scorecardresearch
 

Film Wrap: कंगना की धाकड़ हुई फ्लॉप, पलक तिवारी की रैम्प वॉक का उड़ा मजाक

कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ से जितनी उम्मीदें लगाई जा रही थीं, वो सबको तोड़ चुकी है. धाकड़ ने अपने पहले वीकेंड में एकदम खराब कलेक्शन किया है. तो वहीं श्वेता तिवारी की बेटी पालक तिवारी अपनी रैंप वॉक को लेकर ट्रोल हो रही हैं. हम आपको बता रहे हैं सोमवार के दिन की टॉप खबरें. पढ़ें हमारा फिल्म रैप.

Advertisement
X
कंगना रनौत, पलक तिवारी
कंगना रनौत, पलक तिवारी

कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ से जितनी उम्मीदें लगाई जा रही थीं, वो सबको तोड़ चुकी है. धाकड़ ने अपने पहले वीकेंड में एकदम खराब कलेक्शन किया है. तो वहीं श्वेता तिवारी की बेटी पालक तिवारी अपनी रैंप वॉक को लेकर ट्रोल हो रही हैं. हम आपको बता रहे हैं सोमवार के दिन की टॉप खबरें. पढ़ें हमारा फिल्म रैप.

Advertisement

करण जौहर ने पाकिस्तानी गाने को चुराया या सिंगर Abrar ul Haq का गलत दावा? जानें क्या है सच

वरुण धवन, कियारा आडवाणी की फिल्म जुग जुग जियो का ट्रेलर सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. तभी तो पाकिस्तान में भी इसके ट्रेलर को लेकर बवाल मच गया है. ट्रेलर में दिखे सॉन्ग नाच पंजाबन के कॉपीराइट का पूरा विवाद है. पाकिस्तानी सिंगर अबरार उल हक ने करण जौहर पर उनके गाने को चुराने का आरोप लगाया है. कॉपीराइट के इस मामले पर अबरार ने लीगल एक्शन लेने की बात कही है.

Palak Tiwari की रैंप वॉक को लोगों ने बताया डरावना, बोले- आप बिजली ही गिराओ, ये मत करो....

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अपने पहले ही सॉन्ग बिजली-बिजली के सुपरहिट होने के बाद एक बड़ी स्टार बन गई हैं. पलक अपनी एक्टिंग और डांस के साथ फैशन वर्ल्ड में भी छाई हुई हैं. पलक ने अब हाल ही में Delhi Times Fashion Week में अपने ग्लैमरस लुक से कहर बरपाया और बेहद ही कॉन्फिडेंस के साथ रैंप वॉक करके अपने फैंस को खुश कर दिया. 

Advertisement

Dhaakad Box Office Collection Day 3: भूल भुलैया के आगे निकला कंगना की धाकड़ का दम, वीकेंड की कमाई सुनकर होगी हैरानी

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की हालिया रिलीज फिल्म धाकड़ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है. कंगना की ये फिल्म रिलीज के साथ ही कमाई के लिए सर्वाइव कर रही है. जहां धाकड़ के अपोजिट रिलीज हुई भूल भुलैया 2 ने पहले दिन 14  करोड़ के साथ खाता खोला. वहीं सरप्राइजिंग है कि कंगना की धाकड़ ने महज 1.25 करोड़ के साथ ओपनिंग की. ओपनिंग वीकेड में फिल्म की कमाई सुन आपको शॉक लगेगा.

Taarak Mehta: 'तारक मेहता...' फैंस को झटका! शैलेष लोढ़ा के बाद अब 'बबीता जी' छोड़ेंगी शो? Munmun Dutta को मिला इस रियलिटी शो का ऑफर

तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों के सबसे पसंदीदा शोज में से एक है. इस सीरियल के हर किरदार के साथ फैंस का एक खास लगाव है. लेकिन अब नई रिपोर्ट्स इस शो के फैंस को निराश कर सकती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो शैलेष लोढ़ा के बाद शो अब शो की मोस्ट फेमस एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता भी इस सीरियल को अलविदा कहने वाली हैं. 

क्या बॉयफ्रेंड के लिए नकाब पहनेंगी Rakhi Sawant? बोलीं- कुछ भी करूंगी, प्यार खोना नहीं चाहती...

Advertisement

...लगता है राखी सावंत को बिजनेसमैन आदिल खान दुर्रानी से सच्ची मोहब्बत हो गई है. तभी तो राखी आदिल के लिए खुलेआम अपने प्यार का इजहार कर रही हैं. राखी ने तो आदिल संग अपने फ्यूचर की प्लानिंग करनी भी शुरू कर दी है और वो आदिल के प्यार के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. आदिल के प्यार में डूबी राखी ने अब कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. 

 

Advertisement
Advertisement