scorecardresearch
 

Film Wrap: बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' का राज, पति संग बिग बॉस में हिस्सा लेंगी अंकिता लोखंडे!

सनी देओल का गदर थिएटर्स में तीन हफ्ते बाद भी दमदार तरीके से जारी है. 'गदर 2' ने सिर्फ 16 ही दिन में एक और बड़ा रिकॉर्ड बना डाला है. आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' के आने से सनी की फिल्म का एकछत्र राज थोड़ा कमजोर तो हुआ है, मगर पिक्चर अभी बाकी है. वहीं बिग बॉस का आने वाला 17वां सीजन काफी धमाकेदार होने वाला है. फिल्म रैप में देखें और क्या हुआ खास...

Advertisement
X
सनी देओल, अंकिता लोखंडे
सनी देओल, अंकिता लोखंडे

सनी देओल का गदर थिएटर्स में तीन हफ्ते बाद भी दमदार तरीके से जारी है. 'गदर 2' ने सिर्फ 16 ही दिन में एक और बड़ा रिकॉर्ड बना डाला है. आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' के आने से सनी की फिल्म का एकछत्र राज थोड़ा कमजोर तो हुआ है, मगर पिक्चर अभी बाकी है. वहीं बिग बॉस का आने वाला 17वां सीजन काफी धमाकेदार होने वाला है. इस बार सिंगल्स और कपल्स की थीम रखी गई है. खबर है कि इस बार टीवी की दुनिया के कई फेमस कपल इसमें हिस्सा लेने वाले हैं. फिल्म रैप में देखें और क्या हुआ खास...

Advertisement

राज कपूर की फिल्म से शाहरुख की 'जवान' तक... एक वेटर के इंतजार में कैसे बना 'रमैया वस्तावैया' गाना
एक तरफ जनता शाहरुख खान की अगली फिल्म 'जवान' के ट्रेलर के इंतजार में नजरें बिछाए बैठी है. तो दूसरी तरफ मेकर्स ने ट्रेलर की जगह फिल्म का नया गाना थमा दिया है. 'जवान' के नए गाने 'नॉट रामैया वस्तावैया' का प्रोमो शेयर कर दिया गया है और ये गाना एक मजेदार डांस नंबर जैसा लग रहा है. 'जवान' का ये गाना जरूर नया है, लेकिन इस गाने के टाइटल में आया 'रमैया वस्तावैया' बहुत पुराना है. एकदम सटीक जोड़ा जाए तो 68 साल पुराना! 

'गदर 2' ने KGF 2 को पछाड़ बनाया ये रिकॉर्ड, आज 450 करोड़ के पार होगी कमाई!
'गदर 2' लगातार थिएटर्स में धुआंधार कमाई कर रही है. सनी देओल का तारा सिंह अवतार एक बार फिर से थिएटर्स में जनता को भरपूर एंटरटेनमेंट दे रहा है. 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ने सिर्फ 8 ही दिन में 300 करोड़ का पहाड़ जैसा आंकड़ा पार कर लिया था और 12 दिन में इसकी कमाई 400 करोड़ के पार जा चुकी थी. 

Advertisement

बिग बॉस में पति संग एंट्री को तैयार अंकिता! महीनों से नहीं मिल रहा था काम

बिग बॉस का आने वाला 17वां सीजन काफी धमाकेदार होने वाला है. इस बार सिंगल्स और कपल्स की थीम रखी गई है. इसी के साथ अब पार्टीसिपेंट्स को लेकर भी चर्चा होने लगी है. खबर है कि इस बार टीवी की दुनिया के कई फेमस कपल इसमें हिस्सा लेने वाले हैं. पॉपुलर टीवी कपल अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन इस शो का हिस्सा होने वाले हैं. 

गदर 2 की सक्सेस के बाद सनी देओल के बढ़े भाव, एक फ‍िल्म के मांगे 50 करोड़!

गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नए रिकॉर्ड कायम कर रही है. सिर्फ फिल्म ही कास्ट भी जबरदस्त लोगों के बीच जबरदस्त हिट हो रही है. गदर 2 ने सनी देओल के ठप पड़े करियर की गाड़ी को भी रफ्तार दे दी है. ऐसे में खबर है कि सनी ने अपनी फीस में बढ़ा दी है. 

'इज्जत मिलनी चाहिए', गदर 2 में गानों को री-क्रिएट करने पर क्यों बोले कम्पोजर मिथुन?
'गदर 2' एक ओर जहां अपनी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की वजह से कई सारे रिकॉर्ड्स ब्रेक कर रही है. वहीं फिल्म के गाने भी लगातार चार्ट लिस्ट पर बने हुए हैं. बता दें, इस फिल्म के गाने को मिथुन ने कंपोज किया है. फिल्म के गानों पर मिल रही सीटियां व तालियों से मिथुन खासे खुश नजर आ रहे हैं. गदर की सक्सेस और उसके गानों पर मिथुन हमसे खास बातचीत करते हैं. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement