scorecardresearch
 

Film Wrap: कटरीना-विक्की का नहीं है हनीमून प्लान, शाहरुख की बेटी सुहाना कर सकती हैं फिल्मों में डेब्यू

Film Wrap: एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज कई बड़ी खबरों की सौगात मिली. आइए फिल्म रैप के जरिए बताते हैं 11 नवंबर की तमाम बड़ी खबरों के बारे में.

Advertisement
X
विक्की कौशल और कटरीना कैफ
विक्की कौशल और कटरीना कैफ

एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज कई बड़ी खबरों की सौगात मिली. बॉलीवुड और टीवी इंड्स्ट्री के कई बड़े सितारों की शादी को लेकर नई-नई अपडेट्स सामने आईं. खबरें हैं कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ दिसंबर में शादी करेंगे, लेकिन कपल शादी के बाद हनीमून पर नहीं जाएगा. वहीं, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के बॉलीवुड डेब्यू के चर्चे भी जोरों पर हैं. आइए फिल्म रैप के जरिए बताते हैं 11 नवंबर की तमाम बड़ी खबरों के बारे में.

Advertisement

Rajkummar Rao- Patralekha Wedding: कैसा होगा राजकुमार की दुल्हन का लहंगा? दीपिका-अनुष्का को करेंगी फॉलो 
शादियों के इस सीजन में बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और पत्रलेखा 13 नवंबर को सात फेरे लेने को तैयार हैं. ऐसे में इन कपल की वेडिंग ड्रेस को लेकर भी खूब चर्चा है. रिपोर्ट्स की मानें, तो पत्रलेखा अपनी शादी के खास मौके पर सब्यासाची का लहंगा पहनने जा रही हैं. पत्रलेखा की एक बेहद क्लोज फ्रेंड ने यह खुलासा किया है कि पत्रलेखा हमेशा से अपनी शादी पर सब्यासाची का लहंगा पहनने का ख्वाब देखा करती थीं.  

शादी के बाद हनीमून पर नहीं जाएंगे Vicky Kaushal-Katrina Kaif, काम से नहीं लेंगे ब्रेक! 
बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल 'कपल' विक्की कौशल और कटरीना कैफ जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. उनकी शादी की तैयारियां जोर शोर से चल रही है. दिसंबर के पहले हफ्ते में फैंस उनकी रॉयल वेडिंग के गवाह बनेंगे. इस बीच खबरें हैं कि शादी के बाद विक्की और कटरीना हनीमून पर नहीं जाएंगे. वे ब्रेक नहीं लेंगे, बल्कि अपने फिल्मी प्रोजेक्ट्स को पूरा करेंगे. 

Advertisement

- जोया अख्तर की फिल्म The Archies से डेब्यू को तैयार शाहरुख खान की बेटी, अमिताभ का नाती? 
बॉलीवुड डायरेक्टर जोया अख्तर ने अपनी नई फिल्म की घोषणा की है. वे आर्ची कॉमिक्स को फिल्म की शक्ल देने जा रही हैं. जोया का ये प्रोजेक्ट नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. सोशल मीडिया पर इस प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए जोया ने आर्ची कॉमिक्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. अपनी पोस्ट में जोया अख्तर ने फिल्म की स्टारकास्ट का खुलासा नहीं किया है. लेकिन सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि जोया की मूवी में सुहाना खान (शाहरुख खान की बेटी), अगस्तया नंदा (अमिताभ बच्चन के नाती) और खुशी कपूर (बोनी कपूर की बेटी) लीड रोल में होंगे. 

ZEE5- जिंदगी पर रिलीज होगी सीरीज 'कातिल हसीनाओं के नाम', Pak कलाकारों का दिखेगा बेबाक अंदाज 
जी5 और जिंदगी फर्स्ट देसी नॉइर एंथोलॉजी सीरीज 'कातिल हसीनाओं के नाम' लेकर आ रहे हैं. यह सीरीज महिलाओं पर बेस्ड होगी, जिसमें उनकी अलग-अलग कहानियां अलग अंदाज में पेश की जाएंगी. सीरीज में महिलाओं का बेबाक और बिंदास अवतार देखने को मिलेगा. इस सीरीज को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. इस सीरीज में कई बड़े पाकिस्तानी स्टार्स लीड रोल में नजर आने वाले हैं. कई हिट पाकिस्तानी सीरीयल्स में काम कर चुकी एक्ट्रेस सनम सईद भी इस सीरीज का हिस्सा हैं. 

Advertisement

Shamita Shetty के सिर चढ़कर बोल रहा सलमान का सपोर्ट, Umar Riaz को खुलेआम दी धमकी 
बिग बॉस 15 में राकेश बापट और नेहा भसीन की एंट्री के बाद शमिता शेट्टी का गेम स्ट्रॉन्ग होने की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन उमर रियाज के कैप्टन बनने से शमिता शेट्टी का गेम कमजोर होता हुआ दिखाई दे रहा है. कैप्टन बनने के बाद उमर रियाज दो बार शमिता को VIP जोन में शामिल होने की रेस से बाहर कर चुके हैं, जिसके बाद शमिता सरेआम उमर को सलमान खान की धमकी देते हुए दिखाई दीं.  
 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement