फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. बॉलीवुड की दुनिया में आज का दिन बड़े ही हलचल से भरा रहा. खबर आई कि दीपिका पादुकोण की तबीयत बिगड़ गई है. एक्ट्रेस को शूटिंग के समय घबराहट महसूस हुई, जिसके बाद शूटिंग को रोकते हुए उन्हें अस्पताल ले जाया गया. वहीं गोविंदा और कृष्णा की तकरार खत्म होती नजर आ रही है. गोविंदा ने कॉमेडियन को चिल रहने को कहा.
Hrithik Roshan का क्लीन शेव लुक, देखकर फैंस ने पूछा- जरा भी बूढ़े नहीं हो रहे?
ऋतिक रोशन अपनी मच अवेटेड फिल्म विक्रम वेधा की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इस बात की जानकारी खुद ऋतिक ने सोशल मीडिया पोस्ट कर फैन्स को दी थी. एक्टर के चाहने वाले भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के लिए ऋतिक ने हेवी बियर्ड लुक लिया था, जिसे अब उन्होंने चेंज कर लिया है. जी हां, एक्टर ने हाल ही में फोटो पोस्ट कर अपने क्लीन शेव लुक से फैन्स को हैरत में डाल दिया है.
Sara Ali Khan को आई सुशांत की याद, बोलीं- फुल मून नाइट है, तुम्हें आसमान में देखूंगी
सुशांत सिंह राजपूत की आज दूसरी डेथ एनिवर्सरी है. दो साल पहले एक खुशमिजाज एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. आज कई सेलिब्रिटिज उन्हें याद कर रहे हैं. इंटरनेट आज उन्ही तस्वीरों वीडियों और पोस्ट से भरा हुआ है. सारा अली खान ने भी सोशल मीडिया पर एक प्यारी-सी फोटो पोस्ट की और साथ ही हार्टफेल्ट नोट भी लिखा. एक्ट्रेस ने सुशांत की याद में कई बातें कही.
Deepika Padukone की सेट पर बिगड़ी तबीयत, ले जाना पड़ा अस्पताल
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के अस्पताल में भर्ती होने की खबरें आ रही हैं. हालांकि, कहा यह भी जा रहा है कि वह अब मुंबई वापस लौटने के लिए रवाना हो चुकी हैं. खबरें हैं कि तबीयत अचानक से बिगड़ने के कारण वह अस्पताल गई थीं.
कभी माफी, कभी तंज...क्या मामा गोविंदा के लिए सच्चा है कृष्णा अभिषेक का प्यार या पब्लिसिटी के लिए ड्रामा?
कहते हैं वक्त सारे घाव भर देता है. शायद करीबन 6 साल बाद गोविंदा अपने भांजे कृष्णा अभिषेक के दिए जख्मों को भुला पाए हैं. तभी तो उन्होंने भांजे की माफी को स्वीकार करते हुए अपना बड़प्पन दिखाया है. 2006 में शुरू हुए इस मनमुटाव की टाइमलाइन ये सोचने को मजबूर करती है कि मामा के लिए कृष्णा के इमोशंस सच्चे भी हैं या फिर सब पब्लिसिटी है.
हाई हील्स पहनकर निकलीं उर्वशी, सीढ़ियों से गिरते-गिरते बचीं, देखें वीडियो
सेलिब्रिटीज का फैशन कई बार उन्हें मुसीबत में फंसा देता है. कोई अपने कपड़ों की वजह से आलोचना का शिकार होता है तो कोई अपने स्टाइल के कारण. ये परेशानी सिर्फ कपड़ों तक सीमित नहीं है. सेलेब्स खासकर एक्ट्रेसेज को अपने फुटवियर के कारण भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. हाल ही में उर्वशी रौतेला के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ. एक्ट्रेस अपनी हाई हील्स की वजह से गिरते गिरते बचीं.