scorecardresearch
 

Film Wrap: मुनमुन से की पुलिस ने पूछताछ, रानू मंडल ने किया पुष्पा के 'श्रीवल्ली' गाने पर मजेदार डांस

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत बुधवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. पुष्पा फिल्म के गाने श्रीवल्ली पर आए दिन लोगों के मजेदार रील्स सामने आ रही हैं. रानू मंडल भी इस गाने पर जमकर थिरकती नजर आईं.

Advertisement
X
मुनमुन दत्ता, रानू मंडल
मुनमुन दत्ता, रानू मंडल

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत बुधवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. पुष्पा फिल्म के गाने श्रीवल्ली पर आए दिन लोगों के मजेदार रील्स सामने आ रही हैं. रानू मंडल भी इस गाने पर जमकर थिरकती नजर आईं. इसके अलावा मुनमुन दत्ता के लिए खबरें आई थीं कि उन्हें हांसी पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की है, लेकिन एक्ट्रेस ने इसकी सच्चाई बताई है. 

Advertisement

Naagin 6 की ट्रोलिंग पर Ekta Kapoor बोलीं- पता था गालियां पड़ेंगी, लेकिन...
शो के बारे में मीडिया से बात करते हुए एकता कपूर ने कहा- नागिन के पिछले दो सीजन्स ने अच्छा परफॉर्म नहीं किया है. हालांकि, अगर आप वीकेंड के नंबर्स देखेंगे, तो इसने बाकी दूसरे शोज से काफी अच्छा परफॉर्म किया है. वीकेंड स्लॉट खुद ही डाउन रहता है. नागिन 4 और 5 को उतने अच्छे नंबर नहीं मिले. सीजन 6 पर काम करने का मुझ पर कोई दबाव नहीं है.

Rakhi Sawant पर मेहरबान Salman Khan, फिल्म में ऑफर किया गाना, रखी ये शर्त
सलमान खान ने राखी को बिग बॉस में कई बार फेवर किया है. वे राखी की हार्ड लाइफ की काफी बार तारीफ करते दिखे हैं. सलमान ने राखी की बीमार मां के इलाज में मदद भी की थी. फैंस को इंतजार है कब राखी और सलमान खान एक प्रोजेक्ट के लिए साथ आते हैं.

Advertisement

गले में गमछा, हाथ में डंडा, रानू मंडल ने किया पुष्पा के श्रीवल्ली गाने पर मजेदार डांस
पुष्पा फिल्म के गाने श्रीवल्ली पर आए दिन लोगों के मजेदार रील्स सामने आ रही हैं. इसी बीच जब फैंस ने रानू मंडल का वीडियो देखा तो कोई अपनी हंसी नहीं रोक पाया. 

बिकिनी में Divya Agarwal के किलर पोज, बॉयफ्रेंड का कमेंट जीत लेगा दिल
बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल ने अपनी ग्लैमरस अदाएं दिखाकर सोशल मीडिया पर टेम्प्रेचर हाई किया हुआ है. दिव्या ने इंस्टा पर बिकिनी में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें दिव्या की टोन्ड फिगर और स्वैग देखने लायक है. 

Farah Khan से बोले Karan Johar- आप बेइज्जती कर रही हैं मेरी, क्या मेरी कोई इम्पॉर्टेंस नहीं?
ब्लैक हुडी में करण जौहर 'शहंशाह' नजर आ रहे हैं. इस बात का फायदा उठाते हुए फराह खान ने करण के फैशन सेंस का मजाक उड़ाया है. ब्लैक पैंट्स और हुडी के साथ करण ने सिल्वर शूज कैरी किए हुए हैं. हुडी पर कुछ स्पाइक्स लगी हैं, जिनके बारे में फराह कहती हैं कि यह मुझे पोक करने के लिए काफी हैं. 

Kajal Aggarwal Pregnancy: प्रेग्नेंट काजल को ट्रोल्स ने किया बॉडीशेम, नाराज एक्ट्रेस ने बताया कितना मुश्किल है ये फेज
साउथ-बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही हैं. कुछ ही महीनों में इनके घर किलकारी गूंजने वाली है. हालांकि, काजल इस फेज में कई चैलेंजेज भी फेस कर रही हैं, जिसके बारे में काजल ने एक लंबी-चौड़ी पोस्ट के जरिए शेयर किया है. बॉडी में वह काफी बदलाव होते देख रही हैं. काजल अग्रवाल इस समय पति गौतम किचलू संग अबू धाबी में हैं.

Advertisement

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की Munmun Dutta से पुलिस ने की ढाई घंटे बातचीत, गिरफ्तारी पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
मुनमुन दत्ता सेट पर मौजूद थीं और अपने शो की शूटिंग कर रही थीं. एक्ट्रेस ने कहा कि हांसी पुलिस स्टेशन के ऑफिशियल्स ने मेरे से करीब ढाई घंटा बातचीत की और सभी जरूरी प्वॉइंट्स लिखे. 

'कच्चा बादाम' फेम भुवन का दुखड़ा, 'गाना रिकॉर्ड का नहीं मिलता रोकड़ा', लगाया बैन
सोशल मीडिया में इन दिनों कच्चा बादाम गाने की धूम है. कई रील्स बन चुके हैं, बॉलीवुड से लेकर कई टीवी पर्सनैलिटीज भी इस गाने में अपने कदम थिरकाते नजर आ रहे हैं. 

जब रिश्ते के लिए अमृता राव ने ठुकराईं तीन बड़ी फिल्में, बताते हुए रो पड़ीं
अमृता कहती हैं 'उस वक्त अनमोल ने मेरी तरफ बेबस नजरों से देखा और कहा कि यार काश मैं तुम्हारी मदद कर सकता. मैं तुम्हारे लिए क्या कर सकता हूं. और यह कहते हुए उसकी आंखों में आंसू आ गए थे.' अमृता और अनमोल अपने उस मुश्क‍िल फेज बता ही रहे थे कि अनमोल उन बातों को याद कर वाकई इमोशनल हो जाते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement