scorecardresearch
 

Film Wrap: विक्की-कटरीना की संगीत नाइट में धमाल, CDS Bipin Rawat के निधन पर सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

मनोरंजन जगत में बुधवार के दिन बड़ी खबरों का स‍िलस‍िला जारी रहा. 8 दिसंबर को कटरीना कैफ और व‍िक्की कौशल की संगीत नाइट है जिसकी ड‍िटेल्स सामने आई हैं. जहां एक तरफ यह खुशी की बात है वहीं दूसरी तरफ एक दुखद समाचार भी है. तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेल‍िकॉप्टर क्रैश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) ब‍िप‍िन रावत का निधन हो गया है. उनके इस आकस्म‍िक निधन पर बॉलीवुड सेलेब्स ने श्रद्धांजल‍ि अर्प‍ित की है.

Advertisement
X
विक्की कौशल-कटरीना कैफ
विक्की कौशल-कटरीना कैफ

मनोरंजन जगत में बुधवार के दिन बड़ी खबरों का स‍िलस‍िला जारी रहा. 8 दिसंबर को कटरीना कैफ और व‍िक्की कौशल की संगीत नाइट है जिसकी ड‍िटेल्स सामने आई हैं. उनकी संगीत नाइट में पंजागी बैंड RDB धमाल मचाने को तैयार है. जहां एक तरफ यह खुशी की बात है वहीं दूसरी तरफ एक दुखद समाचार भी है. तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेल‍िकॉप्टर क्रैश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) ब‍िप‍िन रावत का निधन हो गया है. उनके इस आकस्म‍िक निधन पर बॉलीवुड सेलेब्स ने श्रद्धांजल‍ि अर्प‍ित की है. अन्य दिलचस्प खबरों के लिए पढ़ें फिल्म रैप. 

Advertisement

Vicky-Katrina की संगीत नाइट होगी धमाकेदार, पंजाबी बैंड RDB के धुन पर नाचेंगे घराती-बाराती 

व‍िक्की कौशल और कटरीना कैफ की ग्रैंड शादी से पहले उनकी प्री-वेड‍िंग फेस्ट‍िव‍िटीज भी बेहद भव्य तरीके से मनाई जाएंगे. उनकी वेड‍िंग फेस्ट‍िव‍िटीज में एक से बढ़कर एक तैयार‍ियां की गई है. 7 दिसंबर को कटरीना की मेहंदी सेरेमनी हुई थी, जिसके बाद 8 दिसंबर को उनकी हल्दी और संगीत नाइट दोनों एक साथ हो रही हैं. हल्दी सेरेमनी दिन के सम और संगीत रात के वक्त रखा गया है. रिपोर्ट्स हैं कि कटरीना-व‍िक्की की संगीत नाइट में पंजाबी बैंड RDB अपने संगीत से समा बांधने वाले हैं. 

देशप्रेम की मिसाल थे Bipin Rawat, बॉलीवुड सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि, सोनू सूद बोले 'आप हमेशा जिंदा रहेंगे'

बुधवार 8 दिसंबर को देश साल के सबसे बड़े दुर्भाग्यपूर्ण घटना का गवाह बना है. तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना के हेल‍िकॉप्टर क्रैश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) ब‍िप‍िन रावत का निधन हो गया है. इस अनमोल रत्न को गंवाना देश के लिए वो क्षत‍ि है जिसकी भरपाई नामुमक‍िन है. देश के इस जांबाज सिपाही के निधन पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी उन्हें श्रद्धांजल‍ि दी है. 

Advertisement

अतरंगी रे: प्रमोशन में सारा ने पहना 3 लाख की गाउन, जानें कौन है डिजाइनर  

सारा अली खान काम के साथ-साथ अपनी ड्रेसिंग को लेकर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में अतरंगी रे के सॉन्ग लॉन्च में पहुंची सारा की वाइट ड्रेस भी काफी नोटिस की गई. सारा ने इवेंट में हैंड एंब्रॉइडरी किया हुआ वाइट गाउन पहना था. राहुल मिश्रा के डिजाइन किए हुए इस कलेक्शन में सारा वाकई में काफी एलिगेंट लग रही थीं. 

'ब्रा नहीं पहनती क्या', रिवीलिंग ड्रेस पहनने पर फिर ट्रोल हुईं Urfi Javed

हम तो भई जैसे हैं वैसे रहेंगे.... यह गाना फैशनिस्टा उर्फी जावेद पर बखूबी जंचता है. रिवीलिंग आउटफिट्स पहनने पर अक्सर ही ट्रोलिंग का शिकार होने पर भी उर्फी वहीं कपड़े पहनी है, जो उन्हें पसंद होते हैं. उर्फी के ग्लैमरस लुक्स के साथ फैंस को उनका बेबाक अंदाज भी काफी पसंद आता है.  

कटरीना-विक्की की शादी के बाद क्या Shraddha Kapoor करेंगी शादी? पद्मिनी कोल्हापुरे ने दिया हिंट 

बॉलीवुड एक्टर्स की शादी हमेशा से ही फैन्स के बीच चर्चा में रही हैं. 9 दिसंबर को कटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. दोनों की शादी की रस्में जोर-शोर से चल रही हैं. पिछले कुछ महीनों से दोनों की शादी की बातें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं. अब खबर आ रही है कि इन के बाद एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर शादी करने के लिए तैयार हैं. खबरों के मुताबिक, श्रद्धा कपूर फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ संग रिलेशनशिप में हैं. कई बार दोनों को साथ में स्पॉट किया जा चुका है. कुछ समय से दोनों के शादी करने की भी चर्चा है. अब हाल ही में श्रद्धा कपूर की आंटी पद्मिनी कोल्हापुरे ने एक्ट्रेस की शादी को हिंट दिया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement