मनोरंजन की दुनिया में बुधवार का दिन काफी हलचल भरा रहा. इस दिन टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार ने अपनी बेटी का स्वागत किया. वो और उनके पति राहुल वैद्य खुशी से झूम उठे हैं. दूसरी तरफ गुरुद्वारे में अरदास के साथ परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो गया है. जानिए आज के दिन की बॉलीवुड, टेलीविजन, साउथ सिनेमा की बड़ी खबरें फिल्म रैप में.
बधाई हो! सिंगर राहुल वैद्य बने पापा, दिशा परमार ने दिया बेटी को जन्म
टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार ने खुशखबरी दे दी है. उनके घर नन्ही परी का आगमन हो गया है. दिशा और उनके पति राहुल वैद्य ने ये खबर फैंस को सुनाई है.
नई संसद पहुंचीं शहनाज गिल-भूमि, यूजर्स बोले- देखो कितनी संस्कारी बनकर आई हैं
संसद में सभी एक्ट्रेसेज साड़ी पहनकर पहुंचीं थीं. भूमि और शहनाज का लुक काफी अमेजिंग लग रहा था, बावजूद इसके दोनों ट्रोल हो गईं. लोगों को एक्ट्रेसेज के संसद जाने से दिक्कत थी. साथ ही उनके ट्रेडिशनल लुक का भी मजाक बनाया गया.
अंबानी परिवार की पूजा में पहुंचकर क्या करते हैं सेलेब्स? देखें इनसाइड फोटोज
19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन अंबानी परिवार ने भव्य पूजा का आयोजन किया था. इस पूजा में शाहरुख खान से लेकर सलमान खान और जूही चावला तक कई बॉलीवुड सेलेब्स ने इस पूजा में शिरकत की.
अरदास के साथ शुरू हुईं राघव-परिणीति की शादी की रस्में, सामने आई पहली तस्वीर
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बहुत जल्द दूल्हा-दुल्हन बनने वाले हैं. 24 सितंबर को उदयपुर में दोनों की रॉयल वेडिंग होगी. इससे पहले दोनों ने दिल्ली के गुरुद्वारे में अरदास की. जल्द ही कपल शादी के लिए उदयपुर रवाना होने वाला है.
इवेंट में गा रहे थे कैलाश खेर, मंच पर पहुंच गए शाहरुख खान, खुद हैरान रह गए सिंगर
गणेश चतुर्थी के मौके पर शाहरुख खान को पैपराजी ने अलग-अलग जगह पर स्पॉट किया. किंग खान, अंबानी परिवार की गणपति पूजा में परिवार संग पहुंचे थे. इसके बाद वो सिंगर कैलाश खेर के कॉन्सर्ट में भी गए.