फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. सेलेब्स लगातार इसपर रिएक्ट कर रहे हैं. उर्फी जावेद पहले तो बोल्ड थी हीं अब और ज्यादा बोल्ड अवतार में आकर उन्होंने फोटोशूट कराया है.
Ranveer Singh nude photoshoot: रणवीर के बाद टीवी एक्टर नकुल मेहता का न्यूड फोटोशूट, पत्नी बोलीं- कपड़े पहनो
अपने हेटर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए नकुल मेहता ने फोटो के कैप्शन में लिखा, "हेटर्स कहेंगे कि मैंने रणवीर सिंह का कार्पेट उधार लिया है. स्टोन एडिटर इन चीफ." नकुल मेहता का यह री-क्रिएटेड फोटोशूट देखकर काफी लोग शॉक में आ गए हैं.
Khatron Ke Khiladi: 'छोटा पैकेट बड़ा धमाका' हैं 20 साल की Jannat Zubair, खतरनाक स्टंट में बड़े स्टार्स पर पड़ रहीं भारी
20 साल की जन्नत जुबैर रोहित शेट्टी के खतरों के खिलाड़ी 12 शो की सबसे दमदार और ब्रेव कंटेस्टेंट बन चुकी हैं. शो में जन्नत अपने फियरलेस अंदाज से अपने से बड़े स्टार्स को मुश्किल स्टंट्स में मात दे रही हैं. जन्नत के दबंग और डेयरडेविल एटीट्यूड के सामने मुश्किल स्टंट्स भी आसान लगने लगे हैं.
रणवीर के न्यूड फोटोशूट पर शर्लिन चोपड़ा ने घसीटा दीपिका का नाम, बोलीं- दोगलापन क्यों?
शर्लिन चोपड़ा ने रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर कहा, "यह दोगलापन क्यों? डबल स्टैंडर्ड्स क्यों? जब मैंने यह बोल्डशूट किया था तो मेरे जिस्म पर कीड़े पड़े थे? नहीं न. आज दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह को शाबाशी दे रही हैं. उनके गुण गा रही हैं कि वाह पतिदेव, आपने तो कमाल कर दिया."
गांव के देसी रंग में रंगीं एक्ट्रेस Ratan Raajputh, की धान की खेती, बताया किसानी कितनी मुश्किल?
रतन राजपूत के व्लॉग में आप देख सकते हैं कैसे लावणी गाते गाते धान की खेती की जा रही है. गांव की महिलाओं के संग देसी रंग में रंगीं रतन धान की खेती कर काफी खुश और एक्साइटेड हैं. रतन ने खेती के इस एक्सपीरियंस को थकाऊ बताया.
Koffee With Karan 7: विजय देवेराकोंडा कब हुए थे इंटीमेट? एक्टर से पहले अनन्या पांडे ने दिया जवाब
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ कॉफी विद करण सीजन 7 की धमाकेदार शुरुआत हुई थी. इसके बाद शो पर आईं जान्हवी कपूर-सारा अली खान ने जमकर मजेदार बातें कीं और अक्षय कुमार-सामंथा का एपिसोड भी दमदार रहा. शो के चौथे एपिसोड के प्रोमो आ गया है. विजय देवेराकोंडा और अनन्या पांडे भी शो पर मारक मजा लेकर आ रहे हैं.
नहीं देखा होगा उर्फी जावेद का इतना बोल्ड अवतार, फोटो शेयर कर उड़ाए फैंस के होश
उर्फी जावेद की नई तस्वीर रिवीलिंग होने के साथ सिजलिंग भी है. फोटो में उर्फी येलो कलर की बिकिनी टॉप में नजर आ रही हैं. लेकिन हैरानी की बात ये है कि उर्फी जावेद की ब्रा के एक साइड पर तो फैब्रिक है, लेकिन दूसरी साइड पर उन्होंने अपने हाथ से अपनी चेस्ट को कवर किया है. सुनकर रह गए ना दंग?
150 करोड़ में बनी Shamshera के लिए 50 करोड़ कमाना मुश्किल, बॉक्स ऑफिस पर फुस्स, मेकर्स से कहां हुई चूक?
Shamshera box office: फिल्म शमशेरा की फुस्स कमाई के बाद इसके शोज घटा दिए गए हैं. फिल्म ने फैंस को निराश किया है. संजू से सफलता का स्वाद चख चुके रणबीर को बड़ा झटका लगा है. शमशेरा के लिए बजट निकालना तो दूर की बात है, 50 करोड़ कमाना भी मुश्किल हो रहा है.
Sushmita Sen से डेटिंग की खबरों पर कैसे हुआ हंगामा, Lalit Modi ने शेयर किया मीम
ललित मोदी और सुष्मिता सेन के अफेयर की खबरें जगजाहिर होते ही लोगों के बीच जैसे हड़कंप सा मच गया था. ललित मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक मीम शेयर कर उसी सिचुएशन को बयां किया है.
जानिए कौन हैं 52 साल में एक्टिंग डेब्यू कर रहे The Legend सरवनन
'द लेजेंड' फिल्म (The Legend) का ट्रेलर महीना भर पहले रिलीज हुआ था. उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के साथ फिल्म में एक अनजान चेहरा हीरो के रोल में है जिसके बारे में लोग और ज्यादा जानना चाहते हैं. आइए बताते हैं कौन हैं लेजेंड सरवनन.
IVF ट्रीटमेंट के बाद भी संभावना सेठ नहीं बन पा रहीं मां, पति ने बताया दर्द
अविनाश ने पूरी प्रक्रिया के बारे में कहा, "कंसीव करने में संभावना को काफी चैलेंजेज का सामना करना पड़ रहा है. जब हमारी शादी हुई थी तो उस समय हमने पेरेंट्स बनने के बारे में नहीं सोचा था. उस समय हम तैयार भी नहीं थे. हमारे ऊपर परिवार का उस समय भी काफी प्रेशर था. हमने यह सोचा था कि बेबी प्लानिंग को लेकर हम दोनों का ही निर्णय होगा."