scorecardresearch
 

Film Wrap: सारा-दीपिका को एनसीबी का समन, ड्रग्स कनेक्शन में टीवी सितारों के भी आए नाम

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत बुधवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स एंगल में कई बड़े नाम सामने आए हैं. दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर जैसे सितारों को समन भेजा गया है.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण


फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत बुधवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स एंगल में कई बड़े नाम सामने आए हैं. दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर जैसे सितारों को समन भेजा गया है. वहीं टीवी एक्ट्रेस अबिगेल पांडे और डांसर सनम जौहर को एनसीबी पूछताछ के लिए बुलाया. 

Advertisement

 
ड्रग्स कनेक्शन: सारा के घर पहुंचा NCB का समन, गोवा से मुंबई लौटेंगी दीपिका
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले के बाद ड्रग्स कनेक्शन में कई बड़े नाम सामने आए हैं. इस बीच, दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर जैसे सितारों को समन भेजा गया है. 7 लोगों को समन भेजा गया है. 25 सितंबर को दीपिका पादुकोण से पूछताछ होगी. सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को 26 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. रकुल प्रीत और सिमोन खंबाटा को कल बुलाया गया है. 


करण पटेल ने उड़ाया कंगना रनौत का मजाक, मानसिक संतुलन पर उठाए सवाल
एक्ट्रेस कंगना रनौत का बेबाक अंदाज में बोलना और सभी को अपने निशाने पर लेने का सिलसिला जारी है. ड्रग्स विवाद से लेकर शिवसेना को आड़े हाथों लेने तक, कंगना का हर बयान एक विवाद में तब्दील हो रहा है. कंगना लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं और हर विवाद के तार उन से जुड़ते दिख रहे हैं. अब इस बीच टीवी एक्टर करण पटेल ने कंगना पर तंज कसा है.
 
तापसी ने अनुराग को बताया फेमिनिस्ट, सिंगर सोना मोहपात्रा बोलीं- आपको कुछ नहीं पता
फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप इस समय गलत कारणों से चर्चा में चल रहे हैं. डायरेक्टर पर जब से एक्ट्रेस पायल घोष ने यौन शोषण का आरोप लगाया है, मी टू को लेकर बहस फिर तेज हो गई है. एक तबका वो है जिसकी नजर में हर महिला को अपनी आवाज उठाने का हक है, वहीं दूसरा तबका मानता है कि मी टू के जरिए कई लोगों की छवि खराब की जा रही है. इस बीच सिंगर सोना मोहपात्रा ने भी इस विवाद पर रिएक्ट किया है.

Advertisement

ड्रग्स कनेक्शन में फंसे TV स्टार सनम-अबिगेल, डांस रियलिटी शोज से हुए पॉपुलर
सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स एंगल एक के बाद एक कई नाम सामने आ रहे हैं. इस लिस्ट में बॉलीवुड के कई बड़े नाम शामिल हैं. इसी बीच टीवी एक्ट्रेस अबिगेल पांडे और डांसर सनम जौहर को एनसीबी पूछताछ के लिए बुलाया है. 

बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन पर बोले मंजिंदर सिंह सिरसा, 'सितारे चुप क्यों हैं'
सुशांत सिंह राजपूत मामले में जब से ड्रग एंगल सामने आया है, कई सेलेब्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इसी लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है सारा अली खान का जिन्होंने सुशांत संग फिल्म केदारनाथ भी की थी.
 
NCB के सामने रिया चक्रवर्ती का दावा, सुशांत-सारा लिया करते थे ड्रग्स
सुशांत सिंह राजपूत मामले में जब से ड्रग एंगल सामने आया है, कई सेलेब्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इसी लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है सारा अली खान का जिन्होंने सुशांत संग फिल्म केदारनाथ भी की थी.
 
सुशांत की तस्वीर शेयर कर बोलीं श्वेता- भाई ने जो भी किया, उसमें 100% दिया
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति अपने भाई को न्याय दिलाने के लिए लगातार संघर्ष कर रही हैं. वे अक्सर सुशांत को जस्टिस दिलाने की मुहिम से जुड़े पोस्ट्स अपनी प्रोफाइल पर शेयर करती रहती हैं. उन्होंने हाल ही में सुशांत की तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है जिसके सहारे उन्होंने बताने की कोशिश की है कि सुशांत अपने काम को लेकर कितने पैशनेट थे.

Advertisement

कौन हैं पूनम पांडे के पति सैम बॉम्बे, शादी के 13 दिन बाद लगा मारपीट का आरोप
एक्ट्रेस पूनम पांडे की शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अब जिंदगी में हो रही घटनाओं की वजह से हमेशा खबरों में बने रहने वालीं पूनम पांडे ने दो हफ्ते पहले ही सैम बॉब्मे से शादी की थी. 

 

 

Advertisement
Advertisement