एंटरटेनमेंट जगत में बुधवार के दिन कई दिलचस्प खबरों की लाइन लगी रही. अब तक राखी सावंत के पति बताए जा रहे रितेश ने शॉकिंग खुलासा किया कि राखी उनकी पत्नी नहीं हैं. दोनों कानूनी तौर पर शादीशुदा नहीं हैं. वहीं दूसरी ओर सनी लियोनी के गाने मधुबन पर बवाल मच गया है. अन्य बड़ी खबरों को जानने के लिए पढ़ें फिल्म रैप.
रितेश की पत्नी नहीं हैं Rakhi Sawant, किया शॉकिंग खुलासा, बोले- तब करूंगा शादी जब...
राखी सावंत के पति रितेश बिग बॉस 15 से निकलने के बाद अपनी दोनों शादियों को लेकर कई शॉकिंग खुलासे कर रहे हैं. शो में और शो के बाद अपने कई इंटरव्यू में राखी को अपनी पत्नी बताने वाले रितेश ने अब राखी संग अपनी शादी को ही वैलिड मानने से इनकार कर दिया है.
83 इवेंट में रो पड़े Ranveer Singh, Kapil Dev के निकले आंसू, बोले- मेरे पास शब्द नहीं...
1983 वर्ल्ड कप में भारत के ऐतिहासिक जीत पर फिल्म बनना कोई मामूली बात नहीं. फिर उसकी कास्ट का हिस्सा बनना किसी को भी प्राइड फील करवाएगा. रणवीर सिंह भी कबीर खान की फिल्म 83 का हिस्सा बनकर जितना प्राउड फील करते हैं, उतना ही वे इमोशनल भी हैं. तभी तो 83 के प्रमोशनल इवेंट में रणवीर सिंह फिल्म का जिक्र करते हुए रो पड़े.
मुझसे शादी करोगी? Urfi javed के अतरंगे कपड़ों पर यूजर का आया दिल
बिगबॉस की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई हैं. इसकी वजह उनके अतरंगे कपड़ों का फैशन शो है. जो अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिलता है. वैसे इस बार उर्फी की नई ड्रेस देखकर यूजर्स को काफी पसंद आ गई है. उन्हें शादी के प्रपोजल मिल रहे हैं.
Sunny Leone के गाने पर हंगामा, यूजर्स बोले- हिंदू धर्म की भावनाएं आहत मत करो
बॉलीवुड की ग्लैमरस डीवा सनी लियोनी के लेटेस्ट सॉन्ग मधुबन पर हंगामा बरपा है. 22 दिसंबर को रिलीज हुए इस गाने ने कंट्रोवर्सी क्रिएट कर दी है. सनी लियोनी के गोने को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा. यूजर्स बेहद नाराज हैं. ट्रोल्स का आरोप है कि गाने के जरिए सनी लियोनी ने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहंचाया है.
2021 में इन एडल्ट स्टार को सबसे ज्यादा किया गया सर्च, ये देश टॉप पर
साल 2021 खत्म होने वाला है. यह साल भी 2020 की तरह कई लोगों ने ज्यादातर समय घर बैठकर ही बिताया. सोशल साइट्स का इस्तेमाल पिछले सालों के मुकाबले काफी ज्यादा हुआ. पोर्न साइट्स भी काफी ज्यादा सर्च किए गए. अब 2021 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए पोर्न स्टार्स का डाटा भी सामने आ चुका है. पोर्नहब स्टार Aria Nathaniel ने 2021 के इस डाटा का खुलासा किया है.