scorecardresearch
 

Film Wrap: हिरासत में पूनम पांडे, गौहर खान ने जैद संग कंफर्म की सगाई

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, हॉलीवुड, बॉलीवुड समेत गुरुवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. एक तरफ एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे को गोवा पुलिस ने हिरासत में लिया है. दूसरी तरफ बिग बॉस फेम गौहर खान ने अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार संग सगाई को कंफर्म किया है.

Advertisement
X
पूनम पांडे
पूनम पांडे

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, हॉलीवुड, बॉलीवुड समेत गुरुवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. एक तरफ एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे को गोवा पुलिस ने हिरासत में लिया है. दूसरी तरफ बिग बॉस फेम गौहर खान ने अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार संग सगाई को कंफर्म किया है. 

गोवा पुलिस ने पूनम पांडे को किया अरेस्ट, अश्लील वीडियो शूट करने का आरोप 
एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे को गोवा पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. पूनम पांडे के खिलाफ गोवा के कैनकोना गांव के चपोली बांध में शूट के दौरान अश्लीलता करने का मामला दर्ज किया गया था. गोवा फॉरवर्ड पार्टी की वुमन विंग ने पूनम पांडे के खिलाफ यह शिकायत दर्ज कराई थी. इसी के चलते पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया है.

KBC 12: नाजिया नसीम बनीं पहली करोड़पति, 7 करोड़ का जैकपॉट जीतकर रचेंगी इतिहास? 
कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 12 बेहतरीन अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. अब शो को रोमांचक मोड़ पर ला खड़ा किया है कंटेस्टेंट नाजिया नसीम ने जो इस सीजन की पहली करोड़पति कंटेस्टेंट बन गई हैं.

Advertisement

शादी की खबरों के बीच गौहर ने कंफर्म की जैद संग सगाई, शेयर की फोटो
बिग बॉस फेम गौहर खान के शादी करने की जबरदस्त चर्चा है. इसके बीच एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार संग सगाई को कंफर्म किया है. गौहर ने जैद संग अपनी एक खूबसूरत फोटो शेयर की है. जिसमें दोनों को दमदार केमिस्ट्री नजर आती है.

किन वजहों से बिग बॉस 14 लग रहा सीजन 13 की कॉपी? जानें वो 5 मौके
बिग बॉस के सबसे सफल सीजन का जिक्र जब भी होता है तो पहली पोजिशन पर बीबी 13 खड़ा रहता है. सीजन 13 ने  टीआरपी रिकॉर्ड तोड़ें. मेकर्स ने कई सारे ऐसे फैसले भी लिए जो शो के इतिहास में कभी नहीं लिए गए थे. सीजन 13 में प्यार, दोस्ती, गुस्सा, एंटरटेनमेंट जैसी तमाम वैरायटी थी. लेकिन सीजन 14 इसके बिल्कुल उलट है.

लाल सिंह चड्ढा के बाद गुलशन कुमार की बायोपिक पर काम शुरू करेंगे आमिर खान!
गुलशन कुमार की बायोपिक मोगुल काफी समय से चर्चा में है. इस फिल्म में आमिर खान लीड रोल प्ले करेंगे. हालांकि, फिल्म को लेकर और कोई अपडेट लंबे समय से नहीं आया था. अब फिल्म के फ्लोर पर जाने को लेकर खबरें चर्चा में बनी हुई हैं. रिपोर्ट्स है कि लाल सिंह चड्ढा के बाद आमिर इस फिल्म पर काम शुरू कर देंगे.

Advertisement

TRP: टॉप 5 से बाहर साथ निभाना साथिया 2, KBC-बिग बॉस नहीं बना पाए जगह 
बार्क की 43 वें हफ्ते (24 से 30 अक्टूबर) की टीआरपी लिस्ट आ गई है. इस बार भी टॉप 5 में से द कपिल शर्मा शो, केबीसी, तारक मेहता का उल्टा चश्मा और बिग बॉस गायब हैं. डेली सोप ने टॉप 5 में मजबूत पकड़ बनाई हुई है. आइए जानते हैं कौनसा शो किस नंबर पर है. 

शहनाज गिल का नया गाना रिलीज, सिद्धार्थ शुक्ला ने की तारीफ 
सिंगर शहनाज गिल का सॉन्ग वादा है रिलीज हो गया है. गाने में अर्जुन कांगो शहनाज के अपोजिट हैं. गाने में दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनती है. गाना रिलीज होते ही चर्चा में आ गया है. शहनाज गिल के लुक्स की भी बहुत तारीफ हो रही है. शहनाज के दोस्त और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने भी शहनाज की तारीफ की है.

इंस्टा फॉलोअर्स में दीपिका से आगे निकलीं श्रद्धा कपूर, पहले नंबर पर ये सेलेब्रिटी
श्रद्धा कपूर दीपिका पादुकोण को रिप्लेस करते हुए इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री बन गई हैं. 5 करोड़ 56 लाख फॉलोअर्स के साथ श्रद्धा कपूर अब प्रियंका चोपड़ा से बस थोड़ा ही पीछे हैं. मालूम हो कि इंस्टाग्राम पर प्रियंका चोपड़ा को 5 करोड़ 80 लाख से ज्यादा लोग दुनिया भर में फॉलो करते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement