एंटेरटेनमेंट की दुनिया में सोमवार को कई चीजें हुईं. टाइगर श्रॉफ से ब्रेकअप के बाद दिशा पटनी का नाम उनके जिम ट्रेनर संग जुड़ने लगा है. दूसरी तरफ एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने शादी कर ली है. एक्ट्रेस के वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. बॉलीवुड, टीवी, हॉलीवूड, साउथ और भोजपुरी सिनेमा से जुड़ी खबरें जानें हमारे फिल्म रैप में.
शादी के बाद खेत में पिकनिक मनाने पहुंचीं यूट्यूबर सबा इब्राहिम, गांव में बदल गई जिंदगी
कहते हैं शादी के बाद जिंदगी बदल जाती है. यूट्यूबर सबा इब्राहिम की लाइफ को देखें तो ये बात एकदम सटीक बैठती है. शहर की रहने वाली सबा का ससुराल यूपी के मौदहा में है. शादी के बाद अभी सबा ससुराल में ही हैं. पति और बाकी घरवालों के साथ सबा गांव की जिंदगी को मजे के साथ जी रही हैं. उनके व्लॉग बताते हैं सबा को विलेज लाइफ में ढलने में जरा भी दिक्कत नहीं हो रही.
फाइनली इंतजार खत्म हुआ. एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की शादी अपने सपनों के राजकुमार से हो गई है. 4 दिसंबर को हंसिका ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुहेल कथूरिया संग ब्याह रचाया. कपल ने जयपुर के मुंडोता फोर्ट में जिंदगी भर साथ रहने की कसमें खाईं. दुल्हन के लिबास में हंसिका की पहली तस्वीर सामने आ गई है.
जहां 50 साल से रह रहे Lucky Ali, उस जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश, सिंगर ने लगाई मदद की गुहार
जाने माने सिंगर लकी अली इन दिनों परेशानी में हैं. इस समस्या का समाधान करने के लिए वे पुलिस के पास गए लेकिन कोई मदद नहीं मिली. पुलिस का ऐसा रवैया देखने के बाद लकी अली ने DGP कर्नाटक को अपनी तकलीफ बताते हुए मामला जनता के सामने रखा है. बैंगलोर में उनकी जमीन पर भू-माफिया द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है.
भोजपुरी एक्ट्रेस यामिनी सिंह को अपने बढ़िया काम और बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है. खेसारी लाल यादव के साथ 'हसीना' गाने में नजर आई यामिनी ने अपने करियर और हीरोज के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें फिल्में मिलना शुरू कैसे हुआ, कैसे उन्होंने बड़े भोजपुरी स्टार्स के साथ काम किया.
टाइगर से ब्रेकअप के बाद जिम ट्रेनर पर आया Disha Patani का दिल! कौन है हैंडसम हंक
दिशा पाटनी के इंस्टा अकाउंट पर आपको उनकी एलेक्जेंडर संग कई तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी. एलेक्जेंडर दिशा के जिम बडी हैं. दोनों साथ में वर्कआउट करते हैं. एलेक्जेंडर जिम ट्रेनर भी हैं. सर्बिया के रहने वाले एलेक्जेंडर कमाल के एक्टर भी हैं. फिलहाल एलेक्जेंडर मुंबई में रहते हैं. एलेक्जेंडर अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं.