मनोरंजन की दुनिया में मंगलवार का दिन काफी रोमांच भरा रहा. इस दिन पुलकित सम्राट ने अपनी सगाई का ऐलान किया. एक्ट्रेस कृति खरबंदा संग उनकी दूसरी शादी होने जा रही है. दूसरी तरफ ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई. बॉलीवुड, टीवी, साउथ सिनेमा संग मनोरंजन की सभी खबरें पढ़ें फिल्म रैप में.
दूसरी शादी करने जा रहा एक्टर, हुआ रोका, मंगतेर को बांहों में लेकर फ्लॉन्ट की रिंग
लगता है बॉलीवुड के गलियारों में एक और कपल के लिए शादी की शहनाई बजने वाली है. खबर है कि एक्टर पुलकित सम्राट और एक्ट्रेस कृति खरबंदा जल्द ही शादी करने वाले हैं. एक्टर 40 के हैं, उनकी ये दूसरी शादी होगी.
105 दिन बाद बेटे से मिले मुनव्वर, बॉन्ड देख इमोशनल हुए फैंस
बिग बॉस 17 को जीतने के बाद मुनव्वर फारुकी सेलिब्रेशन मूड में हैं. हर कोई उनकी उपलब्धि पर खुश हो रहा है. मुनव्वर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो बिग बॉस जीतने का सेलिब्रेशन अपनी लाइफ के सबसे स्पेशल इंसान संग मना रहे हैं. इस बीच कॉमेडियन अपने बेटे से भी मिले.
अंकिता संग रोमांटिक हुए विक्की, किया Kiss, ट्रोल्स बोले- 105 दिन नाटक...
मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17 हार गई हैं. मुनव्वर फारुकी ने 'टीवी की संस्कारी बहू' को पछाड़कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. हारने का दुख और मायूसी अंकिता के चेहरे पर साफ नजर आई. बिग बॉस से घर जाते समय अंकिता काफी अपसेट और निराश दिखीं.
Hrithik Roshan की Fighter सोमवार को हुई क्रैश, पांचवें दिन हुई सिर्फ इतनी कमाई
ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' को पहले दिन बहुत धांसू रिस्पॉन्स नहीं मिला था. मगर दूसरे दिन से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर डटने की कोशिश की. पहले वीकेंड में दमदार कमाई करने के बाद, मंडे को फिल्म का असली टेस्ट होना था. इस टेस्ट का नतीजा बहुत अच्छा नहीं आया है.
आमिर के दामाद का उड़ा था मजाक, आयरा ने दिया जवाब, शेयर की हनीमून फोटो
आमिर खान की बेटी आयरा की शादी का जबदस्त बज रहा था. मुंबई में हुई रजिस्टर्ड मैरिज में नूपुर के आउटफिट ने सबका ध्यान खींचा था. आयरा को अपनी दुल्हन बनाने के लिए नूपुर 8 किलोमीटर दौड़कर जिमवियर में पहुंचे थे. नूपुर के आउटफिट को लोगों ने ट्रोल किया था.