदद
इंस्टाग्राम पर उर्फी जावेद ने एक स्टोरी शेयर की है. इस स्टोरी में उर्फी बताती हैं कि उन्होंने भारत में साइबर पुलिस दर्ज की गई शिकायतों पर मुश्किल से ही ध्यान देते हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें रेप की धमकी, शोषण, गाली-गलौच और बदतमीजी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन उनकी मदद को कोई आगे नहीं आ रहा है.
बॉलीवुड पार्टीज से क्यों गायब रहते हैं Aamir Khan? बोले- लोगों की नसें बाहर...
चैट शो कॉफी विद करण के अपकमिंग गेस्ट आमिर खान और करीना कपूर होंगे. शो में आमिर खान कई मजेदार खुलासे करने वाले हैं. इनमें से एक होगा आमिर की बॉलीवुड पार्टीज ना अटेंड करने को लेकर. आमिर खान ने करण जौहर के चैट शो में अपनी फिल्मों, एक्स वाइफ्स संग रिलेशन और बच्चों के बारे में बात की.
वो शख्स जिसने Farmani Naaz को बनाया स्टार, फिर ऐसा क्या हुआ जो गरीबी में जीने को हुआ मजबूर?
'हर हर शंभू' गाना गाकर फरमानी नाज सबकी चहेती बन गई हैं. हालांकि फरमानी को सोशल मीडिया पर शिव भजन गाने पर धमकी भी मिल रही है. मगर फरमानी के हौसले बुलंद हैं. वे किसी की निगेटिव कमेंटबाजी से काम नहीं छोड़ने वाली हैं. जानें उस शख्स के बारे में जिसने फरमानी को स्टार बनाया.