scorecardresearch
 

Film Wrap: अर्जुन कपूर को हुआ कोरोना, एक्सीडेंट के बाद 'बसपन का प्यार' फेम सहदेव की हालत में सुधार

एंटरटेनमेंट जगत में बुधवार के दिन कई बड़ी खबरों का सिलस‍िला जारी रहा. अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुला कपूर कोरोना पॉज‍िट‍िव पाए गए हैं. दूसरी ओर मंगलवार को सड़क हादसे में घायल हुए 'बसपन का प्यार' फेम सहदेव दिर्दो की हालत में सुधार देखा गया है. अन्य दिलचस्प खबरों के लिए पढ़ें फिल्म रैप.

Advertisement
X
अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर

एंटरटेनमेंट जगत में बुधवार के दिन कई बड़ी खबरों का सिलस‍िला जारी रहा. अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुला कपूर कोरोना पॉज‍िट‍िव पाए गए हैं. दूसरी ओर मंगलवार को सड़क हादसे में घायल हुए 'बसपन का प्यार' फेम सहदेव दिर्दो की हालत में सुधार देखा गया है. अन्य दिलचस्प खबरों के लिए पढ़ें फिल्म रैप. 

Advertisement

Actor Arjun Kapoor Corona Positive: अर्जुन कपूर कोरोना पॉजिटिव, मलाइका का भी होगा टेस्ट 

कोरोना का संक्रमण बॉलीवुड तक पहुंच गया है. बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुला कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों क्वारनटीन हो गए हैं और उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की है.

'बसपन का प्यार' फेम Sahdev Dirdo के चेहरे पर लौटी मुस्कान, इलाज के लिए शिफ्ट होंगे रायपुर 

'बसपन का प्यार' फेम सहदेव दिर्दो का जबसे एक्सीडेंट हुआ है, फैंस लगातार उनकी सेहत में बेहतरी की दुआ कर रहे हैं. लोगों की इन दुआओं का असर भी हुआ है. एक्सीडेंट के बाद घंटों बेहोश रहने के बाद सहदेव को होश आया. धीरे धीरे सहदेव की सेहत में सुधार हो रहा है. नन्हे स्टार के चेहरे पर मुस्कान लौटने लगी है. 

Advertisement

4 साल बाद Shahrukh Khan की पर्दे पर होगी वापसी, 'पठान' के सेट से तस्वीर आई सामने 

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान पिछली बार 2018 में जीरो फिल्म में नजर आए थे. उसके बाद अभी तक शाहरुख ने एक लंबा समय का ब्रेक लिया था. हालांकि इस साल किंग खान ने अपनी कुछ फिल्मों का अनाउंसमेंट किया है. इसी बीच शाहरुख की एक तस्वीर सामने आ रही है जिसमें वे सेट पर वापसी करते करते नजर आ रहे हैं. 

क्रिकेट-कहानी-कास्ट सब दमदार, लेकिन नहीं हो पाई '83' की नैया पार? ये हैं फिल्म के फेल होने की 5 वजहें 

1983 में भारतीय धुरंधरों ने क्रिकेट विश्वकप जीतकर इतिहास रच दिया था. इस कहानी को अब डायरेक्टर कबीर खान ने बड़े ही करीने से पर्दे पर उतारा है. कप‍िल देव के किरदार में रणवीर सिंह का लुक हर ओर सराहा जा रहा है. फिल्म को भी क्रिट‍िक्स और ऑड‍ियंस दोनों ने बड़े अच्छे रिस्पॉन्स दिए हैं. लेक‍िन...जिस 83 से बॉक्स ऑफ‍िस पर चौके-छक्के लगाने की उम्मीद की जा रही थी, वैसा हुआ नहीं. ओमिक्रॉन का पैर पसारना, हॉलीवुड और साउथ की फिल्मों का एक साथ रिलीज होना, सब कुछ 83 पर भारी पड़ता नजर आया. आइए जानें वो पांच वजह जिस कारण 83 कमर्श‍ियल ह‍िट नहीं साब‍ित हो पाई. 

Advertisement

Urfi Javed ने Aishwarya Rai के 'धूम' लुक को किया कॉपी, ऑफ-शोल्डर टॉप में फोटोज हुईं वायरल 

अपने फैशन सेंस से सभी को चौंका रहीं एक्ट्रेस उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. 'बिग बॉस ओटीटी' में इन्होंने हिस्सा लिया था, उसके बाद से ही यह सुर्खियों में आई हुई हैं.  हाल ही में उर्फी जावेद ने खुद की कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं, जिसमें उन्होंने लगभग ऐश्वर्या राय का 'धूम' फिल्म का लुक कॉपी किया है. वन ऑफ शोल्डर सिंपल प्लेन व्हाइट टॉप पहना है.  

 

Advertisement
Advertisement