फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत रविवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. 1990 में आई सुपरहिट फिल्म आशिकी से अपने करियर का आगाज करने वाले एक्टर राहुल रॉय ब्रेन स्ट्रोक का शिकार हो गए हैं. एक्टर करगिल में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. वहीं किसान बिल की बात करें तो सेलेब्स भी किसानों की हौसलाफजाई करते नजर आ रहे हैं. कपिल शर्मा ने किसानों का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है.
आशिकी फेम राहुल रॉय को आया ब्रेन स्ट्रोक, नानावटी अस्पताल में एडमिट
1990 में आई सुपरहिट फिल्म आशिकी से अपने करियर का आगाज करने वाले एक्टर राहुल रॉय ब्रेन स्ट्रोक का शिकार हो गए हैं. एक्टर करगिल में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. लेकिन शूटिंग के दौरान उनकी अचानक से तबीयत बिगड़ी और उन्हें आनन-फानन में मुंबई के नानावटी अस्पताल में एडमिट करवाया गया. पीटीआई के मुताबिक राहुल को दो दिन पहले ही नानावटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
कपिल शर्मा ने किसानों के सपोर्ट में कहा- मुद्दा इतना बड़ा नहीं कि बातचीत से हल ना हो
कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के धरने का चौथा दिन चल रहा है. जहां एक तरफ किसान दिल्ली-हरियाणा की सीमा सिंधु बॉर्डर पर डटे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ किसान दिल्ली के निराकारी समागम मैदान में मौजूद हैं. किसान फार्म बिल पर पीछे हटने को तैयार नहीं और किसानों ने तय किया है कि वे रोजाना 11 बजे मीटिंग करेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे. किसानों को देशभर की जनता से सपोर्ट भी मिल रहा है. सेलेब्स भी किसानों की हौसलाफजाई करते नजर आ रहे हैं. कपिल शर्मा ने किसानों का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है.
मलाइका अरोड़ा ने शेयर की अर्जुन कपूर संग अनसीन फोटो, हुई वायरल
मॉडल और जज मलाइका अरोड़ा खान इन दिनों फैंस पर मेहरबान हैं. मलाइका अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर को लेकर एक के बाद एक पोस्ट करने में लगी हुई हैं. थैंक्सगिविंग 2020 के मौके पर मलाइका ने अर्जुन कपूर को पाने के लिए खुद को शुक्रगुजार बताया था. और अब उन्होंने अपनी और एक्टर की एक अनसीन फोटो शेयर कर दी है.
टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ को यूजर ने किया ट्रोल, मिला करारा जवाब
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. कृष्णा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी बोल्ड फोटोज और वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. कुछ दिन पहले कृष्णा अपने बॉयफ्रेंड एबन हेम्स से ब्रेकअप की खबर को लेकर सुर्खियों में आई थीं. हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने कृष्णा को उनके लुक्स के लिए ट्रोल किया. ऐसे में कृष्णा श्रॉफ ने उस ट्रोल को मुंहतोड़ जवाब दिया.
बिग बॉस 14: कंटेस्टेंट्स को टक्कर देने आ रहे पुराने धुरंधर, राखी-अर्शी की होगी एंट्री
बिग बॉस सीजन 14 में शुरुआत से ही काफी सारे ट्विस्ट्स और टर्न्स देखने को मिले हैं. अब शो में एक और बड़ा ट्विस्ट सामने आया है. बिगबॉस में अब कुछ और बड़े एक्स-कंटेस्टेंट आने जा रहे हैं. पहले सीजन से जिन्होंने कंटेस्टेंट के तौर पर बिग बॉस के घर में वक्त बिताया था वे अब फिर से घर में दस्तक देने जा रहे हैं. वे बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट्स को नए चैलेंजेस देने के लिए आ रहे हैं. आइये जानते हैं उन सेलेब्रिटी एक्स-कंटेस्टेंट्स के बारे में जो बिग बॉस के घर में एंट्री मारने जा रहे हैं.