फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. एक तरफ सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट में हत्या की बात को खारिज किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन हालातों में मौत हुई है वो बताती है कि इसमें किसी किस्म का फाउल प्ले नहीं है और ये आत्महत्या का मामला है. वहीं देश का सबसे बड़ा रियलिटी बिग बॉस आज से शुरू होने जा रहा है.
सुशांत मौत केस: फॉरेंसिक रिपोर्ट में मर्डर की थ्योरी खारिज, सुसाइड की बात पर मुहर
सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया से गए तीन महीने से ज्यादा वक्त हो चुका है. हालांकि कुछ बुनियादी सवाल ऐसे हैं जिनके जवाब अब तक मिलने बाकी हैं. क्या सुशांत ने सुसाइड किया था या उनकी हत्या हुई थी? यदि हत्या हुई थी तो किसने की और यदि सुसाइड किया था तो वजह क्या थी? क्या उन्हें किसी ने आत्महत्या के लिए उकसाया था? देश की तीन सबसे बड़ी जांच एजेंसियां इन्हीं सवालों के जवाब तलाश रही हैं और अब इनमें से एक सवाल का जवाब सामने आ गया है.
बिग बॉस: हिना खान ने शेयर किया प्रोमो, बोलीं- ईट का जवाब पत्थर से मिलेगा
देश का सबसे बड़ा रियलिटी शो बस कुछ ही घंटो में शुरू होने जा रहा है. शो के सभी प्रोमो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं और दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ाते जा रहे हैं. इस बार शो में कंटेस्टेंट्स के अलावा मेंटर भी देखने को मिलेंगे. पिछले सीजन के कई बेहतरीन कंटेस्टेंट्स को बतौर मेंटर इस सीजन के साथ जोड़ा गया है. इसी लिस्ट में हिना खान का नाम भी शामिल है.
अक्षय कुमार बोले-'कैसे झूठ बोल दूं कि बॉलीवुड में ड्रग्स की प्रॉबल्म एग्जिस्ट नहीं करती'
बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन पिछले कई दिनों से खबरों में बना हुआ है. दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर जैसे सितारों से एनसीबी ने पूछताछ भी की. अब एक्टर अक्षय कुमार ने इस पर रिएक्ट किया है. अक्षय कुमार ने लिखा- बहुत दिनों से मन में कुछ बात थी, लेकिन समझ नहीं आ रहा था कि क्या कहूं, किससे कहूं. आज सोचा आप लोगों से शेयर कर लूं. #DirectDilSe.
तापसी पन्नू ने पूरी की फिल्म की शूटिंग, कहा- 'जल्द थिएटर में मिलेंगे'
एक्ट्रेस तापसी पन्नू पिछले कुछ समय से जयपुर में अपनी अपकमिंग तेलुगू फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. इस फिल्म का नाम है 'एनाबेल'. फिल्म की शूटिंग अब खत्म हो चुकी है और सब वापस अपने घर को लौट रहे हैं. तापसी ने फिल्म पूरी करने की खुशी को जाहिर करते हुए एक पोस्ट किया है.
बिग बॉस के घर की पहरेदारी करेंगे 2 डॉगी, पहली बार हुए ये बड़े बदलाव
बिग बॉस 14 आगाज के लिए तैयार है. इस बार शो में नियमों में काफी फेर बदल किए गए हैं. नियमों के अलावा घर की डेकोरेशन और थीम भी हटकर बनाई गई है. इस बार घर को चटक रंग और मैटेलिक लुक से यूनीक लुक दिया गया है. घर की पहरेदारी के लिए गार्ड्स के तौर पर दो कुत्तों के मैटेलिक डिजाइन तैयार किए गए हैं. आइए तस्वीरों में देखें कैसा है इस बार बिग बॉस 14 का बदला हुआ अंदाज.
बिग बॉस: कोरोना काल में बिना ऑडियंस सलमान करेंगे कंटेस्टेंट्स का स्वागत!
कोरोना काल में देश का सबसे बड़ा रियलिटी शो शुरू होने जा रहा है. बिग बॉस को लेकर जबरदस्त बज बन चुका है और सभी कंटेस्टेंट्स को लेकर भी कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. लेकिन इस बार का बिग बॉस पिछले सीजन के मुकाबले अलग होने वाला है. पहली बार सबसे बड़े रियलिटी शो को एक महामारी के बीच शूट किया जा रहा है. ऐसे में चुनौतियां काफी ज्यादा हैं.
बिग बॉस 14: घर में जाने से पहले ही सिद्धार्थ शुक्ला-गौहर खान में हो गई लड़ाई?
बिग बॉस 14 में सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान भी कुछ समय के लिए नजर आने वाले हैं. खबरें हैं कि ये तीनों शो में कुछ दिन रहेंगे और कंटेस्टेंट को मॉनिटर करेंगे, उन्हें टास्क देंगे. शो का 3 अक्टूबर को प्रीमियर है. शो से जुड़े कई प्रोमोज सामने आ रहे हैं.
शरद मल्होत्रा हुए कोरोना पॉजिटिव, नागिन 5 की शूटिंग पर लगा ब्रेक
कोरोना वायरस के खतरे के बीच फिल्म और टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू हो गई है. अब तक कई स्टार्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और ठीक होकर काम पर वापस भी लौट गए हैं. इसी कड़ी में एक और नाम टीवी एक्टर शरद मल्होत्रा का जुड़ गया है. नागिन 5 की शूटिंग कर रहे शरद मल्होत्रा के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद शो की शूटिंग पर भी ब्रेक लग गया है.
ड्रग्स मामले में कंगना के समर्थन में प्रसून जोशी, 'उनके सत्य को महत्वहीन ना करें'
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन पर खुलकर अपने विचार रखे हैं. उन्होंने तो कई इंटरव्यू में यहां तक दावा कर रखा है कि पूरी इंडस्ट्री ही ड्रग एडिक्ट है. एक्ट्रेस को अपने बयानों की वजह से काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. सदन में जया बच्चन ने भी कंगना के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की थी. लेकिन अब एक्ट्रेस के समर्थन में उतर आए हैं CBFC चीफ प्रसून जोशी.
अभिषेक बच्चन को कहा 'नेपोटिज्म का प्रोडक्ट', एक्टर ने यूजर की कर दी बोलती बंद
अभिषेक बच्चन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. वे आए दिन यूजर्स के मैसेजेज का जवाब देते रहते हैं. उन्होंने कई बार ट्रोलर्स को भी मुंहतोड़ जवाब दिया है. इसी कड़ी में एक बार और अभिषेक ने उन्हें नपोटिज्म का प्रोडक्ट कहने वाले यूजर को तगड़ा जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी है.