एंटरटेनमेंट की दुनिया में रविवार का दिन काफी एक्साइटमेंट भरा था. दिवंगत एक्टर दीपेश भान की पत्नी ने एक खुशखबरी दी. तो वहीं दीपिका पादुकोण और कपिल शर्मा के प्रोजेक्ट का ट्रेलर रिलीज हुआ. दूसरी तरफ पाकिस्तान में आई बाढ़ पर बॉलीवुड सेलेब्स की चुप्पी पर पाकिस्तानी मेहविश हयात ने दुख जताया. ये सब और बहुत कुछ जो रविवार के दिन बॉलीवुड, हॉलीवुड, टीवी और साउथ इंडस्ट्री में हुआ, जानिए हमारे फिल्म रैप में.
भाबीजी... फेम Deepesh Bhan के परिवार को राहत, सौम्या टंडन ने 50 लाख का लोन चुकाने में की मदद
पॉपुलर कॉमेडी शो 'भाबीजी घर पर हैं' के एक्टर दीपेश भान की अचानक हुई मौत ने सभी को हिलाकर रख दिया था. ब्रेन हैमरेज की वजह से 23 जुलाई 2022 को दीपेश भान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्टर के जाने के बाद खुलासा हुआ था कि उन्हें अपने घर का 50 लाख रुपये का लोन चुकाना था. ये लोन अब दीपेश की पत्नी ने एक्ट्रेस सौम्या टंडन की मदद से चुका दिया है.
Deepika Padukone-Kapil Sharma की 'मेगा ब्लॉकबस्टर' का ट्रेलर रिलीज, ये है सरप्राइज
जिसका सबको था इंतजार वो घड़ी आ गई... आ गई... मेगा ब्लॉकबस्टर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. कपिल शर्मा और दीपिका पादुकोण ने कुछ दिन पहले अपना अगला प्रोजेक्ट अनाउंस किया था जिसका नाम 'मेगा ब्लॉकबस्टर' था. मेगा ब्लॉकबस्टर को लेकर कुछ दिनों से काफी माहौल बना हुआ था. सब इस कंफ्यूजन में थे कि आखिर ये मल्टी स्टारर प्रोजेक्ट है क्या? मेगा ब्लॉकबस्टर कोई फिल्म या सीरीज नहीं, बल्कि एक ऑनलाइन शॉपिंग ऐप का ऐड कैंपेन है.
पाकिस्तान इस समय बाढ़ के कारण भारी तबाही से जूझ रहा है. इस बाढ़ ने पाकिस्तान में अचानक लाखों लोगों की जिंदगियों को तहस-नहस कर दिया है. कई लोग बेघर हो गए हैं. बाढ़ की वजह से पाकिस्तान के लाखों लोगों की जिंदगी उजड़ गई है. अपने देश में आई बाढ़ को लेकर अब पाकिस्तान की एक्ट्रेस मेहविश हयात ने, बॉलीवुड सितारों की खामोशी पर निशाना साधा है.
नोएडा का ट्विन टावर इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. अवैध निर्माण के बाद ट्विन टावर (Twin Tower) को 28 अगस्त को कंट्रोल्ड ब्लास्टिंग की मदद से गिरा दिया गया. ट्विन टावर के साथ टीवी शो कुंडली भाग्य के एक्टर मनित जौरा के सपने भी टूट गए. जी हां, सुपरटेक ट्विन टावर में कुंडली भाग्य सीरियल में ऋषभ लूथरा का किरदार निभाने वाले मनित जौरा के भी दो फ्लैट्स थे. लेकिन ट्विन टावर के टूटने से उनके फ्लैट्स भी मिट्टी में मिल चके हैं.
ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा को लेकर बज बना हुआ है. वहीं अब फिल्म को लेकर ऋतिक रोशन ने एक नई अपडेट शेयर की है. गुड न्यूज ये है कि विक्रम वेधा का ट्रेलर 8 सितंबर को रिलीज हो रहा है. नई अपडेट के साथ ही ऋतिक रोशन ने ये भी बताया है कि ये फिल्म क्यों खास होने वाली है.