scorecardresearch
 

Film Wrap: बॉक्स ऑफिस पर छाई KGF Chapter 2, Ranbir Kapoor को सास ने दिया करोड़ों का गिफ्ट 

बॉलीवुड में इस समय दो ही चीजों की चर्चा हो रही है. एक आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी और दूसरा केजीएफ चैप्टर 2 और रॉकी भाई. यश की फेमस फिल्म लंबे इंतजार के बाद बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. रिलीज के साथ इस फिल्म ने नए रिकॉर्ड्स बनाने शुरू कर दिए हैं. दूसरी तरफ रणबीर को उनकी सास सोनी राजदान ने करोड़ों का गिफ्ट दिया है. इस सबके साथ हम आपको बता रहे हैं शनिवार के दिन की टॉप खबरों के बारे में. पढ़िए हमारा फिल्म रैप.

Advertisement
X
यश, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर
यश, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर

बॉलीवुड में इस समय दो ही चीजों की चर्चा हो रही है. एक आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी और दूसरा केजीएफ चैप्टर 2 और रॉकी भाई. यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 लंबे इंतजार के बाद बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. रिलीज के साथ इस फिल्म ने नए रिकॉर्ड्स बनाने शुरू कर दिए हैं. दूसरी तरफ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट फैंस की आंखों का तारा बने हुए हैं. रणबीर को उनकी सास सोनी राजदान ने करोड़ों का गिफ्ट दिया है. इस सबके साथ हम आपको बता रहे हैं शनिवार के दिन की टॉप खबरों के बारे में. पढ़िए हमारा फिल्म रैप.

Advertisement

KGF 2 Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर सुनामी बनी Yash की फिल्म, दो दिन में कमाए 100 करोड़

साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म KGF 2 का बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है. रिलीज होने के साथ ही इस फिल्म ने बड़ी-बड़ी बॉलीवुड और साउथ मूवीज को पछाड़ दिया है. यश की फिल्म KGF 2 ने फर्स्ट डे 54 करोड़ के साथ बंपर ओपनिंग की, अब दूसरे दिन भी KGF 2 ने कमाल कर दिया है. आपको जानकर काफी खुशी होगी कि यश की KGF 2 ने महज दो दिन में 100 करोड़ के क्लब में एंट्री पा ली है. यहां हम फिल्म के हिंदी कलेक्शन की बात कर रहे हैं. 

कानपुर में शूटिंग कर रहे थे Varun Dhawan, हुआ 'बवाल', ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी नई फिल्म की शूटिंग कानपुर में कर रहे हैं. शुक्रवार को वरुण धवन को कानपुर में शूटिंग करते देखा गया था. अब शूटिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में वरुण शूटिंग करते हुए रोड पर बुलेट बाइक चला रहे हैं. वैसे कानपुर ट्रैफिक पुलिस ने नियम उल्लंघन के चलते वरुण धवन का चालान भी काट दिया है. पुलिस ने वरुण धवन के बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने पर यह एक्शन लिया है. एक्शन के बाद वरुण धवन के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.

Advertisement

Ranbir Kapoor को सास Soni Razdan ने दिया 2.5 करोड़ का गिफ्ट, जूते चुराई में सालियों ने मांगे 11.5 करोड़, फिर...

लंबे इंतजार के बाद रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की शादी तो हो गई, अब उनकी वेडिंग फोटो और शादी की इंसाइड डिटेल्स की ही चर्चा है. आलिया-रणबीर के वेडिंग लुक की डिटेल्स तो आप जान ही गए हैं. लेकिन क्या आपको ये मालूम है कि कपल और मेहमानों को शादी के दिन क्या गिफ्ट्स मिले?बताया गया कि शादी के ही दिन रणबीर और आलिया की सगाई हुई. रणबीर कपूर को बैंड मिला तो आलिया भट्ट को डायमंड रिंग मिली. आलिया की मां सोनी राजदान ने अपने दामाद रणबीर कपूर को महंगी घड़ी गिफ्ट की. 

13 दिन पहले मां बनीं Bharti Singh दूसरे बच्चे के लिए तैयार, बोलीं- दिल करता है एक और हो जाए

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) के सेंस ऑफ ह्यूमर के भी क्या ही कहने. भारती जब भी पैपराजी से मिलती हैं कुछ ना कुछ मजेदार कहकर चली जाती हैं. भारती मदरहुड पीरियड को एंजॉय कर रही हैं. तभी तो बातों-बातों में उनके मुंह से दूसरा बच्चा करने की बात निकल गई. भारती ने पैपराजी से बात करते हुए बताया कि बेटा होने के बाद लोग कहते हैं कि बेटी होनी चाहिए. गोला को बहन मिलनी चाहिए. तो क्या भारती सिंह दूसरे बच्चे की प्लानिंग करेंगी? जानें कॉमेडियन ने क्या कहा. 

Advertisement

नहीं रहीं Golmaal की 'रत्ना' Manju Singh, दिल का दौरा पड़ने से निधन

शादी भले ही आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने की है, लेकिन इनकी खुशियों का जश्न हर ओर हो रहा है. कल से लेकर अब तक सोशल मीडिया पर सिर्फ कपल की वेडिंग फोटोज और वीडियोज दिखाई दे रहे हैं. इस बीच रणबीर आलिया की वेडिंग से जुड़ी बहुत सी खबरें भी सामने आ रही हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट में आलिया के चूड़ा सेरेमनी ना होने की वजह भी सामने आई है. 


 

Advertisement
Advertisement