फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. एक तरफ सुशांत सिंह राजपूत केस के ड्रग्स एंगल में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा का नाम सामने आया था. अब इस मामले में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर सफाई दी है. वहीं जांच में दीपिका पादुकोण का भी नाम सामने आया है और एक्ट्रेस का नाम सामने आने के साथ ही उनकी तीन साल पुरानी कुछ तस्वीरें भी वायरल होने लगीं.
ड्रग्स कनेक्शन से दीया मिर्जा का इनकार, बोलीं- मेरी छवि खराब करने की कोशिश
सुशांत सिंह राजपूत केस के ड्रग्स एंगल में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा का नाम सामने आया था. अब इस मामले में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर सफाई दी है. दीया ने अपने ट्वीट्स के सहारे कहा है कि उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है और उन्होंने किसी भी तरह के अवैध ड्रग्स नहीं लिए हैं. दीया ने सिलसिलेवार ट्वीट्स में अपनी बात रखी है.
दीपिका ने ड्रग्स चैट में किया था कोको पार्टी का जिक्र, सामने आई तस्वीरें
सुशांत सिंह राजपूत केस में एक के बाद एक बॉलीवुड के टॉप कलाकारों के नाम सामने आ रहे हैं. इस जांच में दीपिका पादुकोण का भी नाम सामने आया है और एक्ट्रेस का नाम सामने आने के साथ ही उनकी तीन साल पुरानी कुछ तस्वीरें भी वायरल होने लगी हैं.
मिलिए बिग बॉस 14 के हैंडसम बॉयज से, सलमान खान के शो में करेंगे एंटरटेन
बिग बॉस 2020 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. अभिनेत्री कविता कौशिक के बाद अब बारी है बिग बॉस के नए बॉयज की और ये हैं अभिनेता ऐजाज खान और सिंगर राहुल वैद्य. यानी निशांत मलकानी, रिब्बू मेहरा के साथ शो में टीवी की दुनिया के बॉयज टीम में अब ये होंगे नए मेहमान. बिग बॉस हाउस में म्यूजिक की दुनिया से जान कुमार सानू को मिलेगा राहुल वैद्य का साथ.
इस दिन ऑफ एयर होगा ये रिश्ते हैं प्यार के, साथ निभाना साथिया लेगा एंट्री
प्रोड्यूसर राजन शाही का शो ये रिश्ते हैं प्यार के जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है. शो के अचानक ऑफ एयर होने की खबर से फैंस निराश हैं. इस शो को देवोलीना भट्टाचार्जी का शो साथ निभाना साथिया 2 रिप्लेस करेगा. अब ये रिश्ते हैं प्यार के कब ऑफ एयर होगा और साथ निभाना साथिया 2 कब से टेलीकास्ट होगा इसे लेकर कुछ खबरें आ रही हैं.
इंडस्ट्री को लोग उड़ता बॉलीवुड कहने लगे, ड्रग्स मामले की जांच होनी जरूरी: मनोज तिवारी
बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेज का ड्रग्स कनेक्शन में नाम सामने आया है. एक्टर और सांसद मनोज तिवारी ने आजतक से बातचीत में इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि लोग उड़ता पंजाब के बाद उड़ता बॉलीवुड नाम देने लगे हैं.
यूपी में फिल्म सिटी को लेकर योगी आदित्यनाथ की मीटिंग, उदित नारायण ने जताया आभार
उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाए जाने की मांग काफी सालों से की जा रही है. यूपी में फिल्म सिटी बनाने का प्रयास पहले भी हुआ है लेकिन यह सफल नहीं हो सका. इस वक्त प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है और अब योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के कलाकारों का ये सपना साकार करने का बीड़ा उठाया है.
कपिल शर्मा ने ली सुमोना की चुटकी, बोलीं- मजाक-मजाक में 8 साल बीत गए
देश के मशहूर कॉमेडियन में से एक कपिल शर्मा अपने शो द कपिल शर्मा शो से लगातार फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. एक्टर समेत शो में और भी स्टार्स हैं जिनकी परफॉर्मेंस की वजह से शो में चार चांद लग जाते हैं और ये शो एंटरटेनमेंट का डबल डोज बन जाता है. शो में कपिल शर्मा की वाइफ बन नजर आने वाली सुमोना चक्रवर्ती भी इसमें शामिल हैं. कपिल ऑडिएंस के सामने उनकी खूब खिंचाई करते हैं और दोनों के इस नोंक-झोंक वाले रिश्ते को काफी पसंद किया जाता है. हाल ही में कपिल शर्मा ने शो के सेट से कुछ फोटोज शेयर की जिसमें सुमोना नहीं थीं. ये बात सुमोना को नागवार गुजरी और उन्होंने कपिल से सीधी सवाल किया.