scorecardresearch
 

Film Wrap: दीपिका की बिकिनी पर बवाल, गोपी बहू ने की कोर्ट मैरिज

फिल्म रैप के जरिये जानिये कि बुधवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. कुछ संगठन 'पठान' के लेटेस्ट रिलीज सॉन्ग बेशर्म रंग को लेकर विरोध जता रहे हैं. वहीं 'गोपी बहू' देवोलिना भट्टाचार्जी ने गुपचुप शादी करके सबको सरप्राइज कर दिया है.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण, देवोलिना भट्टाचार्जी, शहनवाज शेख
दीपिका पादुकोण, देवोलिना भट्टाचार्जी, शहनवाज शेख

फिल्म रैप के जरिये जानिये कि बुधवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' के गाने 'बेशर्म रंग' को लेकर हंगामा शुरू हो गया है. कुछ संगठन दीपिका की बिकिनी पर आपत्ति जता रहे हैं. वहीं दूसरी ओर 'साथ निभाना साथिया' एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्जी ने गुपचुप तरीके शादी रचा ली है. इसके अलावा ये भी खबर है कि साजिद खान अभी बिग बॉस हाउस में लंबा टिकने वाले हैं. 

Advertisement

पठान में दीपिका की 'भगवा बिकिनी' पर बवाल, हिंदू संगठन लाल, बोले- पठान को करेंगे बायकॉट 

मध्य प्रदेश के मंत्री ने चेतावनी दी है कि अगर फिल्म में दीपिका के कपड़े और कुछ सीन्स को बदला नहीं गया, तो वो अपने राज्य में फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे. डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा- फिल्म पठान के गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है और गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है. गाने के दृश्यों और वेशभूषा को ठीक किया जाए अन्यथा फिल्म को मध्य प्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए, इसपर विचार करना होगा. 

कौन है गोपी बहू Devoleena Bhattacharjee के पति? खुल गया राज, शहनवाज शेख से रचाई शादी 

'साथ निभाना साथिया' एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है. शहनवाज शेख पेशे से एक जिम ट्रेनर हैं. बिग बॉस 13 के दौरान देवोलीना भट्टाचार्जी ने ये मेंशन किया था कि वो घर के बाहर वो किसी को डेट कर रही हैं. पर उन्होंने ये नहीं बताया कि वो शख्स है कौन. हालांकि, अब एक्ट्रेस ने अपनी वेडिंग अनाउंसमेंट कर दी है. 

Advertisement

Sajid Khan नहीं होंगे Bigg Boss 16 से बाहर! फिल्ममेकर के कॉन्ट्रैक्ट की बड़ी डिटेल लीक

सुनने में आया है कि साजिद खान अभी बिग बॉस हाउस में लंबा टिकने वाले हैं. वो रियलिटी शो से कहीं बाहर नहीं जाने वाले हैं. बिग बॉस फैनक्लब पर साजिद खान के कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ी बड़ी डिटेल सामने आई है. जिसके मुताबिक, वे 15 जनवरी 2023 से पहले शो से निकाले नहीं जा सकते. रियल खबरी नाम के इंस्टा अकाउंट ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि साजिद खान की शो में टिकने की मिनिमम गारंटी 15 जनवरी 2023 तक है. इसलिए इस तारीख तक वे शो से बाहर नहीं हो सकते. मेकर्स साजिद खान को एविक्ट नहीं कर सकते. मालूम हो, साजिद इस वीक नॉमिनेटेड भी हैं. 

पिता को मरता देखने से परेशान, विलेन रंजीत के बेटे को हो गई थी फिल्मों से नफरत

आप सबको जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड विलेन रंजीत के बेटे को बचपन में फिल्मों से नफरत थी. जीवा कहते हैं, यह एक खूबसूरत रोलर कोस्टर राइड थी. बचपन में मुझे फिल्मों से नफरत सिर्फ इसलिए थी, क्योंकि मैं फिल्मों में अपने पिता को मरते देखता था. जब भी मैं कोई फिल्म देखता था, तो मुझे लगता था, क्यों? ऐसा हमेशा क्यों हो रहा है? फिर मैं जब बड़ा हुआ, तो समझ आया कि ये महज एक कैरेक्टर है. 

Advertisement

भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ फंसी हीरोइन, बेकाबू भीड़ को देख लगीं चिल्लाने, Video

पवन सिंह और डिंपल सिंह का ये वीडियो वायरल हो रहा है. दोनों का वीडियो फैनपेज पर शेयर किया गया है. पवन और डिंपल एक इवेंट में पहुंचे थे. वीडियो में आप देख सकते हैं जैसे ही पवन सिंह अपनी एक्ट्रेस संग एंट्री करते हैं, भीड़ उन्हें बुरी तरह घेर लेती है. पवन सिंह अपनी को-स्टार डिंपल का हाथ पकड़कर उन्हें गार्ड करके चल रहे हैं. लेकिन भीड़ बेकाबू हो गई. ये सब देख डिंपल आग बबूला हो गईं.

 

Advertisement
Advertisement