scorecardresearch
 

Film Wrap: सिर्फ 28 लोगों को आलिया-रणबीर की शादी का न्यौता, प्रेग्नेंट थीं मंदाना करीमी!

एंटरटेनमेंट जगत में इन दिनों बस एक ही चर्चा है. आल‍िया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी. खैर उनकी शादी की खबरों का स‍िलस‍िला जारी रहेगा, इस बीच आइए जानें सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट जगत में क्या रही बड़ी खबरें.

Advertisement
X
आल‍िया भट्ट-रणबीर कपूर
आल‍िया भट्ट-रणबीर कपूर

एंटरटेनमेंट जगत में इन दिनों बस एक ही चर्चा है. आल‍िया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी. खैर उनकी शादी की खबरों का स‍िलस‍िला जारी रहेगा, इस बीच आइए जानें सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट जगत में क्या रही बड़ी खबरें.  

Advertisement

आलिया-रणबीर की शादी में सिर्फ 28 मेहमानों को बुलाया, जानें कब कहां होगा मेहंदी-संगीत फंक्शन 

आलिया भट्ट के भाई राहुल भट्ट ने  बातचीत में शादी से जुड़ी खास डिटेल भी शेयर की है. उन्होंने बताया कि सिर्फ 28 मेहमान ही शादी अटेंड करेंगे और वो सभी फैमिली मेंबर्स होंगे. वे सब चेंबूर तक बस में जाएंगे. इस दौरान सिक्यॉरिटी के खास इंतजाम किए जाएंगे. 

Sonam Kapoor की ससुराल में किसने की करोड़ों की चोरी? स्पेशल स्टाफ करेगी जांच

Sonam Kapoor के घर में हुई चोरी के मामले में 2 महीने से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है लेकिन दिल्ली पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. जी हां, अभिनेत्री सोनम कपूर के घर में 2 करोड़ 40 लाख रुपए की जूलरी और कैश चोरी हो गया था जिसकी जांच शुरुआती दौर में दिल्ली पुलिस कर रही थी लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए अब इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस स्पेशल स्टाफ को सौंप दी गई है.

Advertisement

Priyanka Chopra का बिंदास वीकेंड, लॉस एंजिल्स की सड़कों पर बेपरवाह होकर की सैर 

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra) हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ से फैंस को अपडेट रखती हैं. काम की व्यस्तता के बीच जब भी प्रियंका को समय मिलता है वो अपना मूड प्रेश करने के लिए आउटिंग करती हैं. कभी वे अपने हसबेंड निक संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हैं तो कभी अपने खास दोस्तों संग.

Lock Upp: डायेक्टर संग रिश्ता, फिर हुईं प्रेग्नेंट, मंदाना करीमी का राज सुनकर रो पड़ीं कंगना 

एंटरटेनमेंट की दुनिया में इन दिनों सिर्फ दो ही चीजों पर बातें हो रही हैं. पहली रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की शादी. दूसरा है कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का शो 'लॉकअप' (Lock Upp). ‘लॉकअप’ एक ऐसा शो है जिसमें आये सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स हर दिन खुद को लेकर नये खुलासे करते दिखते हैं. इस बार मंदाना करीमी (Mandana Karimi) ने अपना एक ऐसा सीक्रेट रिवील किया है, जो बेहद शॉकिंग है. 

द क्राउन फेम एक्ट्रेस Emma Corrin के ड्रेस की चर्चा, बलून ब्रा पहनकर अवॉर्ड फंक्शन में लूटी महफिल

द क्राउन फेम एक्ट्रेस Emma Corrin, The Olivier Awards 2022 में अपने आउटफ‍िट की वजह से सुर्ख‍ियों में हैं. रव‍िवार को लंदन स्थ‍ित द रॉयल एल्बर्ट हॉल में आयोज‍ित The Olivier Awards 2022 में Emma ने ऐसी ड्रेस पहनी क‍ि देखने वालों की नजर उनसे हट ही नहीं सकती है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement